समय ,चाल और दूरी (Part-II)Total Questions: 501. ट्रेन A की चाल ट्रेन B की चाल से 25 किमी/घंटा अधिक है। A को 300 किमी की दूरी तय करने में B द्वारा 250 किमी की दूरी तय करने में लिए गए समय से 4 घंटे कम लगते हैं। A की चाल (किमी/घंटा में) ज्ञात करें। [SSC CGL 10/06/2019 (Morning)](a) 60(b) 50(c) 65(d) 55Correct Answer: (b) 50Solution:2. A और B क्रमशः बिंदु P और Q से एक-दूसरे की तरफ आ रहे हैं। एक-दूसरे को पार करने के बाद, A और B को अपने-अपने गंतव्यों अर्थात Q और P तक पहुँचने में क्रमशः 6⅛ घंटे और 8 घंटे लगते हैं। यदि B की चाल 16.8 किमी/घंटा है, तो A की चाल (किमी/घंटा में) ज्ञात करें। [SSC CGL 06/06/2019 (Morning)](a) 20.8(b) 19.8(c) 19.2(d) 20.4Correct Answer: (c) 19.2Solution:3. A को एक निश्चित चाल से 15 किमी की दूरी तय करने में B से 30 मिनट अधिक लगते हैं। लेकिन यदि A अपनी चाल दोगुनी कर ले, तो उसे इसी दूरी को तय करने में B से एक घंटा कम लगेगा। B की चाल (किमी / घंटा में) ज्ञात करें। [SSC CGL 04/06/2019 (Afternoon)](a) 6(b) 5(c) 6½(d) 5½Correct Answer: (a) 6Solution:4. एक कार की चाल हर एक घंटे के बाद 2 किमी/घंटा से बढ़ जाती है। यदि पहले एक घंटे में तय की गयी दूरी 35 किमी थी, तो 12 घंटे में कितनी दूरी तय की गयी थी ? [SSC CPO 16/03/2019 (Evening)](a) 560(b) 650(c) 558(d) 552Correct Answer: (d) 552Solution:5. एक चोर, एक पुलिसकर्मी को देखता है और वह 18 m/s की चाल से भागने लगता है। 12 सेकंड बाद, पुलिसकर्मी एक निश्चित चाल से चोर के पीछे दौड़ना शुरू करता है। यदि पुलिसकर्मी चोर तक पहुंचने के लिए 864 मीटर की दूरी तय करता है, तो पुलिसकर्मी की चाल (m/s में) ज्ञात कीजिए। [SSC MTS 30/09/2024 (Morning)](a) 28(b) 15(c) 30(d) 24Correct Answer: (d) 24Solution:6. 148 m और 152 m लंबी दो ट्रेनें समानांतर पटरियों पर क्रमशः 62 km/h और 46 km/h की चाल से एक-दूसरे की ओर बढ़ रही हैं। जिस क्षण वे आपस में मिलेंगी, उससे कितने समय बाद वे एक दूसरे को पार कर लेंगी ? [SSC MTS 30/09/2024 (Morning)](a) 5 sec(b) 20 sec(c) 10 sec(d) 15 secCorrect Answer: (c) 10 secSolution:7. एक पुलिसकर्मी एक चोर का पीछा करता है, जो कि उससे 150 मीटर आगे है, और वे क्रमशः 6 km/h और 5 km/h की चाल से दौड़ते हैं। चोर को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी कितनी दूरी तय करता है ? [SSC MTS 30/09/2024 (Afternoon)](a) 880 मीटर(b) 870 मीटर(c) 890 मीटर(d) 900 मीटरCorrect Answer: (d) 900 मीटरSolution:8. एक पुलिसकर्मी एक चोर का पीछा करता है। पुलिसकर्मी तथा चोर की चाल क्रमशः 10 kmph और 8 kmph है। यदि पुलिसकर्मी 15 मिनट देर बाद चोर का पीछा करना शुरू करता है, तो पुलिसकर्मी को चोर को पकड़ने में कितना समय लगेगा ? [SSC MTS 30/09/2024 (Afternoon)](a) 15 मिनट(b) 45 मिनट(c) 30 मिनट(d) 60 मिनटCorrect Answer: (d) 60 मिनटSolution:9. समानांतर पटरियों पर 45 km/hr और 51 km/hr की चाल से, एक-दूसरे की ओर चल रहीं दो रेलगाड़ियों को, एक-दूसरे को पार करने में 21 सेकंड का समय लगता है। यदि एक रेलगाड़ी की लंबाई 290 m है, तो दूसरी रेलगाड़ी की लंबाई कितनी (m में) है? [SSC MTS 01/10/2024 (Morning)](a) 250(b) 290(c) 230(d) 270Correct Answer: (d) 270Solution:10. 60 km/h की चाल से चल रही एक रेलगाड़ी स्टेशन A से 7:00 am पर निकलती है और 84 km/h की चाल से चल रही एक दूसरी रेलगाड़ी स्टेशन A से 9:30 am पर उसी दिशा में समानांतर पटरियों पर चलना शुरू करती है। स्टेशन A से कितनी दूरी (km में) पर और दूसरी रेलगाड़ी के कितने घंटे की यात्रा के बाद वे दोनों रेलगाड़ियां एक साथ होंगी? अपना उत्तर इसी क्रम में व्यक्त कीजिए। [SSC MTS 01/10/2024 (Afternoon)](a) 693, 8.25(b) 525, 6.25(c) 375, 6.25(d) 495, 8.25Correct Answer: (b) 525, 6.25Solution:Submit Quiz12345Next »