1. राष्ट्रपति, लोक सभा के साधारण निर्वाचन के पश्चात प्रथम सत्र और प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र के आरंभ में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करता है।
2. राष्ट्रपति अपने अभिभाषण में संसद को उसके आह्वान के कारणों के विषय में सूचित करता है।
सही उत्तर का चयन, नीचे दिए गए कूट की सहायता से कीजिए। कूट :
Correct Answer: (c) 1 और 2 दोनों
Solution:संविधान के अनुच्छेद 87(1) के अनुसार "राष्ट्रपति लोक सभा के लिए प्रत्येक आम निर्वाचन के पश्चात प्रथम सत्र के प्रारंभ में और प्रत्येक वर्ष के प्रथम सत्र के प्रारंभ में एक साथ समवेत संसद के दोनों सदनों में अभिभाषण करेगा और संसद को उसके आह्वान के कारण बताएगा"।