सन्धि (Part-4)Total Questions: 2521. विसर्ग और स्वर/ व्यंजन के मेल से उत्पन्न विकार को सन्धि कहते हैं। [M.P. Professional Exam.14.12.2017](a) स्वर(b) व्यंजन(c) विसर्ग(d) संयोगCorrect Answer: (c) विसर्गSolution:विसर्ग और स्वर/व्यंजन के मेल से उत्पन्न विकार को 'विसर्ग' सन्धि कहते हैं; जैसे निः आहार निराहार, मनः + योग = मनोयोग, दुः+ आशा = दुराशा आदि।22. 'निश्चय' का सन्धि विच्छेद निम्न में से कौन-सा है? [M.P. Professional Exam. 11.12.2017](a) निः + चाय(b) निः + चया(c) निः + चय(d) निष् + चयCorrect Answer: (c) निः + चयSolution:'निश्चय' का सन्धि-विच्छेद 'निः चय' होगा, जो 'विसर्ग सन्धि' है। वस्तुतः विसर्ग के साथ स्वर अथवा व्यंज़न के मेल से जो विकार होता है, उसे 'विसर्ग सन्धि' कहते हैं। अन्य उदाहरण-निर्मल निः मल, नीरोग निः रोग, निष्कपट निः+ कपट।23. विसर्ग से पहले 'इ' या 'उ' हो और बाद में 'क' 'ख' 'ट्' 'ठ' 'प' 'फ' में से कोई वर्ण हो, तो विसर्ग का...... हो जाता है। [M.P. Professional Exam.18.12.2017](a) श(b) ष(c) र(d) हCorrect Answer: (b) षSolution:यदि विसर्ग के पहले 'इ' या 'उ' हो और बाद में 'क', 'ख', 'ट्', 'ठ', 'प', 'फ', में से कोई वर्ण हो, तो विसर्ग के स्थान पर 'ष' हो जाता है; जैसे- निः कपट निष्कपट, निः + फल = निष्फल, निः+ पाप = निष्पाप ।24. निम्नलिखित में से विसर्ग सन्धि वाला शब्द नहीं है- [EMRS JSA Hostel Warden (परीक्षा), 2023](a) दुरुपयोग(b) बहिर्मुख(c) निराशा(d) दिगम्बरCorrect Answer: (d) दिगम्बरSolution:दुरुपयोग, बहिर्मुख तथा निराशा शब्द विसर्ग सन्धि के उदाहरण हैं, जबकि दिगम्बर शब्द व्यंजन सन्धि का उदाहरण है।उपर्युक्त सभी शब्दों का सन्धिगत परिचयदुरुपयोग - दु: + उपयोग।बहिर्मुख - बहि: मुख।निराशा - निः+ आशा (इसी तरह दुः+ आशा = दुराशा)दिगम्बर - दिक् + अम्बर।25. निम्नलिखित में से सन्धि नियमों के उल्लंघन की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है- [EMRS JSA Hostel Warden (परीक्षा), 2023](a) उपर्युक्त(b) उत्पात(c) मनःस्थिति(d) अनाधिकारCorrect Answer: (d) अनाधिकारSolution:दिए गए शब्दों में से 'अनाधिकार' शब्द सन्धि के नियमों का उल्लंघन करने से अशुद्ध है। वस्तुतः इस शब्द में 'अन्' उपसर्ग तथा अधिकार मूल शब्द है। अतः सही शब्द 'अनधिकार' है।अन् में 'न्' व्यंजन है, इसे स्वरयुक्त करने पर (अ+ अ) अनाधिकार शब्द तो बन जाएगा लेकिन अन् उपसर्ग समाप्त हो जाता है।अतः यह शब्द सन्धि नियम के अनुसार अशुद्ध हो जाता है। शेष सभी शब्द सन्धि के नियमों का पालन करने के कारण शुद्ध हैं। नोटः अनेक पुस्तकों में तथा अनेक व्यक्तियों द्वारा लेखन में 'उपर्युक्त' शब्द के स्थान पर 'उपरोक्त' शब्द का प्रयोग किया जाता है, जो सन्धि नियम का उल्लंघन करने से अशुद्ध हो जाता है।Submit Quiz« Previous123