संविधान के अनुच्छेद

Total Questions: 38

31. भारत के संविधान के अनुच्छेद 29-30 किससे संबंधित हैं? [MTS (T-I) 01 सितंबर, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (d) सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक अधिकार
Solution:भारतीय संविधान का अनुच्छेद 29-30 सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक अधिकार से संबंधित है। अनुच्छेद 29 के तहत अल्पसंख्यक वर्गों के हितों को संरक्षण प्रदान किया गया है और उन्हें अपनी विशेष भाषा, लिपि तथा संस्कृति को बनाए रखने का अधिकार दिया गया है। अनुच्छेद 30 के तहत अल्पसंख्यक वर्गों को अपनी रुचि की शिक्षा संस्थाओं की स्थापना और प्रशासन का अधिकार दिया गया है।

32. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद "मौलिक कर्तव्यों" (Fundamental Duties) से संबंधित है? [MTS (T-I) 12 मई, 2023 (III-पाली), दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 15 नवंबर, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (b) 51-A
Solution:भारतीय संविधान का अनुच्छेद 51A मौलिक कर्तव्यों से संबंधित है। इसे सरदार स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश के आधार पर 42वें संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा संविधान में जोड़ा गया है। वर्तमान में भारतीय नागरिकों के लिए कुल 11 मूल कर्तव्यों का प्रावधान किया गया है।

33. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 से 28 ....... का प्रावधान करते हैं। [MTS (T-I) 10 मई, 2023 (III-पाली), MTS (T-I) 16 मई, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (d) धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 से 28 धार्मिक स्वतंत्रता के मूल अधिकार का प्रावधान करते हैं। अंतःकरण की और धर्म के अबाध रूप से मानने, आचरण करने और प्रचार करने की स्वतंत्रता अनुच्छेद 25 के तहत प्रदान किया गया है।

34. भारतीय संविधान का अनुच्छेद ....... "संवैधानिक उपचारों के अधिकार" (Right to Constitutional Remedies) से संबंधित है। [MTS (T-I) 10 मई, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (a) 32-35
Solution:भारतीय संविधान का अनुच्छेद 32 से 35 संवैधानिक उपचारों के अधिकार (Right to Constitutional Remedies) से संबंधित है। अनुच्छेद 32 के तहत उच्चतम न्यायालय को मूल अधिकारों को प्रवर्तित (लागू) कराने की शक्ति दी गई है।

35. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद "नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता" से संबंधित है? [MTS (T-I) 02 मई, 2023 (III-पाली), MTS (T-I) 09 मई, 2023 (I-पाली)]

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 44
Solution:भारतीय संविधान का अनुच्छेद 44 नागरिकों के लिए समान सिविल संहिता से संबंधित है।

36. भारतीय संविधान का अनुच्छेद 17 ....... से संबंधित है। [MTS (T-I) 02 मई, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (b) अस्पृश्यता के उन्मूलन
Solution:भारतीय संविधान का अनुच्छेद 17 अस्पृश्यता के उन्मूलन से संबंधित है। इसके तहत अस्पृश्यता का अंत किया गया है तथा उसका किसी भी रूप में आचरण निषिद्ध किया गया है, साथ ही अस्पृश्यता के व्यवहार को दंडनीय अपराध घोषित किया गया है।

37. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद यह प्रावधान करता है कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए एक विधानसभा होगी ? [Phase XI 27 जून, 2023 (III-पाली)]

Correct Answer: (c) अनुच्छेद 239AA
Solution:भारतीय संविधान का अनुच्छेद 239AA यह प्रावधान करता है कि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के लिए एक विधानसभा होगी। संविधान के 69वें संशोधन अधिनियम, 1991 (1 फरवरी, 1992 से प्रभावी) द्वारा दिल्ली को 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र' का दर्जा दिया गया तथा इसे संघ राज्यक्षेत्र की श्रेणी में कायम रखते हुए इसके लिए एक विधानसभा और उसके प्रति उत्तरदायी मंत्रिपरिषद का प्रावधान किया गया।

38. भारत के संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के तहत अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के पास कानून और व्यवस्था के संबंध में और अपने कार्यों के प्रभार से हटने से संबंधित विशेष जिम्मेदारी है? [दिल्ली पुलिस कांस्टेबिल 22 नवंबर, 2023 (II-पाली)]

Correct Answer: (c) अनुच्छेद 371 H
Solution:भारतीय संविधान के अनुच्छेद 371(H) के तहत अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल के पास कानून और व्यवस्था के संबंध में और अपने कार्यों के प्रभार से हटने से संबंधित विशेष जिम्मेदारी है।