संसदीय समितियां

Total Questions: 33

11. संसद की लोक लेखा समिति का प्रमुख कार्य है- [M.P.P.C.S. (Pre) 1993]

Correct Answer: (a) शासन के वित्तीय लेखा एवं विनियम तथा कॅम्पट्रोलर एवं ऑडिटर जनरल की रिपोर्ट का परीक्षण
Note:

लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee) लोक व्ययों पर नियंत्रण रखने वाली एक संसदीय समिति है। इनमें लोक सभा के 15 और राज्य सभा के 7 सदस्यों समेत कुल 22 सदस्य होते हैं। इसका उद्देश्य लोक व्यय के दुरुपयोग एवं अनियमितताओं को सदन के समक्ष उजागर करना होता है। यह उन लोक प्राधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की भी सिफारिश करती है, जो व्यय के दुरुपयोग हेतु उत्तरदायी पाए जाते हैं। यह समिति सरकार के विनियोग तथा वित्त लेखाओं की जांच करती है और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट को आधार मानकर लोक व्ययों का प्रतिपरीक्षण करती है। सामान्यतः विपक्ष के लोक सभा सदस्य को इसका अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की प्रथा है। लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति लोक सभा के स्पीकर द्वारा की जाती है। लोक लेखा समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट लोक सभा के स्पीकर को ही प्रस्तुत की जाती है।

 

12. सार्वजनिक लेखा समिति अपनी आख्या प्रस्तुत करती है- [U.P. Lower Sub. (Pre) 2002]

Correct Answer: (a) संसद को
Note:

लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee) लोक व्ययों पर नियंत्रण रखने वाली एक संसदीय समिति है। इनमें लोक सभा के 15 और राज्य सभा के 7 सदस्यों समेत कुल 22 सदस्य होते हैं। इसका उद्देश्य लोक व्यय के दुरुपयोग एवं अनियमितताओं को सदन के समक्ष उजागर करना होता है। यह उन लोक प्राधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की भी सिफारिश करती है, जो व्यय के दुरुपयोग हेतु उत्तरदायी पाए जाते हैं। यह समिति सरकार के विनियोग तथा वित्त लेखाओं की जांच करती है और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट को आधार मानकर लोक व्ययों का प्रतिपरीक्षण करती है। सामान्यतः विपक्ष के लोक सभा सदस्य को इसका अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की प्रथा है। लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति लोक सभा के स्पीकर द्वारा की जाती है। लोक लेखा समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट लोक सभा के स्पीकर को ही प्रस्तुत की जाती है।

 

13. लोक लेखा समिति अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करती है- [53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011 Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (b) लोक सभा के स्पीकर को
Note:

लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee) लोक व्ययों पर नियंत्रण रखने वाली एक संसदीय समिति है। इनमें लोक सभा के 15 और राज्य सभा के 7 सदस्यों समेत कुल 22 सदस्य होते हैं। इसका उद्देश्य लोक व्यय के दुरुपयोग एवं अनियमितताओं को सदन के समक्ष उजागर करना होता है। यह उन लोक प्राधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की भी सिफारिश करती है, जो व्यय के दुरुपयोग हेतु उत्तरदायी पाए जाते हैं। यह समिति सरकार के विनियोग तथा वित्त लेखाओं की जांच करती है और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट को आधार मानकर लोक व्ययों का प्रतिपरीक्षण करती है। सामान्यतः विपक्ष के लोक सभा सदस्य को इसका अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की प्रथा है। लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति लोक सभा के स्पीकर द्वारा की जाती है। लोक लेखा समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट लोक सभा के स्पीकर को ही प्रस्तुत की जाती है।

 

14. लोक लेखा समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

Correct Answer: (a) लोक सभा में
Note:

लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee) लोक व्ययों पर नियंत्रण रखने वाली एक संसदीय समिति है। इनमें लोक सभा के 15 और राज्य सभा के 7 सदस्यों समेत कुल 22 सदस्य होते हैं। इसका उद्देश्य लोक व्यय के दुरुपयोग एवं अनियमितताओं को सदन के समक्ष उजागर करना होता है। यह उन लोक प्राधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की भी सिफारिश करती है, जो व्यय के दुरुपयोग हेतु उत्तरदायी पाए जाते हैं। यह समिति सरकार के विनियोग तथा वित्त लेखाओं की जांच करती है और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट को आधार मानकर लोक व्ययों का प्रतिपरीक्षण करती है। सामान्यतः विपक्ष के लोक सभा सदस्य को इसका अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की प्रथा है। लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति लोक सभा के स्पीकर द्वारा की जाती है। लोक लेखा समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट लोक सभा के स्पीकर को ही प्रस्तुत की जाती है।

 

15. लोक लेखा समिति में निम्नलिखित सदस्य होते हैं- नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर दीजिए : लोक सभा राज्य सभा [U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2014]

लोक सभा राज्य सभा कुल
(a) 11 05 16
(b) 15 07 22
(c) 10 05 15
(d) 17 10 27

Correct Answer: (b)
Note:

लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee) लोक व्ययों पर नियंत्रण रखने वाली एक संसदीय समिति है। इनमें लोक सभा के 15 और राज्य सभा के 7 सदस्यों समेत कुल 22 सदस्य होते हैं। इसका उद्देश्य लोक व्यय के दुरुपयोग एवं अनियमितताओं को सदन के समक्ष उजागर करना होता है। यह उन लोक प्राधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की भी सिफारिश करती है, जो व्यय के दुरुपयोग हेतु उत्तरदायी पाए जाते हैं। यह समिति सरकार के विनियोग तथा वित्त लेखाओं की जांच करती है और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट को आधार मानकर लोक व्ययों का प्रतिपरीक्षण करती है। सामान्यतः विपक्ष के लोक सभा सदस्य को इसका अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की प्रथा है। लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति लोक सभा के स्पीकर द्वारा की जाती है। लोक लेखा समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट लोक सभा के स्पीकर को ही प्रस्तुत की जाती है।

 

16. . निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए : [I.A.S. (Pre) 2013]

लोक लेखा की संसदीय समिति

1. लोक सभा के अधिकतम 25 सदस्यों से गठित होती है

2. सरकार के विनियोग तथा वित्त लेखाओं की जांच करती है

3. भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक की रिपोर्ट की जांच करती है

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/ हैं?

