समानार्थी एवं अनेकार्थी ( Part-2)Total Questions: 5021. 'कोप' और 'रोष' किस शब्द के समानार्थी शब्द हैं? [UPSI Exam, 15-दिसम्बर, 2017 (तृतीय पाली)](a) मोदरि(b) क्रोध(c) आनन्द(d) हर्षCorrect Answer: (b) क्रोधSolution:'कोप' और 'रोष' क्रोध के समानार्थी शब्द हैं।22. निम्नलिखित में से समानार्थी शब्द का कौन-सा जोड़ा सही नहीं है? [UPSI Exam, 16-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)](a) कमल-अम्बु, आब(b) झण्डा-ध्वज, पताका(c) दाँत-दन्त, रदन(d) चाँद-राकेश, शशिCorrect Answer: (a) कमल-अम्बु, आबSolution:विकल्प (a) के समानार्थी शब्द का जोड़ा सही नहीं है। अम्बु तथा आब, जल (पानी) का समानार्थी है, न कि कमल का। शेष विकल्प सही हैं।23. अनेकार्थी शब्द 'अक्षर' का इनमें से एक अर्थ नहीं है - [AE (UPPSC) 2011](a) अविनाशी(b) मोक्ष(c) वर्ण(d) अंकCorrect Answer: (d) अंकSolution:'अक्षर' के अनेकार्थी शब्द, अविनाशी, वर्ण, आत्मा, आकाश, मोक्ष हैं। 'अंक' शब्द 'अक्षर' का अनेकार्थी शब्द नहीं है। 'अंक के अनेकार्थी शब्द भाग्य, गिनती के अंक, गोद, नाटक के अंक चिह्न, संख्या, परिच्छेदन हैं।24. 'अलि' शब्द के अनेकार्थी शब्द हैं [UPSSSC Forest guard - 2021](a) भँवरा, कोयल(b) भँवरा, आम्र(c) कोयल, शुक(d) कोयल, अजCorrect Answer: (a) भँवरा, कोयलSolution:अलि शब्द के अनेकार्थी शब्द भँवरा, कोयल, कौआ, बिच्छू, एवं सखी हैं। आम्र के समानार्थी आम, अमृतफल, शुक के समानार्थी शब्द तोता, सुग्गा एवं सुआ हैं। 'अज' के समानार्थी ब्रह्मा, ईश्वर, दशरथ के पिता तथा बकरा हैं।25. 'अरुण' शब्द का अनेकार्थी है - [लेखपाल (Mains) 2022](a) सूर्य, गुलाबी(b) प्रातःकालीन सूर्य, सिन्दूर(c) सिन्दूर, आक(d) सूर्य, नवीनCorrect Answer: (b) प्रातःकालीन सूर्य, सिन्दूरSolution:अरुण शब्द के अनेकार्थी शब्द- प्रातःकालीन सूर्य, सिन्दूर, लाल रंग, सूर्य का सारथी सिन्दूरी आदि हैं।26. अनेकार्थी शब्द 'अब्ज' के गलत विकल्प का चयन कीजिए- [Revenue InspExam-2014 (IInd Paper, Part-I)](a) शंख(b) चन्द्रमा(c) मेघ(d) कपूरCorrect Answer: (c) मेघSolution:अनेकार्थी शब्द 'अब्ज' के अनेकार्थी शब्द हैं-कमल, चन्द्रमा, कपूर, शंख अर्थात् 'अब्ज' का कोई भी अर्थ 'मेघ' नहीं होता है। अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।27. निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ 'धन', 'मतलब', 'कारण' और 'लिए' है - [आश्रम पद्धति (प्रवक्ता) परीक्षा, 2009](a) आशय(b) तात्पर्य(c) अर्थ(d) अभिप्रायCorrect Answer: (c) अर्थSolution:'अर्थ' शब्द अनेकार्थक है, जिसके अर्थ धन, मतलब, कारण, लिए हैं।28. निम्न में कौन-सा शब्द अनेकार्थक है? [UPSSSC युवा कल्याण एवं विकास दल अधिकारी परीक्षा, 2018 (I)](a) अभिमान(b) आयु(c) अधिक(d) अर्थCorrect Answer: (d) अर्थSolution:अर्थ के अनेकार्थी शब्द 'धन', मतलब, 'आशय' इत्यादि होते हैं।29. निम्न में कौन-सा शब्द अनेकार्थक है? [UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (IV)](a) साहस(b) पुस्तक(c) अम्बर(d) बालकCorrect Answer: (c) अम्बरSolution:'अम्बर' शब्द अनेकार्थक है। अम्बर के अनेकार्थक शब्द हैं-वस्त्र, आकाश, मेघ आदि।30. 'अजिर' शब्द का अर्थ है - [P.G.T. परीक्षा-2021 (यू.पी.)](a) युवा(b) आँगन(c) वार्धक्य(d) जरावस्थाCorrect Answer: (b) आँगनSolution:'अजिर' शब्द का अर्थ आँगन होता है। 'अजिर' शब्द अनेकार्थी भी है, जिसका अर्थ शरीर, वायु, इन्द्रिय विषय भी होता है।अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्यअजिरा का अर्थ - दुर्गा है।अजिन का अर्थ - खाल या धौंकनी है।'अज़ीज़' प्रिय को कहते हैं।Submit Quiz« Previous12345Next »