संविधान में अनुच्छेद

Total Questions: 28

1. 1. भारतीय संविधान में हैं- [42nd B.P.S.C. (Pre) 1997]

Correct Answer: (c) 400 से अधिक अनुच्छेद
Note:

भारतीय संविधान में 400 से अधिक अनुच्छेद (Articles) हैं। गणना की दृष्टि से वर्तमान में इनकी संख्या 471 (28 सितंबर, 2023 की स्थिति अनुसार) पहुंच गई है, परंतु क्रमांक की दृष्टि से अभी भी 395 अनुच्छेद हैं तथा सभी नए अनुच्छेदों को मूल अनुच्छेदों के साथ क, ख, ग आदि लगाकर जोड़ा गया है। ऐसे ही संविधान के भागों की संख्या भी बढ़कर 25 हो गई है। संविधान के मूल पाठ में 22 भाग, 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियां थीं। संशोधनों के द्वारा कुछ नए अनुच्छेद जोड़े गए और कुछ अनुच्छेद निकाले भी गए। नई अनुसूचियां भी जोड़ी गई हैं और उनकी संख्या 8 से बढ़कर 12 हो गई है।

 

2. भारतीय संविधान में आरंभ में कितने अनुच्छेद थे? [Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007]

Correct Answer: (c) 395
Note:

भारतीय संविधान में 400 से अधिक अनुच्छेद (Articles) हैं। गणना की दृष्टि से वर्तमान में इनकी संख्या 471 (28 सितंबर, 2023 की स्थिति अनुसार) पहुंच गई है, परंतु क्रमांक की दृष्टि से अभी भी 395 अनुच्छेद हैं तथा सभी नए अनुच्छेदों को मूल अनुच्छेदों के साथ क, ख, ग आदि लगाकर जोड़ा गया है। ऐसे ही संविधान के भागों की संख्या भी बढ़कर 25 हो गई है। संविधान के मूल पाठ में 22 भाग, 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियां थीं। संशोधनों के द्वारा कुछ नए अनुच्छेद जोड़े गए और कुछ अनुच्छेद निकाले भी गए। नई अनुसूचियां भी जोड़ी गई हैं और उनकी संख्या 8 से बढ़कर 12 हो गई है।

 

3. वर्तमान में भारतीय संविधान में गणना की दृष्टि से कुल कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां हैं? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003]

Correct Answer: (e) इनमे से कोई भी नहीं
Note:

भारतीय संविधान में 400 से अधिक अनुच्छेद (Articles) हैं। गणना की दृष्टि से वर्तमान में इनकी संख्या 471 (28 सितंबर, 2023 की स्थिति अनुसार) पहुंच गई है, परंतु क्रमांक की दृष्टि से अभी भी 395 अनुच्छेद हैं तथा सभी नए अनुच्छेदों को मूल अनुच्छेदों के साथ क, ख, ग आदि लगाकर जोड़ा गया है। ऐसे ही संविधान के भागों की संख्या भी बढ़कर 25 हो गई है। संविधान के मूल पाठ में 22 भाग, 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियां थीं। संशोधनों के द्वारा कुछ नए अनुच्छेद जोड़े गए और कुछ अनुच्छेद निकाले भी गए। नई अनुसूचियां भी जोड़ी गई हैं और उनकी संख्या 8 से बढ़कर 12 हो गई है।

 

4. मूल भारतीय संविधान में कितने भाग, अनुच्छेद और अनुसूची थे? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2017]

Correct Answer: (a) 22 भाग, 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूची
Note:

भारतीय संविधान में 400 से अधिक अनुच्छेद (Articles) हैं। गणना की दृष्टि से वर्तमान में इनकी संख्या 471 (28 सितंबर, 2023 की स्थिति अनुसार) पहुंच गई है, परंतु क्रमांक की दृष्टि से अभी भी 395 अनुच्छेद हैं तथा सभी नए अनुच्छेदों को मूल अनुच्छेदों के साथ क, ख, ग आदि लगाकर जोड़ा गया है। ऐसे ही संविधान के भागों की संख्या भी बढ़कर 25 हो गई है। संविधान के मूल पाठ में 22 भाग, 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियां थीं। संशोधनों के द्वारा कुछ नए अनुच्छेद जोड़े गए और कुछ अनुच्छेद निकाले भी गए। नई अनुसूचियां भी जोड़ी गई हैं और उनकी संख्या 8 से बढ़कर 12 हो गई है।

 

5. भारतीय संविधान में शामिल हैं- [53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2003]

Correct Answer: (a) 395 अनुच्छेद, 22 भाग एवं 12 सूचियां
Note:

