समानार्थी एवं अनेकार्थी ( Part-2)Total Questions: 5041. निम्न शब्द के भिन्नार्थ विकल्प स्वरूप दिए गए हैं, इनमें से एक विकल्प गलत है। गलत विकल्प का चयन कीजिए। [रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस) परीक्षा, 2024]'आन' (a) शपथ(b) क्षण(c) दूसरा(d) अकेलाCorrect Answer: (d) अकेलाSolution:'आन' अनेकार्थी शब्द है, जिसके भिन्नार्थक शब्द हैं- शपथ, क्षण तथा दूसरा। अकेला आन का भिन्नार्थक शब्द नहीं है।42. 'आत्मश्लाघा' शब्द का क्या अर्थ है? [Chhattisgarh PCS (C-SAT) Exam, 2013](a) अपनी निन्दा करना(b) अपनी प्रशंसा करना(c) अपने को गौरवशाली समझना(d) अपने पर हँसना(e) आत्मज्ञान प्राप्त करनाCorrect Answer: (b) अपनी प्रशंसा करनाSolution:'अपनी प्रशंसा करना' के लिए एक शब्द 'आत्मश्लाघा' होता है।43. निम्नलिखित विकल्पों को ध्यानपूर्वक देखें और बताएँ कि कौन - सा विकल्प 'आम' शब्द का अर्थ प्रस्तुत नहीं करता। [CRPF Tradesman परीक्षा, 2023](a) विशेष प्रकार का फल(b) सामान्य(c) साधारण(d) महत्त्वपूर्णCorrect Answer: (d) महत्त्वपूर्णSolution:'आम' शब्द अनेकार्थी है, जिसके अर्थ हैं- विशेष प्रकार का फल, सामान्य, साधारण। 'महत्त्वपूर्ण' आम शब्द का अर्थ प्रस्तुत नहीं करता है। वस्तुतः विशेष/विशिष्ट अर्थ हेतु महत्त्वपूर्ण शब्द का प्रयोग किया जाता है।44. 'आसक्ति' शब्द का अर्थ क्या है? [UPSI Exam, 15-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)](a) अनुराग(b) हुताशन(c) पिकप्रिय(d) जन्मदात्रीCorrect Answer: (a) अनुरागSolution:'आसक्ति' शब्द का अर्थ 'अनुराग' है। हुताशन का अर्थ 'अग्नि', पिकप्रिय का अर्थ 'आम' है। 'जन्मदात्री' जन्म देने वाली माता को कहते हैं।45. अनेकार्थक शब्द 'कृष्ण' के लिए निम्न में से गलत विकल्प का चयन कीजिए- [MPSI (SI) Exam, 04 Sep 2016 (09:00 AM)](a) काला(b) कौन्तेय(c) श्याम(d) मधूसूदनCorrect Answer: (b) कौन्तेयSolution:काला, श्याम, मधुसूदन, काल, सिपाह, लोहा, कोयल, कौवा इत्यादि अनेकार्थक शब्द 'कृष्ण' के हैं। कौन्तेय, कुन्ती के पुत्र अर्जुन को कहा जाता है।46. कक्ष का अर्थ है- [MPSI (SI) Exam, 28th oct 2017 (02:00 PM)](a) कमरा, काँच(b) कमरा, किनारा(c) कमरा, ताँबा(d) कमरा, काँखCorrect Answer: (d) कमरा, काँखSolution:'कक्ष' संस्कृत भाषा का संज्ञा-पुल्लिंग शब्द है। कमरा, काँख, कछार, सूखी घास, कखौरी, नाव का एक भाग इत्यादि कक्ष के अर्थ हैं।47. निम्नलिखित शब्दों में से एक का अर्थ 'तिरछी नजर' तथा 'आक्षेप' है- [आश्रम पद्धति (प्रवक्ता) परीक्षा, 2009](a) कटुक्ति(b) व्यंग्य(c) ताना(d) कटाक्षCorrect Answer: (d) कटाक्षSolution:'तिरछी नजर' तथा 'आक्षेप' का एक अर्थ 'कटाक्ष' है।48. निम्न में से 'खाना' का अनेकार्थक शब्द क्या होगा? [CRPF Tradesman (परीक्षा), 2023](a) वस्तु(b) सोना(c) खरल(d) विभागCorrect Answer: (d) विभागSolution:'खाना' और खाना दो अलग-अलग अर्थों को व्यक्त करने वाले शब्द हैं। वस्तुतः खाना हिन्दी का अपना शब्द है, जिसका अर्थ 'विभाग' या किसी वस्तु के रखने के विभिन्न भाग वाले स्थान होते हैं। 'खाना' विदेशज शब्द है, जिसका अर्थ भोजन चबाने से है।49. जल, प्राण, पुत्र किस शब्द का अनेकार्थी है? [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-III (साचयन) परीक्षा, 2016](a) औषधि(b) सार(c) तत्त्व(d) जीवनCorrect Answer: (d) जीवनSolution:जल, प्राण तथा पुत्र जीवन के अनेकार्थी शब्द हैं।50. 'जटिल' का अर्थ बताइए। [UPSI Exam, 12-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)](a) व्यर्थ(b) पेचीदा(c) असम्भव(d) गन्दाCorrect Answer: (b) पेचीदाSolution:जटिल का अर्थ उलझा हुआ, पेचीदा, क्लिष्ट, विकट इत्यादि है। 'असम्भव' उसे कहते हैं जो सम्भव न हो।Submit Quiz« Previous12345