सहायक समीक्षा अधिकारा (प्रीलिम्स) परीक्षा, 2010 सामान्य हिन्दी

Total Questions: 60

41. किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है?

Correct Answer: (d) भुख्खड़
Solution:व्याख्या- दिये गये विकल्पों में लंगड़, बुझक्कड़ और कोंकण शब्द शुद्ध हैं। विकल्प (d) में दिया गया शब्द 'भुख्खड़' अशुद्ध है। इसका शुद्ध रूप होगा 'भुक्खड़'।

42. किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है?

Correct Answer: (b) छिद्रान्वेशी
Solution:व्याख्या - निरनुनासिक, गत्यर्थ और अन्तश्चेतना तीनों शुद्ध हैं जबकि छिद्रान्वेशी अशुद्ध है। इसका शुद्ध रूप होगा छिद्रान्वेषी।

43. कौन सा वाक्य शुद्ध है?

Correct Answer: (d) तुम्हें कल कुछ हो जाये तो मैं कहीं का नहीं रहूँगा
Solution:व्याख्या दिये गये विकल्पों में विकल्प (d) तुम्हें कल कुछ हो - जाये तो मैं कहीं का नहीं रहूँगा। वाक्य शुद्ध है।

44. कौन सा वाक्य शुद्ध है?

Correct Answer: (d) उस समय चरखा चलाना भी एक अनुशासन था
Solution:व्याख्या - दिये गये विकल्पों में 'उस समय चरखा चलाना भी एक अनुशासन था'। वाक्य शुद्ध है।

45. निम्नलिखित में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है -

Correct Answer: (a) कवयित्री
Solution:व्याख्या दिये गये विकल्पों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द 'कवयित्री' है न कि अन्य तीनों विकल्प।

46. निम्नलिखित में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है -

Correct Answer: (a) शुश्रूषा
Solution:व्याख्या दिये गये विकल्पों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द 'शुश्रूषा' है। न कि अन्य तीनों शब्द।

47. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है -

Correct Answer: (d) ईर्ष्या
Solution:व्याख्या - दिये गये विकल्पों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द 'ईर्ष्या' है। शेष विकल्पों के शब्द त्रुटिपूर्ण हैं।

48. निम्नलिखित में से अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है -

Correct Answer: (c) उज्वल
Solution:व्याख्या - दिये गये विकल्पों में उल्लंघन, मनोरथ और वत्सल सही शब्द हैं जबकि विकल्प (c) में दिया गया शब्द उज्वल शब्द अशुद्ध है। इसका शुद्ध वर्तनी होगा- 'उज्ज्वल'।

49. शुद्ध शब्द रूप है -

Correct Answer: (d) दुर्निवार
Solution:व्याख्या - दिये गये विकल्पों में शुद्ध वर्तनी 'दुर्निवार' है। शेष विकल्प त्रुटिपूर्ण हैं।

50. 'ऊँटों का जा रहा है' वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उपयुक्त (शुद्ध) शब्द से कीजिए।

Correct Answer: (c) काफिला
Solution:व्याख्या - दिये गये विकल्पों में 'काफिला' शब्द उपयुक्त है न कि कारवां, जत्था और बेड़ा।