समास (Part-3)

Total Questions: 50

31. 'शतांश' शब्द में निम्नलिखित में से कौन-सा समास है? [M.P. Professional Exam.12.12.2017]

Correct Answer: (d) द्विगु समास
Solution:जिस समास में पूर्व पद संख्यावाचक विशेषण हो और जिसके समस्त पद से समूह का बोध हो, उसे द्विगु समास कहते हैं; जैसे-शतांश, सतसई, अष्टभुज, अठवारा, दुधारा, दोपहर, त्रिदोष आदि।

अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्य

जब किसी पद में कोई एक खण्ड विशेषण या उपमा सूचक शब्द हो, तो कर्मधारय समास बनता है; जैसे महात्मा, दीर्घायु, नीलगाय, नीलकमल आदि।

जब दो शब्द मिलकर किसी तीसरे शब्द का विशेषण बन जाएँ, तो उसे 'बहुव्रीहि समास' कहते हैं; जैसे- चक्रपाणि, चतुर्भुज, पीताम्बर आदि।

32. द्विगु समास का उदाहरण है- [T.G.T. परीक्षा, 2010]

Correct Answer: (c) त्रिभुवन
Solution:दिए गए शब्दों में 'त्रिभुवन' द्विगु समास का उदाहरण है। इसका समास विग्रह है-तीन भुवन (लोक) का समाहार।

33. 'पंचामृत' में कौन-सा समास है? [Chhattisgarh PCS (C-SAT) Exam, 2013]

Correct Answer: (d) द्विगु
Solution:जिस समास में प्रथम पद संख्यावाची होता है और उससे समूह का बोध होता है। उसे द्विगु समास कहते हैं। 'पंचामृत' में प्रथम पद (पाँच) संख्यावाची है। इसका विग्रह पाँच अमृतों का समूह होता है।

34. 'चौराहा' में कौन-सा समास है? [UP. TET Exam Ist Paper (I-V), 2017 UP. TET Exam IInd Paper (VI-VIII), 2018 MPSI (SI) Exam. 28th Oct. 2017 (02:00 PM)]

Correct Answer: (a) द्विगु
Solution:'चौराहा' में द्विगु समास है। 'चौराहा' का समास विग्रह है- चार राहों का समाहार। जिस समास में प्रथम पद संख्यावाची हो और उससे समूह का बोध होता है, उसे 'द्विगु समास' कहते हैं।

35. 'चारपाई' शब्द में कौन-सा समास है? [CISF परीक्षा, 2023]

Correct Answer: (b) द्विगु समास
Solution:'चारपाई' शब्द में द्विगु समास है। वस्तुतः जिस समास में पूर्व पद संख्यावाचक विशेषण हो तथा समस्त पद से समूह का बोध हो रहा हो, उसे द्विगु समास कहते हैं।

36. किस समास का पूर्व पद संख्यावाची होता है? [P.G.T. परीक्षा, 2013]

Correct Answer: (b) द्विगु
Solution:जिस समास में पूर्व पद संख्यावाचक विशेषण हो और जिसके समस्त पद से समूह का बोध हो, उसे द्विगु समास कहते हैं।
समास (Samas)विग्रह (Vigrah)
नवरत्न (Navratna)नौ रत्नों का समाहार (Nau Ratnon ka Samahar)
अष्टपदी (Ashtapadi)अष्ट पदों का समाहार (Asht Padon ka Samahar)
पंचवटी (Panchvati)पाँच वटों (वृक्षों) का समूह (Paanch Vaton (Vrikshon) ka Samuh)
चतुर्वर्ण (Chaturvarn)चार वर्णों का समाहार (Chaar Varnon ka Samahar)
षट्कोण (Shatkon)छः: कोण वाला (Chhah: Kon Wala)
त्रिभुवन (Tribhuvan)तीन भुवनों का समाहार (Teen Bhuvanon ka Samahar)
त्रिफला (Triphala)तीन फलों का समाहार (Teen Phalon ka Samahar)
त्रियुगी (Triyugi)तीन युगों का समाहार (Teen Yugon ka Samahar)
पंचरत्न (Panchratna)पाँच रत्नों का समाहार (Paanch Ratnon ka Samahar)
त्रिलोक (Trilok)तीनों लोकों का समाहार (Teenon Lokon ka Samahar)
सतसई (Satsai)सात सौ का समाहार (Saat Sau ka Samahar)
चौराहा (Chauraha)चार राहों का समाहार (Chaar Rahon ka Samahar)

37. पंचवटी शब्द में कौन-सा समास है? [T.G.T. परीक्षा, 2005, 2013, UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018]

Correct Answer: (b) द्विगु
Solution:जिस समास में पूर्व पद संख्यावाचक विशेषण हो और जिसके समस्त पद से समूह का बोध हो, उसे द्विगु समास कहते हैं।

38. निम्नांकित में द्विगु समास है- [MP. PCS (C-SAT) Exam, 2015]

Correct Answer: (a) शताब्दी
Solution:शताब्दी में द्विगु समास है, जिसका विग्रह सौ वर्षों का समूह है। चतुर्भुज, बहुव्रीहि समास है जिसका विग्रह 'चार भुजाओं वाला है जो अर्थात् विष्णु' होगा। इसी प्रकार अष्टभुजा भी बहुव्रीहि समास है।

39. 'त्रिभुज' शब्द में कौन-सा समास है? [T.G.T. परीक्षा, 2011]

Correct Answer: (b) द्विगु समास
Solution:जिस समास का प्रथम पद संख्यावाचक और अन्तिम पद संज्ञा हो, द्विगु समास कहलाता है। जैसे-इकतारा, इकहरा, दुगुना, दोपहर, दुधारा, दुपट्टा, त्रिदोष, त्रिभुज, तिकोना, त्रिगुण, चारपाई, पॅसेरी, षड्दर्शन, सप्तसिन्धु, अष्ठभुज, अठवारा आदि।

40. 'नवरत्न' शब्द में निम्न में से कौन-सा समास है? [M.P. Professional Exam.11.12.2017]

Correct Answer: (b) द्विगु समास
Solution:'नवरत्न' शब्द में 'द्विगु' समास है। वस्तुतः जिस समास का प्रथम पद संख्यावाचक विशेषण होता है उसे 'द्विगु' समास कहते हैं। त्रिवेणी, नवग्रह तथा पंचरत्न 'द्विगु' समास के अन्य उदाहरण हैं। तत्पुरुष समास में अन्तिम पद प्रधान तथा समस्त पद में कर्त्ता को छोड़कर अन्य कारकों में कारक छिपा रहता है। 'कर्मधारय' समास में एक पद विशेषण तथा दूसरा विशेष्य होता है। 'बहुव्रीहि' समास में अन्य पद प्रधान होता है।