संज्ञापरिभाषा Total Questions: 5041. व्याकरण की दृष्टि से 'प्रेम' शब्द क्या है? [U.P. SI-2021](a) क्रिया(b) भाववाचक संज्ञा(c) विशेषण(d) अव्ययCorrect Answer: (b) भाववाचक संज्ञाSolution:व्याकरण की दृष्टि से 'प्रेम' शब्द भाववाचक संज्ञा है, जिसका विशेषण 'प्रेमी' तथा प्रेममय होता है। वस्तुतः जिस संज्ञा-शब्द से व्यक्ति या वस्तु के गुण या धर्म, दशा या व्यापार का ज्ञान हो, उसे 'भाववाचक संज्ञा' कहते हैं।42. बचपन शब्द किस संज्ञा का उदाहरण है? [CRPF Tradesman (परीक्षा), 2023](a) द्रव्य वाचक संज्ञा(b) समूहवाचक संज्ञा(c) जातिवाचक संज्ञा(d) भाववाचक संज्ञाCorrect Answer: (d) भाववाचक संज्ञाSolution:'बचपन' शब्द भाववाचक संज्ञा का उदाहरण है। जिस संज्ञा शब्द से किसी वस्तु अथवा पदार्थ में पाए जाने वाले गुण, भाव, धर्म, स्वभाव, दशा, चेष्टा, दोष, विचार आदि का बोध हो, उसे भाव-वाचक संज्ञा कहते हैं।43. 'शैशव' शब्द संज्ञा शब्द है- [बिहार पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा, 2017](a) भाववाचक(b) जातिवाचक(c) व्यक्ति वाचक(d) पदार्थ वाचकCorrect Answer: (a) भाववाचकSolution:'शैशव' शब्द भाववाचक संज्ञा है। अन्य भाववाचक संज्ञाएँ वीरता, गुरुत्व, मौन इत्यादि हैं।44. भाववाचक संज्ञा है- [BPSC School Teacher Exam, 2024](a) बुढ़ापा(b) यौवन(c) अरविन्द(d) उपर्युक्त में से एक से(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (d) उपर्युक्त में से एक सेSolution:'बुढ़ापा' भाववाचक संज्ञा शब्द है, जो 'बुढ़' शब्द तथा 'आपा' प्रत्यय से मिलकर बना है। बूढ़ा शब्द विशेषण है। 'यौवन' भी भाववाचक संज्ञा शब्द है। अरविन्द व्यक्तिवाचक संज्ञा शब्द है। इस प्रकार विकल्प (d) सही उत्तर है।45. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भाववाचक संज्ञा है? [UPSSSC Forest guard - 2021](a) भारत(b) लड़का(c) मित्रता(d) पेड़Correct Answer: (c) मित्रताSolution:मित्रता शब्द में भाववाचक संज्ञा है, जो जातिवाचक संज्ञा 'मित्र' से बना है। 'भारत' व्यक्तिवाचक संज्ञा, 'लड़का' तथा 'पेड़' जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण हैं।46. 'बाप' का सम्बन्धवाचक संज्ञा रूप होगा- [UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (I)](a) बापा(b) बापती(c) बपौता(d) बपौतीCorrect Answer: (d) बपौतीSolution:'बाप' शब्द का सम्बन्धवाचक संज्ञा रूप 'बपौती' होता है। बाप, बहन, भाई, माँ इत्यादि शब्द जातिवाचक संज्ञाएँ हैं।47. 'उचित' की भाववाचक संज्ञा क्या होगी? [Chhattisgarh PCS (C-SAT) Exam, 2013](a) उचितानुसार(b) औचित्य(c) उचितस्य(d) उवाचCorrect Answer: (b) औचित्यSolution:'उचित' शब्द की भाववाचक संज्ञा 'औचित्य' है। भाववाचक संज्ञाओं का निर्माण जातिवाचक संज्ञा, विशेषण, क्रिया, सर्वनाम तथा अव्ययों में प्रत्यय लगाकर किया जाता है।48. 'निजत्व' संज्ञा शब्द है - [Haryana.TET Exam Ist Paper (I-V), 2013](a) व्यक्तिवाचक(b) भाववाचक(c) द्रव्यवाचक(d) जातिवाचकCorrect Answer: (b) भाववाचकSolution:'निजत्व' भाववाचक संज्ञा शब्द है, जो 'निज' सर्वनाम से बना है।49. 'बुढ़ापा एक प्रकार का अभिशाप है।' रेखांकित शब्द की संज्ञा- [UPSSSC सम्मिलित सहा. लेखाकार व लेखा परीक्षक (सा.च.)](a) जातिवाचक(b) भाववाचक(c) व्यक्तिवाचक(d) समूहवाचकCorrect Answer: (b) भाववाचकSolution:जिस संज्ञा शब्द से व्यक्ति या वस्तु के गुण या धर्म, दशा अथवा व्यापार का बोध होता है, उसे 'भाववाचक संज्ञा' कहते हैं। जैसे-लम्बाई, बुढ़ापा, नम्रता, मिठास, समझ, चाल आदि। भाववाचक संज्ञा का प्रायः बहुवचन नहीं होता है।50. शब्द-प्रकार के आधार पर 'मनुष्यता' शब्दों का कौन-सा भेद है? [UPSSSC कनिष्ठ सहायक (सा.च.) परीक्षा, 2016 (II)](a) गुणवाचक विशेषण(b) जातिवाचक संज्ञा(c) भाववाचक संज्ञा(d) प्रेरणार्थक क्रियाCorrect Answer: (c) भाववाचक संज्ञाSolution:'मनुष्यता' शब्द भाववाचक संज्ञा है। जिस संज्ञा शब्द से व्यक्ति या वस्तु के गुण या धर्म, दशा या व्यापार का बोध होता है, उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जातिवाचक संज्ञा शब्द 'मनुष्य' में 'ता' प्रत्यय लगाकर 'मनुष्यता' भाववाचक शब्द बनाया गया है।Submit Quiz« Previous12345