Correct Answer: (a) 5,000 रु. और 2,500 रु.
Note: लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 34 के तहत प्रश्नकाल में यह राशि सामान्य वर्ग एवं अनु.जा./अनु. जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए क्रमशः 10,000 रु. और 5,000 रु. थी। वर्ष 2010 में अगंभीर प्रत्याशियों की संख्या कम करने हेतु जमानत राशियां बढ़ाई गई हैं, जो इस प्रकार हैं-
लोक सभा चुनाव : सामान्य वर्ग - 25,000 रु.
अनु. जाति/जनजाति वर्ग - 12,500 रु.
विधानसभा चुनाव - सामान्य वर्ग - 10,000 रु.
अनु. जाति/जनजाति वर्ग - 5,000 रु.