☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
सर्वनाम (Part-2)
📆 February 24, 2025
Total Questions: 22
1.
निम्नलिखित में से कौन - सा एक वाक्य 'निजवाचक सर्वनाम से सम्बन्धित नहीं है?
[CRPF Tradesman परीक्षा, 2023]
(a) ये फाइलें मैं आप देखूँगा।
(b) कोई सज्जन आपका पता पूछ रहे थे।
(c) ये सब वे आप देख लेंगे।
(d) वे आप ही यह जिम्मेदारी सँभालने को तैयार हो गए।
Correct Answer:
(b) कोई सज्जन आपका पता पूछ रहे थे।
Solution:
दिए गए वाक्यों मे से कोई सज्जन आपका पता पूछ रहे थे, वाक्य निजवाचक सर्वनाम से सम्बन्धित नहीं है। वस्तुतः इस वाक्य में अनिश्चयवाचक सर्वनाम का प्रयोग हुआ है। शेष सभी वाक्यों में निजवाचक सर्वनाम 'आप' प्रयुक्त हुआ है।
2.
'आपके घर मैं स्वयं आया था।' इस वाक्य में अधोरेखित शब्दों में सर्वनाम का प्रकार लिखिए-
[U.P. SI-2021]
(a) निश्चयवाचक सर्वनाम
(b) अनिश्चयवाचक सर्वनाम
(c) सम्बन्धवाचक सर्वनाम
(d) निजवाचक सर्वनाम
Correct Answer:
(d) निजवाचक सर्वनाम
Solution:
उपर्युक्त वाक्य में 'स्वयं' शब्द में निजवाचक सर्वनाम है। ऐसे सर्वनाम, जिनका प्रयोग कर्ता के लिए या कर्त्ता के साथ अपनत्व प्रकट करने के लिए किया जाता है, उसे 'निजवाचक' सर्वनाम कहते हैं। खुद, स्वयं, अपने-आप, आप इत्यादि 'निजवाचक' सर्वनाम हैं।
3.
'मैं अपने आप वस्त्र साफ कर लेता हूँ। इस वाक्य में कौन-सा सर्वनाम है?
[UPSSSC अमीन परीक्षा, 2016]
(a) प्रश्नवाचक
(b) निश्चयवाचक
(c) निजवाचक
(d) सम्बन्धवाचक
Correct Answer:
(c) निजवाचक
Solution:
'मैं अपने आप वस्त्र साफ कर लेता हूँ।' इस वाक्य में दिए गए विकल्प के अनुसार निजवाचक सर्वनाम है। निजवाचक सर्वनाम का रूप 'आप' है। इसी तरह इस वाक्य में 'मैं' उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम भी प्रयुक्त है।
4.
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द निजवाचक सर्वनाम है?
[Chhattisgarh PCS (C-SAT) Exam, 2017]
(a) तोर
(b) काकर
(c) तहीं
(d) तुमन
(e) एकर
Correct Answer:
(c) तहीं
Solution:
'तहीं' निजवाचक सर्वनाम है।
5.
'आप भला तो जग भला' वाक्य में रेखांकित शब्द कौन-सा सर्वनाम है?
[UPSSSC सम्मि. अवर अधीनस्थ सेवा (सा.च.) परीक्षा 2019 (II) UP TET Exam (I-5) 2019]
(a) पुरुषवाचक
(b) निजवाचक
(c) निश्चयवाचक
(d) अनिश्चयवाचक
Correct Answer:
(b) निजवाचक
Solution:
'आप भला तो जग भला' वाक्य में निजवाचक सर्वनाम के भेद का बोध होता है। 'आप' निजवाचक सर्वनाम का उदाहरण है। पुरुषवाचक के मध्यम पुरुष वाले 'आप' से इसका प्रयोग बिल्कुल अलग है। निजवाचक सर्वनाम कर्त्ता का बोधक है, पर स्वयं कर्त्ता का काम नहीं करता। निजवाचक 'आप' का प्रयोग किसी संज्ञा या सर्वनाम के अवधारण (निश्चय) के लिए होता है। यहाँ 'आप' का प्रयोग सर्वसाधारण के निर्धारण के लिए हुआ है।
6.
