संसद-III. कार्य संचालन एवं विधायी प्रक्रिया=भाग=3

Total Questions: 34

1. कोई विधेयक जिसमें केवल व्यय अंतर्वलित है और अनुच्छेद 110 में विनिर्दिष्ट कोई विषय उसमें सम्मिलित नहीं है, उसे- [U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

Correct Answer: (b) संसद के किसी भी सदन में प्रारंभ किया जा सकता है।
Note:

कोई विधेयक जिसमें केवल व्यय अंतर्वलित है और अनुच्छेद 110 में विनिर्दिष्ट कोई विषय उसमें सम्मिलित नहीं है, तो उसे संसद के किसी भी सदन में प्रारंभ किया जा सकता है। इसे साधारण विधेयक की तरह प्रयोग किया जाता है तथा इसके लिए भी वही प्रक्रिया अपनाई जाती है, जो साधारण विधेयक के लिए अपनाई जाती है। तथापि अनुच्छेद 117(3) के अनुसार, भारत की संचित निधि से व्यय करने संबंधी उपबंध वाला विधेयक संसद के किसी सदन द्वारा तब तक पारित नहीं किया जाएगा, जब तक ऐसे विधेयक पर विचार करने के लिए उस सदन से राष्ट्रपति ने सिफारिश नहीं की है।

 

2. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद वार्षिक वित्तीय विवरण से संबंधित है? [Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (c) अनुच्छेद 112
Note:

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 112 वार्षिक वित्तीय विवरण से संबंधित है। इस अनुच्छेद के खंड (1) के अनुसार, राष्ट्रपति प्रत्येक वित्तीय वर्ष के संबंध में संसद के दोनों सदनों के समक्ष भारत सरकार की उस वर्ष के लिए प्राक्कलित प्राप्तियों और व्यय का विवरण रखवाएगा जिसे 'वार्षिक वित्तीय विवरण' कहा गया है।

 

3. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द/शब्दावली भारत के संविधान में उल्लिखित नहीं है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2011]

Correct Answer: (c) बजट
Note:

संविधान में बजट शब्द का उल्लेख कहीं नहीं है, जबकि अनुच्छेद 112 के अंतर्गत "वार्षिक वित्तीय विवरण" शब्द का उल्लेख है।

 

4. बजट पर संसद के नियंत्रण के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सी बात सही नहीं है? [I.A.S. (Pre) 2009]

Correct Answer: (b) संसद को समेकित निधि पर प्रभारित व्यय को बढ़ाने की शक्ति प्राप्त है।
Note:

समेकित निधि (संचित निधि) पर प्रभारित व्यय [अनु. 113 (1)] संसद में मतदान के लिए प्रस्तुत नहीं किए जा सकते हैं, केवल उन पर चर्चा की जा सकती है। अतः प्रभारित व्ययों में कोई परिवर्तन करने का अधिकार संसद को नहीं है।

 

5. निम्नलिखित में से कौन-सी विधियां भारत के लोक वित्त पर संसदीय नियंत्रण रखने के काम आती हैं? [I.A.S. (Pre) 2012]

1. संसद के सम्मुख वार्षिक वित्तीय विवरण का प्रस्तुत किया जाना

2. विनियोजन विधेयक के पारित होने के बाद ही भारत की संचित निधि से मुद्रा निकाल पाना

3. अनुपूरक अनुदानों तथा लेखानुदान का प्रावधान

4. संसदीय बजट कार्यालय द्वारा समष्टिगत आर्थिक पूर्वानुमानों तथा व्यय हेतु सरकार के कार्यक्रम का एक नियतकालिक अथवा कम-से-कम मध्यवर्षीय पुनरावलोकन

5. संसद में वित्त विधेयक का प्रस्तुत किया जाना

निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए :

 

Correct Answer: (a) केवल 1, 2, 3 और 5
Note:

भारत के लोक वित्त पर संसद के नियंत्रण के लिए संसद के समक्ष वार्षिक वित्तीय विवरण प्रस्तुत किया जाता है। भारत की संचित निधि से मुद्रा निकालने के लिए विनियोजन विधेयक पारित करना पड़ता है। अनुपूरक अनुदानों और लेखानुदान तथा संसद में वित्त विधेयक प्रस्तुत करके भी लोक वित्त पर संसदीय नियंत्रण स्थापित किया जाता है। संसदीय बजट कार्यालय द्वारा समष्टिगत आर्थिक पूर्वानुमानों तथा व्यय हेतु सरकार के कार्यक्रम का एक नियतकालिक अथवा कम-से- कम मध्यवर्षीय पुनरावलोकन किए जाने का प्रावधान विश्व के कई देशों (यथा-ऑस्ट्रेलिया , कनाडा, आदि) में है, परंतु भारत में नहीं है।

