संविधान में अनुच्छेद

Total Questions: 28

11. निम्नलिखित में कौन एक सही सुमेलित नहीं है? [U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (d) अनुच्छेद 48 - न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण
Note:

भारतीय संविधान में नीति निदेशक तत्वों के तहत समान न्याय और निःशुल्क विधिक सहायता अनु. 39A में, ग्राम पंचायतों का संगठन अनु. 40 में तथा समान नागरिक संहिता अनु. 44 में वर्णित है, जबकि कार्यपालिका से न्यायपालिका का पृथक्करण अनु. 48 में नहीं बल्कि अनु. 50 में उल्लिखित है। अनु. 48 कृषि एवं पशुपालन के संगठन से संबंधित है।

 

12. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए- [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002]

(संविधान के अनु.) (विषय)
A. अनु. 124 1. संघीय न्यायपालिका
B. अनु. 5 2. नागरिकता
C. अनु. 352 3. आकस्मिक प्रावधान
D. अनु. 245 4. विधायी शक्तियों का वितरण

 

      (A)

      (B)

      (C)

        (D)

(a)

1

2

3

4

(b)

2

1

4

3

(c)

4

3

2

1

(d)

3

4

1

2

Correct Answer: (a)
Note:

अनुच्छेद 5- संविधान के प्रारंभ के समय नागरिकता। अनुच्छेद 124- उच्चतम न्यायालय की स्थापना और गठन। अनुच्छेद 245- संसद द्वारा और राज्य विधानमंडलों द्वारा बनाई गई विधियों का विस्तार (विधायी शक्तियों का वितरण)। अनुच्छेद 352- आपात की उद्घोषणा (आपातकालीन प्रावधान)। ज्ञातव्य है कि प्रश्न के हिंदी संस्करण में आकस्मिक प्रावधान लिखा है जो कि गलत है, इसके स्थान पर आपातकालीन होना चाहिए था। अंग्रेजी के Emergency का सही अनुवाद आपातकालीन होगा, जबकि आकस्मिक के लिए संविधान में अंग्रेजी शब्द Contingency का प्रयोग होता है।

 

13. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए- []

List I (अनुच्छेद) List II (विषय)
A. अनुच्छेद 14 1. संशोधन प्रक्रिया
B. अनुच्छेद 36 2. मंत्रिपरिषद
C. अनुच्छेद 74 3. समानता का अधिकार
D. अनुच्छेद 368 4. नीति निदेशक तत्व
      (A)       (B)       (C)         (D)
(a) 2 1 4 3
(b) 4 1 3 2
(c) 1 2 3 4
(d) 3 4 2 1
Correct Answer: (d)
Note:

संविधान का अनु. 14 समानता के अधिकार; अनु. 36-51 नीति निदेशक तत्व; अनु. 74 मंत्रिपरिषद तथा अनु. 368 संविधान संशोधन प्रक्रिया से संबंधित है।

14. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का उपयोग करते हुए अपना सही उत्तर चुनिए- [U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

List I List II
A. विधिवत: नए राज्य को शामिल करना 1. अनुच्छेद 14
B. समता का अधिकार 2. अनुच्छेद 2
C. गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण 3. अनुच्छेद 111
D. राष्ट्रपति का विधेयक को अनुमति देने का अधिकार 4. अनुच्छेद 22

 

      (A)

      (B)

      (C)

        (D)

(a)

1

2

3

4

(b)

2

1

4

3

(c)

3

4

2

1

(d)

4

3

1

2

Correct Answer: (b)
Note:

सही सुमेलन इस प्रकार है-

List I List II
विधिवत: नए राज्य को शामिल करना अनुच्छेद 2
समता का अधिकार अनुच्छेद 14
गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण अनुच्छेद 22
राष्ट्रपति का विधेयक को अनुमति देने का अधिकार अनुच्छेद 111

15. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए [I.A.S. (Pre) 2001 U.P. Lower Sub. (Pre) 2002 U.P.P.C.S. (Mains) 2005 U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

(संविधान का अनुच्छेद) (अंतर्वस्तु)
A. अनुच्छेद 54 1. भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन
B. अनुच्छेद 75 2. प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद की नियुक्ति
C. अनुच्छेद 155 3. राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति
D. अनुच्छेद 164 4. 1 राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्रिपरिषद की नियुक्ति

 

      (A)

      (B)

      (C)

        (D)

(a)

1

2

3

4

(b)

1

2

4

5

(c)

2

1

3

5

(d)

2

1

4

3

Correct Answer: (a)
Note:

