Correct Answer: (a) कर्मधारय
Solution:जिस तत्पुरुष समास के समस्त होने वाले पद समानाधिकरण हों, अर्थात् विशेष्य-विशेषण भाव को प्राप्त हों, कर्ताकारक के हों और लिंग-वचन में समान हों, वहाँ कर्मधारय समास होता है। घनश्याम, चरणकमल, महापुरुष, सद्भावना आदि कर्मधारय समास के उदाहरण हैं।