 

Correct Answer: (b) केवल 2 और 3
Note:

लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee) लोक व्ययों पर नियंत्रण रखने वाली एक संसदीय समिति है। इनमें लोक सभा के 15 और राज्य सभा के 7 सदस्यों समेत कुल 22 सदस्य होते हैं। इसका उद्देश्य लोक व्यय के दुरुपयोग एवं अनियमितताओं को सदन के समक्ष उजागर करना होता है। यह उन लोक प्राधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की भी सिफारिश करती है, जो व्यय के दुरुपयोग हेतु उत्तरदायी पाए जाते हैं। यह समिति सरकार के विनियोग तथा वित्त लेखाओं की जांच करती है और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट को आधार मानकर लोक व्ययों का प्रतिपरीक्षण करती है। सामान्यतः विपक्ष के लोक सभा सदस्य को इसका अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की प्रथा है। लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति लोक सभा के स्पीकर द्वारा की जाती है। लोक लेखा समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट लोक सभा के स्पीकर को ही प्रस्तुत की जाती है।

 

17. भारतीय संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष को कौन मनोनीत करता है? [U.P. Lower Sub. (Mains) 2013 U.P.P.C.S. (Pre) 2014 U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006 U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]

Correct Answer: (a) लोक सभा का अध्यक्ष
Note:

लोक लेखा समिति (Public Accounts Committee) लोक व्ययों पर नियंत्रण रखने वाली एक संसदीय समिति है। इनमें लोक सभा के 15 और राज्य सभा के 7 सदस्यों समेत कुल 22 सदस्य होते हैं। इसका उद्देश्य लोक व्यय के दुरुपयोग एवं अनियमितताओं को सदन के समक्ष उजागर करना होता है। यह उन लोक प्राधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की भी सिफारिश करती है, जो व्यय के दुरुपयोग हेतु उत्तरदायी पाए जाते हैं। यह समिति सरकार के विनियोग तथा वित्त लेखाओं की जांच करती है और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट को आधार मानकर लोक व्ययों का प्रतिपरीक्षण करती है। सामान्यतः विपक्ष के लोक सभा सदस्य को इसका अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की प्रथा है। लोक लेखा समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति लोक सभा के स्पीकर द्वारा की जाती है। लोक लेखा समिति द्वारा अपनी रिपोर्ट लोक सभा के स्पीकर को ही प्रस्तुत की जाती है।

 

18. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : [U.P.P.C.S. (Mains) 2005]

सूची I सूची II
A. लोक लेखा समिति 1. तदर्थ समिति
B. याचिका समिति 2. स्थायी समिति
C. स्टॉक बाजार-स्कैम संयुक्त समिति 3. वित्तीय समिति
D. विभागीय समितियां 4. कार्यकारी समिति

 

(A)

(B)

(C)

(D)

(a)

1

4

3

2

(b)

2

3

4

1

(c)

3

4

1

2

(d)

4

2

1

3

Correct Answer: (c)
Note:

सही सुमेलन इस प्रकार है :

सूची I सूची II
लोक लेखा समिति स्वत्तीय समिति
याचिका समिति कार्यकारी समिति
स्टॉक बाजार-स्कैम संयुक्त समिति तदर्थ समिति
विभागीय समितियां स्टैंडिंग समिति

 

 

19. राज्य सभा के सदस्यों को संबद्ध नहीं किया जाता है- [U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008]

1. पब्लिक एकाउंट्स कमेटी से

2. इस्टीमेट्स कमेटी से

3. सार्वजनिक उद्यमों की कमेटी से

अपना उत्तर दिए गए कूट से चुनिए :

 

Correct Answer: (c) 2
Note:

प्राक्कलन या आकलन (Estimates) कमेटी के सभी 30 सदस्य लोक सभा से लिए जाते हैं तथा इसमें राज्य सभा के सदस्यों को संबद्ध नहीं किया जाता है। जबकि लोक लेखा (Public Accounts) कमेटी और सार्वजनिक उद्यमों की कमेटी दोनों में 15 सदस्य लोक सभा से और 7 सदस्य राज्य सभा से चुने जाते हैं। सरकारी आश्वासनों पर स्थायी समिति दोनों सदनों में पृथक रूप से गठित होती है, जिसमें लोक सभा की समिति में 15 सदस्य तथा राज्य सभा की समिति में 10 सदस्य होते हैं।

 

20. निम्नलिखित में से किस समिति में राज्य सभा का प्रतिनिधित्व नहीं होता है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (c) आकलन समिति
Note:

प्राक्कलन या आकलन (Estimates) कमेटी के सभी 30 सदस्य लोक सभा से लिए जाते हैं तथा इसमें राज्य सभा के सदस्यों को संबद्ध नहीं किया जाता है। जबकि लोक लेखा (Public Accounts) कमेटी और सार्वजनिक उद्यमों की कमेटी दोनों में 15 सदस्य लोक सभा से और 7 सदस्य राज्य सभा से चुने जाते हैं। सरकारी आश्वासनों पर स्थायी समिति दोनों सदनों में पृथक रूप से गठित होती है, जिसमें लोक सभा की समिति में 15 सदस्य तथा राज्य सभा की समिति में 10 सदस्य होते हैं।