सन्धि (Part-2)Total Questions: 5021. 'तथैव' का सही सन्धि-विच्छेद है- [UPSSSC कनिष्ठ सहायक (प्रथम पाली) परीक्षा 2019](a) तथा + एव(b) तथ + एव(c) तथै + एव(d) त + थैवCorrect Answer: (a) तथा + एवSolution:तथैव' का सही सन्धि-विच्छेद ' तथा + एव' (आ + ए = ऐ) है।' इसमें वृद्धि स्वर सन्धि है। इस सन्धि के नियमानुसार यदि अ या आ के बाद ए या ऐ आए, तो दोनों के स्थान पर 'ऐ' तथा ओ या औ आए, तो दोनों के स्थान पर 'औ' हो जाता है।22. 'सदैव' का सन्धि-विच्छेद करें- [UPPCL JE Exam, 18-फरवरी, 2018 (द्वितीय पाली) उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा, 18-जून, 2018 (द्वितीय पाली)](a) सदे + एव(b) सदै + व्(c) सद + एव(d) सदा + एवCorrect Answer: (d) सदा + एवSolution:'सदैव' का सन्धि-विच्छेद 'सदा एव' होगा। यह वृद्धि सन्धि का उदाहरण है। जब 'अ' या 'आ' के बाद 'ए' या 'ऐ' आए, तो दोनों के स्थान में 'ऐ' तथा 'ओ' या 'औ' आए, तो दोनों के स्थान पर 'औ' हो जाता है। इसे ही वृद्धि स्वर सन्धि कहते हैं।23. महैश्वर्य = महा + ऐश्वर्य में कौन-सा सन्धि नियम समाहित है? [UPSSSC युवा कल्याण एवं विकास दल अधिकारी परीक्षा, 2018 (II)](a) अ + अ = ऐ(b) अ + ऐ = ऐ(c) आ + ए = ऐ(d) आ + ऐ = एCorrect Answer: (c) आ + ए = ऐSolution:'महैश्वर्य = महा + ऐश्वर्य' में 'आऐ ऐ' नियम समाहित हैं। इसमें वृद्धि स्वर सन्धि है। आऐ ऐ, किसी विकल्प में नहीं दिया गया है।24. 'महैश्वर्य' का सन्धि-विच्छेद निम्न में से कौन-सा है? [M.P. Professional Exam.14.12.2017](a) महा + ऐश्वर्य(b) माह + ऐश्वर्य(c) महा + एश्वर्य(d) मह + ऐश्वर्यCorrect Answer: (a) महा + ऐश्वर्यSolution:'महैश्वर्य' का सन्धि-विच्छेद 'महा ऐश्वर्य' होता है। यह वृद्धि स्वर सन्धि का एक उदाहरण है।25. महौषध शब्द का सन्धि-विच्छेद कीजिए। [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 19 जून, 2018 (II-पॉली)](a) महा + औषध(b) महा + औषधि(c) महा + औषधी(d) मह + ओषधीCorrect Answer: (a) महा + औषधSolution:'महौषध' का सन्धि-विच्छेद 'महा औषध' है। यह वृद्धि स्वर सन्धि का उदाहरण है।26. 'एकैक' में निम्न में से कौन-सी सन्धि है? [M.P. Professional Exam.14.12.2017](a) यण सन्धि(b) अयादि सन्धि(c) वृद्धि सन्धि(d) गुण सन्धिCorrect Answer: (c) वृद्धि सन्धिSolution:'एकैक' में वृद्धि सन्धि है। स्वर सन्धि के भेदों में से एक भेद वृद्धि सन्धि भी है। जब 'अ' अथवा 'आ' के बाद 'ए' या 'ऐ' आए तब दोनों; अर्थात् अ + ए / आ ऐ के स्थान पर 'ऐ' और जब 'ओ' या 'औ' आए, तब दोनों स्थान पर 'औ' वृद्धि हो जाती है। इस प्रकार की क्रिया को वृद्धि स्वर सन्धि कहते हैं।27. पितृ + इच्छा के योग से कौन-सा शब्द बनेगा? [UPSSSC PET 28-10-2023 (II)](a) पितृरूच्छा(b) पित्रीच्छा(c) पितृच्छा(d) पित्रिच्छाCorrect Answer: (d) पित्रिच्छाSolution:पितृ + इच्छा के योग से 'पित्रिच्छा' शब्द बनेगा। यण सन्धि के नियमानुसार ऋ + इ = रि होता है। अतः तृ में लगी ऋ की मात्रा तथा इच्छा का 'इ' मिलकर 'रि' हो जाते हैं, जिससे 'त्रि' की उत्पत्ति होती है।28. 'अन्वय' शब्द का सन्धि विच्छेद होगा - [GIC-Exam 2021 (U.P) M.P. Professional Exam., 12-12-2017](a) अन् + वय(b) अन + अय(c) अनु + अय(d) अनु + वयCorrect Answer: (c) अनु + अयSolution:'अन्वय' शब्द का सन्धि-विच्छेद अनु + अय (उ+ अ) होता है, जो यण् स्वर सन्धि का उदाहरण है।29. 'अत्यधिक' में कौन-सी सन्धि है? [UPPCS (C-SAT) Exam- 2023](a) यण् सन्धि(b) अयादि सन्धि(c) गुण सन्धि(d) वृद्धि सन्धिCorrect Answer: (a) यण् सन्धिSolution:'अत्यधिक' शब्द में यण सन्धि है, इसका विच्छेद अति + अधिक है। यण सन्धि के एक नियम के अनुसार, यदि इ या ई के बाद इ या ई को छोड़कर कोई अन्य असवर्ण स्वर आता है, तो इ या ई के स्थान पर य हो जाता है। जैसे-30. 'स्वल्प' का सन्धि विच्छेद क्या होगा ? [PET (Exam) 2022](a) स् + अल्प(b) सू + अल्प(c) सु + अल्प(d) स्व + अल्पCorrect Answer: (c) सु + अल्पSolution:स्वल्प का सन्धि विच्छेद सन्धि का उदाहरण है। 'सु अल्प स्वल्प' होगा। यह यण् यण स्वर सन्धि के कुछ उदाहरण सु + अच्छ = स्वच्छ, सु आगत स्वागत हैं।Submit Quiz« Previous12345Next »