Correct Answer: (d) अनुच्छेद 40
Solution:भारतीय संविधान का अनुच्छेद 40 'ग्राम पंचायतों का संगठन से संबंधित है। अनुच्छेद 41 में कुछ दशाओं में काम, शिक्षा और लोक सहायता पाने का अधिकार; अनुच्छेद - 42 में काम की न्यायसंगत और मानवोचित दशाओं का तथा प्रसूति सहायता का उपबंध; अनुच्छेद - 43 में कर्मकारों के लिए निर्वाह मजदूरी आदि का वर्णन है।