संसदीय अधिनियम

Total Questions: 50

11. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के अंतर्गत कंपनियों द्वारा अपराध किए जाने की दशा में कौन उत्तरदायी होता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2014]

Correct Answer: (d) उपरोक्त सभी
Solution:सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की धारा 14(1) के अनुसार, यदि इस अधिनियम के तहत अपराध करने वाला व्यक्ति कंपनी हो, तो हर ऐसा व्यक्ति, जो अपराध किए जाने के समय उस कंपनी के कारबार के संचालन के लिए उस कंपनी का भारसाधक और उस कंपनी के प्रति उत्तरदायी था, उस अपराध का दोषी समझा जाएगा। धारा 14(2) के अनुसार, जहां इस अधिनियम के अधीन कोई अपराध कंपनी के किसी निदेशक या प्रबंधक, सचिव या अन्य अधिकारी की सम्मति से किया गया हो, वहां वे भी उस अपराध के दोषी समझे जाएंगे।

12. कब न्यायालय, सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की धारा 12 के अंतर्गत, उपधारणा करेगा कि अपराध 'अस्पृश्यता' के आधार पर कारित किया गया है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2019]

Correct Answer: (a) जब यह केवल अनुसूचित जाति के सदस्य से संबंधित है
Solution:सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की धारा 12 के अनुसार, जहां कि इस अधिनियम के अधीन अपराध गठित करने वाला कोई कार्य अनुसूचित जाति के संबंध में किया जाए वहां, जब तक कि प्रतिकूल साबित न किया जाए, न्यायालय यह उपधारणा करेगा कि वह कार्य 'अस्पृश्यता' के आधार पर किया गया है।

13. अस्पृश्यता से उद्भूत अपराध गठित नहीं होगा, जबकि [M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (d) अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से हैं।
Solution:सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 के प्रावधानों के तहत अस्पृश्यता से उद्भूत अपराध गठित नहीं होगा, जबकि अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से हैं।

14. न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य 'अस्पृश्यता' के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा के अपराध संबंध में किया गया है। [M.P.P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (a) अनुसूचित जाति के सदस्य
Solution:सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की धारा 12 के तहत न्यायालय उपधारित कर सकता है कि अपराध गठित करने वाला कोई कृत्य 'अस्पृश्यता' के आधार पर किया गया था, यदि ऐसा अपराध अनुसूचित जाति के सदस्य के संबंध में किया गया है। अस्पृश्यता का उन्मूलन संविधान में अनुच्छेद 17 द्वारा किया गया है।

15. सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की निम्नलिखित में से किस धारा के अंतर्गत 'स‌द्भावनापूर्वक की गई कार्रवाई के लिए संरक्षण' का उपबंध किया गया है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2018]

Correct Answer: (d) धारा 14क
Solution:सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम, 1955 की धारा 14क (14A) के अंतर्गत 'सद्भावनापूर्वक की गई कार्रवाई के लिए संरक्षण' (Protection of action taken in good faith) का उपबंध किया गया है।

16. निम्नलिखित युग्मों से कौन-सा सुमेलित नहीं है? [U.P. P.C.S. (Mains) 2009]

Correct Answer: (c) 73वां संविधान संशोधन शहरी क्षेत्रों के स्थानीय निकायों के चुनाव में महिलाओं के लिए स्थानों का आरक्षण
Solution:हिंदू विवाह अधिनियम 1955 में, हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 1956 में तथा सती (निरोध) अधिनियम 1987 में लागू हुआ था। शहरी क्षेत्रों के स्थानीय निकायों के चुनाव में महिलाओं के लिए स्थानों का आरक्षण 73वें नहीं बल्कि 74वें संविधान संशोधन द्वारा किया गया था। इस प्रकार सही उत्तर विकल्प (c) होगा।

17. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए - [U.P.P.C.S. (Pre) 2020]

सूची-Iसूची-II
A. भारतीय शस्त्र अधिनियम1. 1876
B. शाही पद अधिनियम2. 1878
C. भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम3. 1869
D. भारतीय विवाह विच्छेद अधिनियम4. 1861  

 

(A)

(B)

(C)

(D)

(a)

2

3

1

4

(b)

3

1

2

4

(c)

1

2

3

4

(d)

2

1

4

3

Correct Answer: (d)
Solution:सही सुमेलन इस प्रकार है-
सूची-Iसूची-II
भारतीय शस्त्र अधिनियम1878
शाही पद अधिनियम1876
भारतीय उच्च न्यायालय अधिनियम1861
भारतीय विवाह विच्छेद अधिनियम1869

18. घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम लागू हुआ है- [U.P. Lower Sub. (Mains) 2015]

Correct Answer: (d) 26 अक्टूबर, 2006 को
Solution:महिलाओं को घरेलू हिंसा से संरक्षण प्रदान करने के लिए 'घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005' संसद द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया, जिसे राष्ट्रपति की सहमति 13 सितंबर, 2005 को मिली तथा 26 अक्टूबर, 2006 से इसे लागू किया गया।

19. निम्न में से कौन सामाजिक अधिनियम नहीं है? [U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

Correct Answer: (a) मीसा
Solution:मीसा (MISA: Maintenance of Internal security Act) नामक आंतरिक सुरक्षा अधिनियम वर्ष 1971 में बना तथा 1977 में निरस्त कर दिया गया। यह आंतरिक सुरक्षा के संदर्भ में बनाया गया अधिनियम था। अतः यह सामाजिक अधिनियम नहीं है, जबकि प्रश्नगत शेष तीनों अधिनियम सामाजिक सौहार्द एवं सामाजिक दोष निवारण हेतु बनाए गए अधिनियम हैं।

20. क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट सर्वप्रथम कब अधिनियमित हुआ था? [U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

Correct Answer: (c) 1871
Solution:क्रिमिनल ट्राइब्स एक्ट सर्वप्रथम 1871 ई. में अधिनियमित हुआ था। यह प्रारंभ में उत्तर भारत के अधिकांश क्षेत्र में लागू हुआ था।