☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
समानार्थी एवं अनेकार्थी
📆 March 15, 2025
परिभाषा
Total Questions: 50
1.
ऐसे शब्द जो उच्चारण और वर्तनी की दृष्टि से समान हों, पर व्युत्पत्ति तथा अर्थ की दृष्टि से भिन्न हों हैं।
[UP CSAT Exam 2019]
(a) पर्यायवाची शब्द
(b) समरूप या समोच्चारित शब्द
(c) विपर्याय या विलोम शब्द
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Correct Answer:
(b) समरूप या समोच्चारित शब्द
Solution:
ऐसे शब्द जो उच्चारण और वर्तनी की दृष्टि से समान हों, परन्तु व्युत्पत्ति तथा अर्थ की दृष्टि से भिन्न हों, समरूप या समोच्चारित शब्द कहलाते हैं।
2.
'अतीत' का समानार्थी शब्द कौन-सा है?
[SSS. G.D.2021]
(a) अधिक
(b) अतिरेक
(c) विगत
(d) आगत
Correct Answer:
(c) विगत
Solution:
अतीत का समानार्थी शब्द विगत होता है। अतीत और विगत दोनों का अर्थ बीता हुआ/पुराना होता है।
3.
दिए गए शब्द के सर्वाधिक उपयुक्त समानार्थी शब्द का चयन करें-
[SSS. G.D.-2021]
'अम्बर'
(a) पीताम्बर
(b) व्योम
(c) नीलाम्बर
(d) सोम
Correct Answer:
(b) व्योम
Solution:
'अम्बर' का समानार्थी शब्द व्योम है तथा दोनों का अर्थ आकाश होता है; जबकि पीताम्बर पीले वस्त्र का, नीलाम्बर नीले वस्त्र और नीले आकाश का तथा सोम 'अमृत' का समानार्थी शब्द है।
4.
इनमें से कौन-सा शब्द 'अरुण' का समानार्थी नहीं है?
[UPSSSC कनिष्ठ सहायक (प्रथम पाली) परीक्षा 2019]
(a) सूर्य
(b) सूर्य का सारथी
(c) कुमकुम
(d) बिम्बा फल
Correct Answer:
(d) बिम्बा फल
Solution:
'अरुण' का समानार्थी 'बिम्बा फल' नहीं है। अरुण के समानार्थी , हैं- सूर्य, सूर्य का सारथी, कुमकुम आदि।
5.
दिए गए विकल्पों में से कौन-सा 'अतुल' का समानार्थी शब्द नहीं हैं?
[UPSI Exam, 15-दिसम्बर, 2017 (प्रथम पाली)]
(a) अनोखा
(b) अनल
(c) अनुपम
(d) अपूर्व
Correct Answer:
(b) अनल
Solution:
'अतुल' का समानार्थी अनोखा, अनुपम तथा अपूर्व है, जबकि 'अनल' अग्नि, आग, पावक आदि का समानार्थी है।
'सर्प' का समानार्थी शब्द 'व्याल' है।
6.
दिए गए विकल्पों में से कौन-सा विकल्प 'अंगना' शब्द का समानार्थी शब्द है?
[UPSI Exam, 20-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)]
(a) स्त्री
(b) पल्लू
(c) गाँव
(d) आँगन
Correct Answer:
(a) स्त्री
Solution:
'अंगना' शब्द का समानार्थी शब्द 'स्त्री' है, जबकि 'अँगना' शब्द का समानार्थी शब्द 'आँगन' है।
7.
निम्नलिखित अनेकार्थी शब्द का दूसरा अर्थ बताइए।
[राजस्व लेखपाल (प्रथम पाली) परीक्षा, 2015]
'अजन्मा'
(a) आजीवन
(b) ईश्वर
(c) आजन्म
(d) निर्भीक
Correct Answer:
(b) ईश्वर
Solution:
'अज' का अर्थ अजन्मा है, अर्थात 'जिसका जन्म न हुआ हो, इसे 'ईश्वर' भी कह सकते हैं, क्योंकि 'ईश्वर' का भी जन्म नहीं माना गया है। 'अज' शब्द के अर्थ ब्रह्मा एवं बकरा भी होते हैं।
8.
दिए गए शब्द के समानार्थी शब्द का चयन करें।
[SSS. G.D.2021]
'आश्रम'
(a) इमारत
(b) मकान
(c) भवन
(d) विहार
Correct Answer:
(d) विहार
Solution:
आश्रम शब्द का समानार्थी विहार' होता है।
9.
'आविर्भाव' का समानार्थी क्या है
[UPSI Exam, 16-दिसम्बर, 2017 (तृतीय पाली)]
(a) विश्लेषण
(b) रूपगत
(c) सम्प्रदाय
(d) अवतरण
Correct Answer:
(d) अवतरण
Solution:
'आविर्भाव' का समानार्थी 'अवतरण' है।
10.
इनमें से कौन-सा शब्द 'उच्च' का समानार्थी नहीं है?
[UPSSSC कनिष्ठ सहायक (प्रथम पाली) परीक्षा 2019]
(a) टीला
(b) श्रेष्ठ
(c) बड़ा
(d) उठा हुआ
Correct Answer:
(a) टीला
Solution:
'टीला' उच्च का समानार्थी नहीं है, जबकि श्रेष्ठ, बड़ा, उठा हुआ आदि 'उच्च' के समानार्थी हैं। टीला के समानार्थी शब्द हैं- भीरा, दूह, ढेर आदि।
Submit Quiz
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Space Part-1
Wave motion
Optics part (1)
Nuclear physics -(1)
Heat and Thermodynamics part-(1)
Computer and Information Technology Part (2)