संविधान के अनुच्छेद

Total Questions: 38

11. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद कहता है कि एक राज्य भारत के क्षेत्र के भीतर कानूनों की समान सुरक्षा से इनकार नहीं करेगा? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 23 नवंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (b) अनुच्छेद 14
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 के अनुसार, 'राज्य' भारत के राज्यक्षेत्र में किसी व्यक्ति को विधि के समक्ष समता से या विधियों के समान संरक्षण से वंचित नहीं करेगा। यह 'विधि के शासन' का मूल तत्व है, जिसका तात्पर्य है कि सभी के लिए एक कानून और सभी के लिए एक न्याय तंत्र।

12. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि भारत का कोई भी नागरिक किसी अन्य राष्ट्र से कोई उपाधि स्वीकार नहीं करेगा? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 14 नवंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (b) अनुच्छेद 18 (2)
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 18 (2) में कहा गया है कि भारत का कोई भी नागरिक किसी अन्य राष्ट्र से कोई उपाधि स्वीकार नहीं करेगा।

13. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद कुछ मामलों में कार्य, शिक्षा और सार्वजनिक सहायता के अधिकार से संबंधित है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 14 नवंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 41
Solution:भारतीय संविधान का अनुच्छेद 41, कुछ दशाओं में काम, शिक्षा और लोक सहायता पाने का अधिकार प्रदत्त करता है। राज्य अपनी आर्थिक सामर्थ्य और विकास की सीमाओं के भीतर, काम पाने के, शिक्षा पाने के और बेकारी, बुढ़ापा, बीमारी और निःशक्तता तथा अन्य अनर्ह अभाव की दशाओं में लोक सहायता पाने के अधिकार को प्राप्त कराने का प्रभावी उपबंध करेगा।

14. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय के प्रत्येक न्यायाधीश को राष्ट्रपति द्वारा अपने हस्ताक्षर और मुहर के तहत वारंट द्वारा सर्वोच्च न्यायालय और राज्यों में उच्च न्यायालयों के न्यायाधीशों के परामर्श के बाद नियुक्त किया जाएगा, जैसा कि राष्ट्रपति इस उद्देश्य के लिए आवश्यक समझे ? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 14 नवंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) अनुच्छेद 124 (2)
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124(2) के अनुसार, उच्चतम न्यायालय के और राज्यों के उच्च न्यायालयों के ऐसे न्यायाधीशों से परामर्श करने के पश्चात जिनसे राष्ट्रपति इस प्रयोजन के लिए परामर्श करना आवश्यक समझे, राष्ट्रपति अपने हस्ताक्षर और मुद्रा सहित अधिपत्र द्वारा उच्चतम न्यायालय के प्रत्येक न्यायाधीश को नियुक्त करेगा और वह न्यायाधीश तब तक पद धारण करेगा जब तक वह 65 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर लेता है।

15. कौन-सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय को किसी भी पूर्व-संवैधानिक कानून के तहत संघीय अदालत के अधिकार क्षेत्र और शक्तियों का प्रयोग करने का अधिकार देता है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 29 नवंबर, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) अनुच्छेद 135
Solution:भारतीय संविधान अनुच्छेद 135 सर्वोच्च न्यायालय को किसी भी पूर्व संवैधानिक कानून के तहत संघीय अदालत के अधिकार क्षेत्र और शक्तियों का प्रयोग करने का अधिकार देता है।

16. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद निर्देशक सिद्धांतों को 'देश के शासन में मौलिक' के रूप में निहित करता है और 'कानून बनाने में इन सिद्धांतों को लागू' करने की राज्य से अपेक्षा करता है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 16, 20 नवंबर, 2023 (III-पाली), दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 28 नवंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (c) अनुच्छेद 37
Solution:भारतीय संविधान के भाग 4 (राज्य की नीति के निदेशक तत्व) में अनुच्छेद 37 (इस भाग में अंतर्विष्ट तत्वों का लागू होना) के अनुसार, इस भाग में (भाग-4) अधिकथित तत्व देश के शासन में मूलभूत हैं और विधि बनाने में इन तत्वों को लागू करना राज्य का कर्त्तव्य होगा।

17. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद संसद को अपने द्वारा बनाए गए कानूनों के बेहतर प्रशासन के लिए अतिरिक्त अदालतें स्थापित करने की शक्ति देता है? [CGL (T-I) 26 जुलाई, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 247
Solution:भारतीय संविधान का अनुच्छेद 247 संसद को अपने द्वारा बनाए गए कानूनों के बेहतर प्रशासन के लिए अतिरिक्त अदालतें स्थापित करने की शक्ति प्रदान करता है। अनुच्छेद 248 संसद को अवशिष्ट विधायी शक्ति प्रदान करता है।

18. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 323 ....... से संबंधित है। [CGL (T-I) 24 जुलाई, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (b) लोक सेवा आयोगों की रिपोर्टों
Solution:भारतीय संविधान का अनुच्छेद 323 लोक सेवा आयोग की रिपोर्ट से संबंधित है। इसके अनुसार संघ लोक सेवा आयोग प्रतिवर्ष अपना प्रतिवेदन राष्ट्रपति को सौंपता है तथा राज्य लोक सेवा आयोग अपना प्रतिवेदन राज्यपाल को देता है।

19. भारतीय संविधान में मूलतः ....... अनुच्छेद थे। [CGL (T-I) 27 जुलाई, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) 395
Solution:भारतीय संविधान में मूलतः 395 अनुच्छेद 8 अनुसूचियां तथा 22 भाग थे।

20. अनुच्छेदों का निम्नलिखित में से कौन-सा समुच्चय भारतीय संविधान में आपातकालीन प्रावधानों की विशेषता से संबंधित है? [CHSL (T-I) 9 अगस्त, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (a) 352 से 360
Solution:संविधान के भाग 18 में अनुच्छेद 352 से 360 तक आपातकाल से संबंधित प्रावधान दिए गए हैं। अनुच्छेद 352 में राष्ट्रीय आपातकाल, अनुच्छेद 356 में राष्ट्रपति शासन तथा अनुच्छेद 360 में वित्तीय आपातकाल का प्रावधान है।