Correct Answer: (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Note: 'उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019' उपभोक्ता विवादों के समाधान के लिए त्रिस्तरीय अर्द्ध न्यायिक तंत्र को प्रख्यापित करता है, जिसमें जिला आयोग, राज्य आयोग एवं राष्ट्रीय आयोग शामिल हैं। इस अधिनियम के अनुसार, राज्य सरकार राज्य के प्रत्येक जिले में एक जिला आयोग (जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग) का गठन करेगी और यदि वह उचित समझे तो एक जिले में एक से अधिक जिला आयोग का गठन कर सकती है। जिला आयोग में एक अध्यक्ष और कम-से-कम दो सदस्य होंगे। जिला आयोग में कम-से-कम एक सदस्य या अध्यक्ष महिला होगी। इस अधिनियम के तहत यह उपबंधित किया गया कि जिला आयोगों के क्षेत्राधिकार में वे शिकायतें आएंगी, जहां वस्तुओं या सेवाओं के लिए किए गए भुगतान का मूल्य 1 करोड़ रुपये से अधिक न हो। परंतु 30 दिसंबर, 2021 को अधिसूचित 'उपभोक्ता संरक्षण (जिला आयोग, राज्य आयोग और राष्ट्रीय आयोग की अधिकारिता) नियम, 2021' के तहत यह निर्धारित किया गया है कि जिला आयोगों के क्षेत्राधिकार में वे शिकायतें आएंगी, जहां वस्तुओं या सेवाओं के लिए किए गए भुगतान का मूल्य 50 लाख रुपये से अधिक न हो। इस प्रकार वर्तमान संदर्भ में प्रश्नगत तीनों ही कथन सही हैं, अतः सही उत्तर विकल्प (e) होगा।
नोट- उपर्युक्त नियमों के तहत राज्य आयोगों के क्षेत्राधिकार में 50 लाख रुपये से अधिक से लेकर 2 करोड़ रुपये तक के भुगतान मूल्य की शिकायतें तथा राष्ट्रीय आयोग के क्षेत्राधिकार में 2 करोड़ रुपये से अधिक के भुगतान मूल्य की शिकायतें आने का प्रावधान किया गया है।