 

6. यदि वार्षिक संघीय बजट लोक सभा द्वारा पारित नहीं होता, तो [I.A.S. (Pre) 2011]

Correct Answer: (d) प्रधानमंत्री अपनी मंत्रिपरिषद का त्याग-पत्र पेश कर देता है।
Note:

वार्षिक संघीय बजट के लोक सभा द्वारा पारित न होने का तात्पर्य लोक सभा में सरकार के अल्पमत में आ जाने से है। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री अपनी मंत्रिपरिषद का त्याग-पत्र प्रस्तुत करेगा।

 

7. भारत की संसद के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए, [I.A.S. (Pre) 2017]

1. गैर-सरकारी विधेयक ऐसा विधेयक है, जो संसद के ऐसे सदस्य द्वारा प्रस्तुत किया जाता है, जो निर्वाचित नहीं है, किंतु भारत के राष्ट्रपति द्वारा नामनिर्दिष्ट है।

2. हाल ही में, भारत की संसद के इतिहास में पहली बार एक गैर-सरकारी विधेयक पारित किया गया है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

Correct Answer: (d) न तो 1, न ही 2
Note:

गैर-सरकारी विधेयक उसे कहते हैं, जो कि संसद के ऐसे सदस्य द्वारा सदन के पटल पर पुरःस्थापित किए जाते हैं जो मंत्री नहीं होते हैं, जबकि सरकारी विधेयक उसे कहते हैं जो किसी मंत्री द्वारा सदन के पटल पर पुरःस्थापित किए जाते हैं। गैर-सरकारी विधेयक भी सदन में एक प्रक्रिया के तहत पेश किया जाता है। गैर-सरकारी सदस्यों के विधेयकों तथा संकल्पों संबंधी एक समिति का गठन किया जाता है। इस समिति का गठन लोक सभा में किया जाता है। समिति में कुल 15 सदस्य होते हैं तथा लोक सभा के उपाध्यक्ष इस समिति के अध्यक्ष होते हैं। स्वतंत्रता के बाद से अब तक 14 गैर-सरकारी विधेयक दोनों सदनों में पारित हो चुके हैं। अतः दिए गए उपर्युक्त कथन में से न तो (1) सही है और न ही कथन (2) सही है।

 

8. आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष संसद में प्रस्तुत किया जाता है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

Correct Answer: (a) आगामी वर्ष के बजट के प्रस्तुतीकरण के पूर्व
Note:

चालू वर्ष का आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष संसद में आगामी वर्ष के बजट के प्रस्तुतीकरण के पूर्व प्रस्तुत किया जाता है, जिसमें चालू वर्ष में ■ अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों की प्रगति एवं गतिविधियों के साथ राजकोषीय विवरण प्रस्तुत किया जाता है।

 

9. 'लेखानुदान' संघ सरकार को अनुमति प्रदान करता है [U.P.P.C.S. (Mains) 2004]

Correct Answer: (d) निश्चित अवधि के लिए भारतीय संचित निधि से धन निकालने के लिए
Note:

संविधान के अनु. 116 के तहत, विनियोग विधेयक (या बजट) के समय सीमा के अंदर पारित न होने की स्थिति में जब संघ सरकार को घन की आवश्यकता होती है, तो लोक सभा को लेखानुदान के माध्यम से निश्चित अवधि के लिए भारतीय संचित निधि से अग्रिम निधि प्रदान करने की शक्ति प्राप्त है।

 

10. लेखानुदान बना है - [60 to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016]

Correct Answer: (c) बजट पारित होना लंबित होने के कारण निधि आवंटन हेतु
Note:

संविधान के अनु. 116 के तहत, विनियोग विधेयक (या बजट) के समय सीमा के अंदर पारित न होने की स्थिति में जब संघ सरकार को घन की आवश्यकता होती है, तो लोक सभा को लेखानुदान के माध्यम से निश्चित अवधि के लिए भारतीय संचित निधि से अग्रिम निधि प्रदान करने की शक्ति प्राप्त है।