सहायक समीक्षा अधिकारा (प्रीलिम्स) परीक्षा, 2010 सामान्य हिन्दीTotal Questions: 6031. 'अथ' का विलोम है -(a) पूर्ण(b) समाप्त(c) इति(d) खत्मCorrect Answer: (c) इतिSolution:व्याख्या- 'अथ' का विलोम 'इति' होता है जबकि पूर्ण का 'अपूर्ण', समाप्त का 'आरम्भ' और खत्म का 'शुरू' विलोम शब्द होता है।32. 'अभिज्ञ' का विलोम है -(a) अज्ञ(b) तज्ञ(c) प्रज्ञ(d) चतुरCorrect Answer: (a) अज्ञSolution:व्याख्या - 'अभिज्ञ' का विलोम अनभिज्ञ होता है जबकि 'अज्ञ' का 'विज्ञ' होता है। चूँकि विकल्प में अनभिज्ञ नहीं दिया गया है अतः अभिज्ञ का विलोम 'अज्ञ' ही होगा।33. 'कृतज्ञ' का विलोम है -(a) अकृतज्ञ(b) संवेदनहीन(c) कृतघ्न(d) जड़Correct Answer: (c) कृतघ्नSolution:व्याख्या- 'कृतज्ञ' का विलोम शब्द 'कृतघ्न' होता है जबकि जड़ का चेतन, संवेदनहीन का संवेदनशील होता है।34. 'संकीर्ण' का विलोम है -(a) संक्षेप(b) विस्तार(c) विकीर्ण(d) विस्तीर्णCorrect Answer: (d) विस्तीर्णSolution:व्याख्या 'संकीर्ण' का विलोम 'विस्तीर्ण' होता है न कि विस्तार, विकीर्ण और संक्षेप। जबकि संक्षेप का विलोम विस्तार होता है।35. 'अनुरक्ति' का विलोम है -(a) विराग(b) विरक्ति(c) तिरोभाव(d) संसक्तिCorrect Answer: (b) विरक्तिSolution:व्याख्या - 'अनुरक्ति' का विलोम 'विरक्ति' होता है जबकि विराग का अनुराग तथा तिरोभाव का आर्विभाव होता है।36. 'सापेक्ष' का विलोम शब्द है -(a) असापेक्ष(b) निष्पक्ष(c) निरपेक्ष(d) आपेक्षCorrect Answer: (c) निरपेक्षSolution:व्याख्या 'सापेक्ष' का विलोम 'निरपेक्ष' होता है जबकि असापेक्ष, - निष्पक्ष और आपेक्ष शब्द का आशय प्रश्न से बिल्कुल असम्बद्ध है।37. 'विग्रह' का विलोम -(a) सन्धि(b) अविग्रह(c) आग्रह(d) ग्रहणCorrect Answer: (a) सन्धिSolution:व्याख्या- 'विग्रह' का विलोम 'सन्धि' होता है न कि आग्रह, ग्रहण और अविग्रह।38. निम्नलिखित में कौन सा विलोम युग्म त्रुटिपूर्ण है?(a) अपेक्षा - उपेक्षा(b) अग्रज- अनुज(c) उन्नत- अवगत(d) आदान- प्रदानCorrect Answer: (c) उन्नत- अवगतSolution:व्याख्या दिये गये विलोम युग्म में अपेक्षा अनुज और आदान प्रदान सही विलोम युग्म है। विलोम 'अवनत' होता है न कि अवगत। - उपेक्षा, अग्रज - जबकि 'उन्नत' का39. 'यथार्थ' का विलोम है -(a) कृत्रिम(b) आदर्श(c) उचित(d) अनुचितCorrect Answer: (b) आदर्शSolution:व्याख्या - यथार्थ का विलोम 'आदर्श' होता है वहीं 'कृत्रिम' का प्राकृत, अनुचित का उचित विलोम शब्द होता है।40. 'साधु' का विलोम शब्द है -(a) साधुनी(b) सन्यासिनी(c) साध्वी(d) असाधुCorrect Answer: (d) असाधुSolution:व्याख्या 'साधु' का विलोम 'असाधु' होता है न कि साध्वी, - संन्यासिनी और साधुनी।Submit Quiz« Previous123456Next »