Correct Answer: (d) दिक् + अम्बर
Solution:'दिगम्बर' का सही सन्धि-विच्छेद 'दिक् + अम्बर' है। इसमें व्यंजन सन्धि है। इस सन्धि के एक नियम के अनुसार यदि क, च्, ट्, त्, प् के बाद किसी वर्ग का तृतीय (ग, ज, ड, द, ब) या चतुर्थ वर्ग (घ, झ, ढ, ध, भ) आए या य, र, ल, व या कोई स्वर आए, • तो कृ, च्, ट्, त्, प् के स्थान पर अपने ही वर्ग का तीसरा वर्ण (क्रमशः ग्, ज्, ड्, द्, ब्) हो जाता है।