सर्वनामपरिभाषा एवं प्रकार Total Questions: 5031. 'कोई आ रहा है'- वाक्य में 'कोई' किस प्रकार का सर्वनाम है? [UPSSSC सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा-I परीक्षा, 2016](a) अनिश्चयवाचक(b) निश्चयवाचक(c) सम्बन्धवाचक(d) निजवाचकCorrect Answer: (a) अनिश्चयवाचकSolution:'कोई आ रहा है' वाक्य में 'कोई' अनिश्चयवाचक सर्वनाम है।32. निम्नलिखित में कौन-सा अनिश्चयवाचक सर्वनाम नहीं है? [MP. PCS (C-SAT) Exam, 2013](a) कुछ भी(b) कुछ-न-कुछ(c) सब कुछ(d) जो, वहCorrect Answer: (d) जो, वहSolution:जिस सर्वनाम में किसी वस्तु का निश्चित बोध नहीं होता है, उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। प्रस्तुत विकल्प (a), (b) तथा (c) में अनिश्चयवाचक सर्वनाम है, जबकि विकल्प (d) में इस प्रकार का कोई सम्बन्ध नहीं है।33. 'कोई' और 'कुछ' का प्रयोग इनमें से किस सर्वनाम में किया जाता है? [P.G.T. परीक्षा, 2013](a) सम्बन्धवाचक सर्वनाम(b) निश्चयवाचक सर्वनाम(c) अनिश्चयवाचक सर्वनाम(d) निजवाचक सर्वनामCorrect Answer: (c) अनिश्चयवाचक सर्वनामSolution:जिस सर्वनाम से किसी निश्चित वस्तु का बोध न हो, उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे-कोई, कुछ इत्यादि।34. निम्न में सर्वनाम शब्द है- [UPSSSC युवा कल्याण एवं विकास दल अधिकारी परीक्षा, 2018 (I)](a) दान(b) भजन(c) कुछ(d) पढ़नाCorrect Answer: (c) कुछSolution:'कुछ' सर्वनाम शब्द है। जिस सर्वनाम से किसी निश्चित वस्तु का बोध न हो, उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे-कोई, कुछ।35. अनिश्चयवाचक सर्वनाम का 'करण कारक बहुवचन रूप' होगा- [UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (I)](a) किन्हीं को(b) किन्हीं की(c) किन्हीं से(d) किन्हीं काCorrect Answer: (c) किन्हीं सेSolution:अनिश्चयवाचक सर्वनाम का करण कारक बहुवचन रूप 'किन्हीं से' होगा।36. रेखांकित सर्वनाम का प्रकार चिह्नित कीजिए- [UPSSSC आबकारी सिपाही (द्वितीय पाली) परीक्षा, 2016]कोई तो होगा जो तुम्हारी सहायता कर सके।(a) पुरुषवाचक सर्वनाम(b) प्रश्नवाचक सर्वनाम(c) अनिश्चयवाचक सर्वनाम(d) निश्चयवाचक सर्वণাৰCorrect Answer: (c) अनिश्चयवाचक सर्वनामSolution:'कोई तो होगा जो तुम्हारी सहायता कर सके।' वाक्य में 'कोई' अनिश्चयवाचक सर्वनाम है।37. "कोई गाना गा रहा है।" वाक्य में 'सर्वनाम' पहचानिए- [MP. PCS (C-SAT) Exam, 2016](a) अनिश्चयवाचक(b) प्रश्नवाचक(c) सम्बन्धवाचक(d) निश्चयवाचकCorrect Answer: (a) अनिश्चयवाचकSolution:"कोई गाना गा रहा है।" वाक्य में 'अनिश्चयवाचक सर्वनाम' का प्रयोग हुआ है। जिन सर्वनाम शब्दों के द्वारा किसी निश्चित व्यक्ति अथवा वस्तु का बोध न हो, वे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। जैसे 'कोई', 'कुछ' आदि।38. 'आपके घर में इतना दूध होता है, कुछ हमारे यहाँ भी भिजवा दिया करिए।' अधोरेखित शब्दों का सर्वनाम का प्रकार लिखिए। [U.P. SI-2021](a) निश्चयवाचक सर्वनाम(b) सम्बन्धवाचक सर्वनाम(c) अनिश्चयवाचक सर्वनाम(d) निजवाचक सर्वनामCorrect Answer: (c) अनिश्चयवाचक सर्वनामSolution:उपर्युक्त वाक्य में 'इतना' तथा 'कुछ' शब्दों में अनिश्चयवाचक सर्वनाम है।39. 'जैसा करोगे, वैसा भरोगे' में कौन-सा सर्वनाम है? [आश्रम पद्धति (प्रवक्ता) परीक्षा, 2009](a) पुरुषवाचक सर्वनाम(b) प्रश्नवाचक सर्वनाम(c) सम्बन्धवाचक सर्वनाम(d) निजवाचक सर्वनामCorrect Answer: (c) सम्बन्धवाचक सर्वनामSolution:प्रस्तुत वाक्य में सम्बन्धवाचक सर्वनाम है। जिस सर्वनाम से दो वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का पारस्परिक सम्बन्ध प्रकट होता है, उसे सम्बन्धवाचक सर्वनाम कहते हैं।40. निम्नलिखित में से सम्बन्धवाचक सर्वनाम का उदाहरण कौन-सा नहीं है? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल निरस्त परीक्षा, 2024](a) जिसका(b) सो(c) आपको(d) जोCorrect Answer: (c) आपकोSolution:जिसका, सो, आपको तथा जो में सम्बन्धवाचक सर्वनाम के उदाहरण 'सो, जो तथा जिसका हैं। इस सर्वनाम द्वारा निर्मित वाक्य हैं-वह कौन थी, जो रो रही थी।वह जो करे, सो थोड़ा है।जिसका कार्य हो गया हो, वह जा सकता है।आप या आपको निजवाचक सर्वनाम है।Submit Quiz« Previous12345Next »