भारतीय संविधान में 400 से अधिक अनुच्छेद (Articles) हैं। गणना की दृष्टि से वर्तमान में इनकी संख्या 471 (28 सितंबर, 2023 की स्थिति अनुसार) पहुंच गई है, परंतु क्रमांक की दृष्टि से अभी भी 395 अनुच्छेद हैं तथा सभी नए अनुच्छेदों को मूल अनुच्छेदों के साथ क, ख, ग आदि लगाकर जोड़ा गया है। ऐसे ही संविधान के भागों की संख्या भी बढ़कर 25 हो गई है। संविधान के मूल पाठ में 22 भाग, 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियां थीं। संशोधनों के द्वारा कुछ नए अनुच्छेद जोड़े गए और कुछ अनुच्छेद निकाले भी गए। नई अनुसूचियां भी जोड़ी गई हैं और उनकी संख्या 8 से बढ़कर 12 हो गई है।

 

6. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- [U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

List I List II
A. नए राज्यों का गठन 1. भारतीय संविधान का भाग-2
B. नागरिकता 2. भारतीय संविधान का अनु. 3
C. मौलिक अधिकार 3. भारतीय संविधान का अनु. 323 A
D. प्रशासनिक अधिकरण की स्थापना 4. भारतीय संविधान का भाग-3

 

      (A)

      (B)

      (C)

        (D)

(a)

2

1

4

3

(b)

1

2

3

4

(c)

3

4

1

2

(d)

4

3

2

1

Correct Answer: (a)
Note:

सूची-I का सूची-II से सही सुमेलित क्रम इस प्रकार है-

List I List II
 नए राज्यों का गठन भारतीय संविधान का अनु. 3
नागरिकता भारतीय संविधान का भाग-2
मौलिक अधिकार भारतीय संविधान का भाग-3
प्रशासनिक अधिकरण की स्थापना भारतीय संविधान का अनु. 323A

7. "राष्ट्रपति के सिफ़ारिश के बगैर कोई विधेयक जो कर लगाता है, विधायिका में नहीं रखा जा सकता"- यह प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (a) अनुच्छेद 117
Note:

अनुच्छेद 117 में प्रावधान है कि अनुच्छेद 110(1) के उपखंड (क) से (च) में उल्लिखित कर संबंधी प्रावधान अर्थात कर अधिरोपण करने वाला विधेयक या संशोधन राष्ट्रपति की सिफारिश से ही पुरःस्थापित या प्रस्तावित किया जाएगा, अन्यथा नहीं और ऐसा उपबंध करने वाला विधेयक राज्य सभा में पुरःस्थापित नहीं किया जाएगा।

 

8. वित्त विधेयकों के बारे में विशेष उपबंध किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया गया है? [U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl.) (Mains) 2010]

Correct Answer: (a) अनुच्छेद 117
Note:

संविधान के अनुच्छेद 117 में वित्त विधेयकों के बारे में विशेष उपबंध किया गया है। अनु. 119 में संसद में वित्तीय कार्य संबंधी प्रक्रिया का विधि द्वारा विनियमन, अनु. 121 में उच्चतम न्यायालय/उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश द्वारा कर्तव्यों के निर्वहन में किए गए किसी आचरण के संबंध में संसद में चर्चा पर निर्बंधन तथा अनु. 123 में संसद के विश्रांतिकाल में अध्यादेश प्रख्यापित करने की राष्ट्रपति की शक्ति का उल्लेख है।

 

9. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत अखिल भारतीय सेवाओं का प्रावधान किया गया है? [U.P. P.C.S. (Mains) 2012 U.P.P.S.C. (R.I.) 2014]

Correct Answer: (c) अनुच्छेद 312
Note:

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 312 के तहत अखिल भारतीय सेवाओं का प्रावधान किया गया है। इस अनुच्छेद के अनुसार, यदि राज्य सभा ने उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों के कम से कम दो-तिहाई बहुमत से समर्थित संकल्प से यह घोषित किया है कि राष्ट्रीय हित में ऐसा करना आवश्यक है, तो संसद विधि द्वारा अखिल भारतीय सेवाओं के सृजन हेतु उपबंध कर सकती है।

 

10. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी (संस्था और संविधान के अनुच्छेद) सुमेलित है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (b) भारत का निर्वाचन आयोग अनुच्छेद 324
Note:

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 324 में निर्वाचन आयोग के गठन का प्रावधान है। निर्वाचन आयोग का गठन मुख्य निर्वाचन आयुक्त तथा ऐसे अन्य निर्वाचन आयुक्तों से किया जाता है, जिनकी संख्या समय-समय पर राष्ट्रपति द्वारा नियत की जाती है। अनुच्छेद 124 में सर्वोच्च न्यायालय के गठन का प्रावधान है, जबकि अनुच्छेद 318 में लोक सेवा आयोग के सदस्यों और कर्मचारियों की सेवा की शर्तों के बारे में विनियमन बनाने की शक्ति निहित है। संघ और राज्यों के लिए लोक सेवा आयोग का प्रावधान अनुच्छेद 315 में उल्लिखित है, जबकि अनुच्छेद 332 राज्यों की विधानसभाओं में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए स्थानों के आरक्षण से संबंधित है। राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति संबंधी प्रावधान अनुच्छेद 165 में है, जबकि अनुच्छेद 351 में हिंदी भाषा के विकास के लिए निर्देश दिए गए हैं।