☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
समास (Part-3)
📆 April 5, 2025
Total Questions: 50
1.
'परमानन्द' में समास है-
[Revenue Insp. Exam-2014 (IInd Paper, Part-1)]
(a) द्वन्द्व समास
(b) कर्मधारय समास
(c) अव्ययीभाव समास
(d) बहुव्रीहि समास
Correct Answer:
(b) कर्मधारय समास
Solution:
'परमानन्द' का विग्रह 'परम है जो आनन्द' होता है। यह कर्मधारय समास है।
2.
कौन-सा शब्द कर्मधारय समास नहीं है?
[UPSSSC (JE) Exam, 2015]
(a) नीलगाय
(b) प्रियसखा
(c) कृताकृत
(d) विद्याभ्यास
Correct Answer:
(d) विद्याभ्यास
Solution:
विद्याभ्यास में तत्पुरुष समास है, शेष में कर्मधारय समास है। नीलगाय तथा प्रियसखा में पहला पद विशेषण है, जबकि कृताकृत में दोनों पद विशेषण हैं।
3.
'सद्भावना' शब्द में समास है-
[उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 18 जून, 2018 (II-पॉली)]
(a) अव्ययीभाव
(b) तत्पुरुष
(c) कर्मधारय
(d) द्विगु
Correct Answer:
(c) कर्मधारय
Solution:
'सद्भावना शब्द में कर्मधारय समास है। जिन शब्दों में पद विशेष्य-विशेषण-भाव को प्राप्त हों, कर्ताकारक के हों और लिंग-वचन में समान हों, वहाँ कर्मधारय समास होता है। 'सद्भावना' में पहला पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य है। अतः इस शब्द में 'विशेषणपूर्वपद' समास है।
4.
महापुरुष में कौन-सा समास है?
[Chhattisgarh PCS (C-SAT) Exam, 2014]
(a) तत्पुरुष
(b) कर्मधारय
(c) बहुव्रीहि
(d) द्वन्द्व
(e) द्विगु
Correct Answer:
(b) कर्मधारय
Solution:
महापुरुष (महान है जो पुरुष) में कर्मधारय समास है।
5.
कर्मधारय समास का उदाहरण है-
[Revenue Insp. Exam-2014 (IInd Paper, Part-1)]
(a) गगनचुम्बी
(b) पाठशाला
(c) श्वेतपत्र
(d) नीलकण्ठ
Correct Answer:
(c) श्वेतपत्र
Solution:
श्वेतपत्र कर्मधारय समास का उदाहरण है। जिस समास के पदों में विशेष्य-विशेषण अथवा उपमेय-उपमान का सम्बन्ध होता है, उसे 'कर्मधारय समास' कहते हैं। इस समास की खास विशेषता यह होती है कि इसमें विशेषण पहले होता है। गगनचुम्बी (गगन को चूमने वाला-कर्म तत्पुरुष) तथा पाठशाला (पाठ का शाला-षष्ठी तत्पुरुष) तत्पुरुष समास एवं नीलकण्ठ, बहुव्रीहि समास है।
6.
'सज्जन' शब्द में समास है-
[उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल पुनर्परीक्षा 26 अक्टूबर, 2018 (1-पॉली)]
(a) कर्मधारय समास
(b) तत्पुरुष समास
(c) द्वन्द्व समास
(d) दिगु समास
Correct Answer:
(a) कर्मधारय समास
Solution:
'सज्जन' का समास विग्रह 'सत् है जन जो' होता है। यह कर्मधारय समास है।
7.
'महाजन' शब्द में समास है :
[Revenue Insp. Exam-2014 (IInd Paper, Part-1)]
(a) कर्मधारय समास
(b) द्वन्द्व समास
(c) द्विगु समास
(d) अव्ययीभाव समास
Correct Answer:
(a) कर्मधारय समास
Solution:
'महाजन' शब्द में कर्मधारय समास है। इसका विग्रह 'महान है जो जन' होता है।
8.
चराचरम् (जगत्) में कौन-सा समास है?
[UP-TET Exam Ist Paper (I-V), 2016]
(a) तत्पुरुष
(b) द्वन्द्व
(c) बहुव्रीहि
(d) कर्मधारय
Correct Answer:
(b) द्वन्द्व
Solution:
'चराचरम्' का समास विग्रह चर और अचर होता है। अतः यहाँ द्वन्द्व समास होगा।
9.
निम्न में से कौन-सा कर्मधारय समास है?
[UPSSSC सम्मिलित सहा. लेखाकार व लेखा परीक्षक (सा.च.) परीक्षा, 2015]
(a) नीलगगन
(b) त्रिफला
(c) पतझड़
(d) गाँव-शहर
Correct Answer:
(a) नीलगगन
Solution:
जिस समास के समस्त होने वाले पद समानाधिकरण हों, अर्थात् • विशेष्य-विशेषण-भाव को प्राप्त हों, कर्ताकारक के हों और लिंग, वचन में समान हों, वहाँ कर्मधारय समास होता है। नीलगगन में कर्मधारय समास है।
10.
'देव जो महान है' यह किस समास का उदाहरण है?
[UPSSSC कनिष्ठ सहायक परीक्षा, 2015]
(a) अव्ययीभाव
(b) कर्मधारय
(c) बहुव्रीहि
(d) तत्पुरुष
Correct Answer:
(b) कर्मधारय
Solution:
जिस समास के समस्त होने वाले पद समानाधिकरण हों, अर्थात् विशेष्य-विशेषण-भाव को प्राप्त हों, कर्त्ता कारक के हो और लिंग वचन में समान हों, वहाँ कर्मधारय समास होता है। जैसे-
समास
विग्रह
नीलकण्ठ
नीला है जो कण्ठ
लालमणि
लाल है जो मणि
महापुरुष
महान है जो पुरुष
महादेव
महान है जो देव
Submit Quiz
1
2
3
4
5
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Optics part (3)
Electric current – part (2)
CHEMISTRY (Part-V) (Railway)
Computer and Information Technology-part (1)
Physical Properties of Matter
Electric current – part (1)