'वह आप ही चला गया। वाक्य में रेखांकित शब्द सर्वनाम के किस भेद का उदाहरण है?
[UPSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा, 2018 (III)]
(a) पुरुषवाचक
(b) निजवाचक
(c) निश्चयवाचक
(d) सम्बन्धवाचक
Correct Answer:
(b) निजवाचक
Solution:
प्रश्नगत वाक्य में रेखांकित शब्द 'आप' निजवाचक सर्वनाम है। निजवाचक सर्वनाम का रूप 'आप' है।
7.
उस विकल्प का चयन करें जो दिए गए वाक्य में सर्वनाम के भेद का सही विकल्प है-
[UPSSSC राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद परीक्षा, 2018 (II)]
घनश्याम ने अपने आप कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली।
(a) सम्बन्धवाचक
(b) उत्तम पुरुष
(c) मध्यम पुरुष)
(d) निजवाचक
Correct Answer:
(d) निजवाचक
Solution:
प्रश्नगत वाक्य में प्रयुक्त 'आप' शब्द निजवाचक सर्वनाम है। निजवाचक सर्वनाम 'आप' कर्त्ता का बोधक है, किन्तु स्वयं कर्त्ता का कार्य नहीं करता है। निजवाचक सर्वनाम 'आप' का प्रयोग संज्ञा या सर्वनाम के अवधारण के लिए और दूसरे व्यक्ति के निराकरण के लिए किया जाता है।
8.
मैं यह काम "अपने आप" ही कर लूँगा -
[Chhattisgarh.TET Exam Ist Paper (I-V), 2014]
(a) निश्चयवाचक सर्वनाम
(b) निजवाचक सर्वनाम
(c) पुरुषवाचक सर्वनाम
(d) इसमें से कोई नहीं
Correct Answer:
(b) निजवाचक सर्वनाम
Solution:
निजवाचक सर्वनाम हमारे दूसरे सर्वनाम शब्दों के साथ ही आते हैं तथा दोनों लिंगों और दोनों वचनों में समान रहते हैं। निजवाचक सर्वनाम शब्द हैं- आप, अपने आप, आप ही, स्वयं, खुद।
9.
निम्नलिखित में सर्वनाम है-
[उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल परीक्षा 18 जून, 2018 (I-पॉली)]
(a) घर
(b) आप
(c) पहाड़
(d) नदी
Correct Answer:
(b) आप
Solution:
'आप' निजवाचक एवं मध्यमपुरुषवाचक सर्वनाम होता है। निजवाचक सर्वनाम 'आप' कर्ता के विषय में वर्णन करता है, परन्तु स्वयं कर्त्ता नहीं होता है। घर पहाड़, एवं नदी जातिवाचक संज्ञा के उदाहरण हैं।
10.
'शीला अपने कपड़े स्वयं धोती है।' रेखांकित शब्द सर्वनाम शब्द का उचित भेद है-
[UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-II (सा. चयन) परीक्षा, 2016]
(a) पुरुषवाचक सर्वनाम
(b) निजवाचक सर्वनाम
(c) निश्चयवाचक सर्वनाम
(d) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:
(b) निजवाचक सर्वनाम
Solution:
रेखांकित शब्द 'स्वयं' निजवाचक सर्वनाम है। उपर्युक्त में प्रयुक्त 'स्वयं' शब्द 'आप' का समानार्थक है, जो कि पुरुषवाचक सर्वनाम 'आप' से भिन्न है।
Submit Quiz
1
2
3
Next »
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Optics part (1)
Space Part-1
Computer and Information Technology-part (1)
Conductivity
Heat and Thermodynamics part-(2)
Electric current – part (2)