संविधान के अनुच्छेद

Total Questions: 38

21. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1, जिसमें कहा गया है कि 'इंडिया अर्थात भारत राज्यों का एक संघ है', निम्नलिखित में से किस विशेषता का उल्लेख करता है? [CHSL (T-I) 9 अगस्त, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (d) सहकारी संघवाद
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में कहा गया है कि, "इंडिया अर्थात भारत राज्यों का एक संघ होगा।" यह भारत की सहकारी संघवाद की विशेषता का उल्लेख करता है।

22. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 243ट निम्नलिखित में से किससे संबंधित है? [CHSL (T-I) 20 मार्च, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (b) पंचायत के लिए निर्वाचन।
Solution:भारतीय संविधान का अनुच्छेद 243ट पंचायतों के लिए निर्वाचन से संबंधित है। पंचायतों में पदों (सीटों) का आरक्षण अनुच्छेद 243घ में, पंचायतों की अवधि अनुच्छेद 243ङ में तथा पंचायत की सदस्यता के लिए निरर्हताएं अनुच्छेद 243च में दी गई हैं।

23. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के तहत प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद का प्रमुख होता है? [CHSL (T-I) 15 मार्च, 2023 (II-पाली), दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 16 नवंबर, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) अनुच्छेद 74
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 74 के तहत प्रधानमंत्री मंत्रिपरिषद का प्रमुख होता है। इसके तहत कहा गया है कि राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए एक मंत्रिपरिषद होगी, जिसका प्रधान प्रधानमंत्री होगा।

24. एक रेलगाड़ी में यात्रा करते समय, एक यात्री ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और इसके महान आदर्शों के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया। [CHSL (T-I) 17 अगस्त, 2023 (III-पाली)]

निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में ऐसी परिस्थितियों के संबंध में मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख है?

Correct Answer: (c) अनुच्छेद 51A (b)
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51A(b) के तहत स्वतंत्रता के • लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को हृदय में संजोए रखना और उसका पालन करना भारत के प्रत्येक नागरिक का मूल कर्तव्य है।

25. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में यह विचार है कि "चौदह वर्ष से कम आयु के किसी भी बच्चे को किसी भी कारखाने, खान या अन्य कोई खतरनाक काम करने के लिए नहीं लगाया जाना चाहिए"? [CHSL (T-I) 17 अगस्त, 2023 (IV-पाली)]

Correct Answer: (b) अनुच्छेद 24
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 24 के अंतर्गत कारखानों आदि में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध किया गया है। इसके अनुसार 14 वर्ष से कम आयु के किसी भी बच्चे को किसी भी कारखाने, खान या अन्य किसी खतरनाक नियोजन में नहीं लगाया जाएगा।

26. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद जबरन श्रम को प्रतिबंधित करता है और शोषण को रोकता है? [CHSL (T-I) 02 अगस्त, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (b) अनुच्छेद 23
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 23 के तहत मानव के दुर्व्यापार और बलात्श्रम का प्रतिषेध किया गया है। इसका उल्लंघन अपराध है और विधि के अनुसार दंडनीय है।

27. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद हिंदी को संघ की आधिकारिक भाषा के रूप में निर्दिष्ट करता है? [CHSL (T-I) 15 मार्च, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (a) अनुच्छेद 343
Solution:भारतीय संविधान का अनुच्छेद 343 संघ की राजभाषा के बारे में है। इसके अनुसार संघ की राजभाषा हिंदी और लिपि देवनागरी होगी।

28. अनुच्छेद 371क निम्नलिखित में से किस राज्य के संबंध में विशेष उपबंध से संबंधित है? [CHSL (T-I) 20 मार्च, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (b) नगालैंड
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371 क के तहत नगालैंड राज्य के संबंध में विशेष उपबंध किया गया है। अनुच्छेद 371ख में असम राज्य के संबंध में, अनुच्छेद 371ग में मणिपुर राज्य के संबंध में तथा अनुच्छेद 371च में सिक्किम राज्य के संबंध में विशेष उपबंध किया गया है।

29. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद 'ग्राम पंचायतों के संगठन' से संबंधित है? [MTS (T-I) 17 मई, 2023 (II-पाली), MTS (T-I) 19 मई, 2023 (I-पाली), दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 16 नवंबर, 2023 (I-पाली), दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 20 नवंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 40
Solution:भारतीय संविधान का अनुच्छेद 40 'ग्राम पंचायतों का संगठन से संबंधित है। अनुच्छेद 41 में कुछ दशाओं में काम, शिक्षा और लोक सहायता पाने का अधिकार; अनुच्छेद - 42 में काम की न्यायसंगत और मानवोचित दशाओं का तथा प्रसूति सहायता का उपबंध; अनुच्छेद - 43 में कर्मकारों के लिए निर्वाह मजदूरी आदि का वर्णन है।

30. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में, "संस्कृति एवं शिक्षा के अधिकार" का उल्लेख किया गया है? [MTS (T-I) 17 मई, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 29 - 30
Solution:भारतीय संविधान का भाग III, अनुच्छेद 12 से 35 मौलिक अधिकारों के बारे में है। इसके तहत वर्तमान में कुल 6 मौलिक अधिकार प्रदान किया गया है। संस्कृति एवं शिक्षा का मूल अधिकार अनुच्छेद 29 से 30 के तहत प्रदान किया गया है।