Correct Answer: (a) 395 अनुच्छेद, 22 भाग एवं 12 सूचियां
Note: भारतीय संविधान में 400 से अधिक अनुच्छेद (Articles) हैं। गणना की दृष्टि से वर्तमान में इनकी संख्या 471 (28 सितंबर, 2023 की स्थिति अनुसार) पहुंच गई है, परंतु क्रमांक की दृष्टि से अभी भी 395 अनुच्छेद हैं तथा सभी नए अनुच्छेदों को मूल अनुच्छेदों के साथ क, ख, ग आदि लगाकर जोड़ा गया है। ऐसे ही संविधान के भागों की संख्या भी बढ़कर 25 हो गई है। संविधान के मूल पाठ में 22 भाग, 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियां थीं। संशोधनों के द्वारा कुछ नए अनुच्छेद जोड़े गए और कुछ अनुच्छेद निकाले भी गए। नई अनुसूचियां भी जोड़ी गई हैं और उनकी संख्या 8 से बढ़कर 12 हो गई है।