अनुच्छेद 54 - भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन; अनुच्छेद 75 - प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद की नियुक्ति; अनुच्छेद 155 राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति; अनुच्छेद 164- राज्य के मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद की नियुक्ति। राज्य विधानसभाओं की संरचना अनुच्छेद 170 में वर्णित है।

 

16. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए - [U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

(अनुच्छेद) (प्रावधान)
A. अनुच्छेद 61 1. राज्य सभा के उप-सभापति को हटाना
B. अनुच्छेद 67 (ख) 2. राष्ट्रपति पर महाभियोग
C. अनुच्छेद 94 3. उपराष्ट्रपति को हटाना
D. अनुच्छेद 90 4. स्पीकर को हटाना

 

      (A)

      (B)

      (C)

        (D)

(a)

2

4

3

1

(b)

3

2

4

1

(c)

2

3

4

1

(d)

4

1

3

2

Correct Answer: (c)
Note:

सही सुमेलन इस प्रकार है -

(अनुच्छेद) (प्रावधान)
अनुच्छेद 61 राष्ट्रपति पर महाभियोग
अनुच्छेद 67 (ख) उपराष्ट्रपति को हटाना
अनुच्छेद 94 स्पीकर को हटाना
अनुच्छेद 90 राज्य सभा के उप-सभापति को हटाना

17. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर को चुनिए - [U.P.P.C.S. (Pre) 2023]

List I (अनुच्छेद) List II
A. अनुच्छेद - 324 (1) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग
B. अनुच्छेद - 315 (2) वित्त आयोग
C. अनुच्छेद - 280 (3) लोक सेवा आयोग
D. अनुच्छेद - 338 (4) निर्वाचन आयोग
Correct Answer: (a) A-(4), B (3), C - (2), D - (1)
Note:

सही सुमेलन इस प्रकार है-

List I List II
अनुच्छेद 324 निर्वाचन आयोग
अनुच्छेद 315 लोक सेवा आयोग
अनुच्छेद 280 वित्त आयोग
अनुच्छेद 338 राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग

18. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : [U.P. Lower Sub. (Pre) 2015]

List I List II
A. अनुच्छेद 323A  1. निर्वाचन
B. अनुच्छेद 324 2. प्रशासनिक अधिकरण
C. अनुच्छेद 330 3. लोक सेवा आयोगों के कार्य
D. अनुच्छेद 320 4. लोक सभा के लिए अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति सदस्यों का आरक्षण

 

      (A)

      (B)

      (C)

        (D)

(a)

1

2

3

4

(b)

4

3

2

1

(c)

2

1

4

3

(d)

3

4

1

2

Correct Answer: (c)
Note:

सही सुमेलित है-

List I (अनुच्छेद) List II
अनुच्छेद 323A प्रशासनिक अधिकरण
अनुच्छेद 324 निर्वाचन
अनुच्छेद 330 लोक सभा में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए स्थानों का आरक्षण
अनुच्छेद 320 लोक सेवा आयोगों के कार्य

19. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करिए और नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए। [U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

List I List II
A. सांविधानिक संशोधन 1. अनुच्छेद 360
B. वित्त आयोग 2. अनुच्छेद 312
C. वित्तीय आपात 3. अनुच्छेद 280
D. अखिल भारतीय सेवाएं 4. अनुच्छेद 368
      (A)       (B)       (C)         (D)
(a) 2 3 4 1
(b) 4 3 1 2
(c) 3 4 1 2
(d) 1 2 3 4
Correct Answer: (b)
Note:

सही सुमेलित है-

List I List II
सांविधानिक संशोधन अनुच्छेद 368
वित्त आयोग अनुच्छेद 280
वित्तीय आपात अनुच्छेद 360
अखिल भारतीय सेवाएं अनुच्छेद 312

20. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- [U.P.P.C.S. (Pre) 2016]

List I (Institution) List II (Article)
A. भारत का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक 1. अनुच्छेद 315
B. वित्त आयोग 2. अनुच्छेद 280
C. प्रशासनिक अधिकरण 3. अनुच्छेद 148
D. संघ लोक सेवा आयोग 4. अनुच्छेद 323 A

 

      (A)

      (B)

      (C)

        (D)

(a)

3

2

4

1

(b)

3

4

2

1

(c)

1

2

4

3

(d)

4

1

3

2

Correct Answer: (a)
Note:

सही सुमेलित है-

List I (Institution) List II (Article)
भारत का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक अनुच्छेद 148
वित्त आयोग अनुच्छेद 280
प्रशासनिक अधिकरण अनुच्छेद 323A
संघ लोक सेवा आयोग अनुच्छेद 315