Correct Answer: (b) द्विगु समास
Solution:जिस समास का प्रथम पद संख्यावाचक और अन्तिम पद संज्ञा हो, द्विगु समास कहलाता है। जैसे-इकतारा, इकहरा, दुगुना, दोपहर, दुधारा, दुपट्टा, त्रिदोष, त्रिभुज, तिकोना, त्रिगुण, चारपाई, पॅसेरी, षड्दर्शन, सप्तसिन्धु, अष्ठभुज, अठवारा आदि।