समय, तिथि, दिन एवं वर्ष (SCHEDULED TIME/DATE/DAY/YEAR) (TYPE-III, IV) (1 to 37)(TYPE – IV) = (36 to 37)Total Questions: 371. एक पूछताछ खिड़की पर यात्री की निम्न बातें बताई गईं, 'एक गाड़ी जबलपुर के लिए 25 मिनट पहले रवाना हुई है लेकिन हरेक 50 मिनट बाद जबलपुर के लिए गाड़ी खुलती है। अगली गाड़ी 10.30 a.m. पर खुलेगी। कितने बजे यह सूचना यात्री को दी गई थी? [आरआरबी सिकंदराबाद गुड्स गार्ड परीक्षा 15.07.2001](1) 9.55 a.m.(2) 10.05 a.m.(3) 10.10 a.m.(4) 10.25 a.m.Correct Answer: (2) 10.05 a.m.Solution:अगली गाड़ी 10.30 a.m पर खुलेगी और हरेक 50 मिनट पर गाड़ी खुलती है। .. इससे पहले गाड़ी 9.40 पर खुली होगी। सूचना देते समय 25 मिनट पहले गाड़ी खुली थी।सूचना समय = 10.05 बजे2. किसी घड़ी में 4 बजकर 25 मिनट हुआ है तो सामने लगे दर्पण में कितना बजता हुआ दिखेगा ? [आरआरबी कोलकाता टिकट कलेक्टर परीक्षा 24.09.2001](1) 7 बजकर 35 मिनट(2) 8 बजकर 35 मिनट(3) 7 बजकर 40 मिनट(4) 8 बजकर 45 मिनटCorrect Answer: (1) 7 बजकर 35 मिनटSolution:7 बजकर 35 मिनट3. एक बोतल में 12 औंस दवा है। डॉक्टर ने मरीज को प्रति आधा घण्टा 2 औंस दवा लेने की सलाह दी है। यदि मरीज इस दवा को सुबह 7 बजे से लेना शुरू करे, तो कितने बजे तक दवाई समाप्त हो जायेगी? [आरआरबी चेन्नई टिकट कलेक्टर/कॉमर्शियल क्लर्क परीक्षा 30.09.2001](1) सुबह 9.30 बजे(2) दोपहर 12.30 बजे(3) सुबह 10.00 बजे(4) दोपहर 1.00 बजेCorrect Answer: (1) सुबह 9.30 बजेSolution:7.00 → 2 औंस7.30 → 2 औंस8.00 → 2 औंस8.30 → 2 औंस9.00 → 2 औंस9.30 → 2 औंस_________12 औंसअतः दवा सुबह 9.30 बजे समाप्त हो जाएगी।4. यदि घड़ी में समय 4 बजे शाम है, तो घंटे की सूई एवं मिनट की सूई के बीच का कोण क्या होगा? [आरआरबी जम्मू गैंगमैन/ट्रैकमैन/खलासी परीक्षा 16.11.2003](1) 90°(2) 30°(3) 60°(4) 120°Correct Answer: (4) 120°Solution:हर पांच मिनट 30° का होता है। अतः तीन बजे 90° का होगा तथा 4 बजे का कोण = 90 + 30 = 120°5. बस स्टेशन पर पूछताछ नियंत्रक ने किरण से बताया कि "अहमदाबाद के लिए प्रत्येक आधे घंटे में बस जाती है। अंतिम बस पांच मिनट पूर्व गई है तथा अगली बस दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर जानेवाली है।" उक्त सूचना पूछताछ नियंत्रक ने किरण को लगभग कितने बजे दी। [आरआरबी सिकंदराबाद सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 20.06.2004](1) 1·45 दोपहर(2) 2·05 दोपहर(3) 2·00 दोपहर(4) 1·55 दोपहरCorrect Answer: (4) 1·55 दोपहरSolution:अगली बस 2 बजकर 20 मिनट- 30पहली बस 1 बजकर 50 मिनटपूछताछ नियंत्रक1 बजकर (50 + 5) मिनट ने बताया यानी 1 बजकर 55 मिनट6. किसी घड़ी में 5 बजकर 50 मिनट हुआ, तो सामने लगे दर्पण में कितना बजता हुआ दिखाई पड़ेगा? [आरआरबी सिकंदराबाद सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 20.06.2004](1) 6·10(2) 5·10(3) 12·10(4) 4·10Correct Answer: (1) 6·10Solution:6:10 (दर्पण में मिनट तथा घंटे की सूई उल्टा हो जाता है।)7. घड़ी की सुइयाँ एक दिन में कितनी बार एक साथ होती हैं ? [आरआरबी जम्मू तवी पीवे सुपरवाइजर परीक्षा 18.09.2005](1) 22(2) 21(3) 20(4) 24Correct Answer: (4) 24Solution:घड़ी की सूइयाँ 1 दिन में 22 बार एक साथ होती है।8. तीन घंटी एक साथ 8 बजे बजती थी तीनों घंटियाँ क्रमशः 8, 10 एवं 20 मिनट के अंतराल पर बजती है तो फिर एक साथ कब बजेंगी ? [आरआरबी जम्मू तवी टिकट कलेक्टर परीक्षा 18.09.2005](1) 2 बजे(2) 10 बजे(3) 12 बजे(4) 11 बजेCorrect Answer: (2) 10 बजेSolution:तीन घंटी पुनः 8, 10, 20 का ल० स० = 40 मिनट बाद बजेगीअतः घंटी 40 मि, 80 मी० 120 मि० के अंतराल में एक साथ बजेगी→ दिए गए विकल्पों में सर्वप्रथम साथ बजने का सही समय 10 बजे है।9. एक घड़ी प्रतिदिन 15 मिनट आगे हो जाती है। इसे दोपहर 12 बजे मिलाया गया । घड़ी अगले दिन सुबह 4 बजे पूर्वाह्न क्या समय बताएगी ? [आरआरबी भुवनेश्वर कॉमर्शियल क्लर्क परीक्षा 05.02.2006](1) 4 :10 पूर्वाह्न(2) 4 :15 पूर्वाह्न(3) 3 :45 पूर्वाह्न(4) 4 :30 पूर्वाह्नCorrect Answer: (1) 4 :10 पूर्वाह्नSolution:24 घंटे में 15 मिनट आगे हो जाती है।16 घंटे में 15/24 × 16 मिनट आगे हो जाती है।अभीष्ट समय = 4 बजे पूर्वाह्न + 10 मिनट⇒ 4 : 10 पूर्वाह्न10. यदि अभी 1 PM हो रहा है तो 39 घंटे पहले का समय कितना होगा? [आरआरबी कोलकाता गुड्स गार्ड परीक्षा 02.07.2006](1) 4 PM(2) 4 AM(3) 9 PM(4) 10 PMCorrect Answer: (4) 10 PMSolution:10 P.M. 24 घंटे के पहले 1 P.M. होगा तथा 12 घंटे पहले 1 A.M. होगा तथा 3 घंटे पहले 10 P.M. होगा अर्थात् 24 + 12 + 3 = 39 घंटे पहले 10 P.M. होगाSubmit Quiz1234Next »