सहायक समीक्षा अधिकारा (प्रीलिम्स) परीक्षा, 2010 सामान्य हिन्दीTotal Questions: 6041. किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है?(a) लंगड़(b) बुझक्कड़(c) कोंकण(d) भुख्खड़Correct Answer: (d) भुख्खड़Solution:व्याख्या- दिये गये विकल्पों में लंगड़, बुझक्कड़ और कोंकण शब्द शुद्ध हैं। विकल्प (d) में दिया गया शब्द 'भुख्खड़' अशुद्ध है। इसका शुद्ध रूप होगा 'भुक्खड़'।42. किस शब्द की वर्तनी अशुद्ध है?(a) निरनुनासिक(b) छिद्रान्वेशी(c) गत्यर्थ(d) अन्तश्चेतनाCorrect Answer: (b) छिद्रान्वेशीSolution:व्याख्या - निरनुनासिक, गत्यर्थ और अन्तश्चेतना तीनों शुद्ध हैं जबकि छिद्रान्वेशी अशुद्ध है। इसका शुद्ध रूप होगा छिद्रान्वेषी।43. कौन सा वाक्य शुद्ध है?(a) आपका शासन सम्बन्धी कार्य अधिक विख्यातपूर्ण है(b) आपको भूमि-भवन-वाहन का अभिनव सुख की प्राप्ति होगी(c) यह समाचार पूरे देश भर में तुरन्त फैल गया(d) तुम्हें कल कुछ हो जाये तो मैं कहीं का नहीं रहूँगाCorrect Answer: (d) तुम्हें कल कुछ हो जाये तो मैं कहीं का नहीं रहूँगाSolution:व्याख्या दिये गये विकल्पों में विकल्प (d) तुम्हें कल कुछ हो - जाये तो मैं कहीं का नहीं रहूँगा। वाक्य शुद्ध है।44. कौन सा वाक्य शुद्ध है?(a) रोगी अपनी कमजोरियों के कारण उठ तक नहीं पा रहा था(b) राजपथ की सड़क से झाँकियां वापस लौट गईं(c) शिकारी उस पर गोली चलाई पर वह शेर बच निकला(d) उस समय चरखा चलाना भी एक अनुशासन थाCorrect Answer: (d) उस समय चरखा चलाना भी एक अनुशासन थाSolution:व्याख्या - दिये गये विकल्पों में 'उस समय चरखा चलाना भी एक अनुशासन था'। वाक्य शुद्ध है।45. निम्नलिखित में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है -(a) कवयित्री(b) कवियित्री(c) कवियत्री(d) कवित्रीCorrect Answer: (a) कवयित्रीSolution:व्याख्या दिये गये विकल्पों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द 'कवयित्री' है न कि अन्य तीनों विकल्प।46. निम्नलिखित में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है -(a) शुश्रूषा(b) सुश्रूषा(c) सुश्रुषा(d) श्रुश्रूषाCorrect Answer: (a) शुश्रूषाSolution:व्याख्या दिये गये विकल्पों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द 'शुश्रूषा' है। न कि अन्य तीनों शब्द।47. शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है -(a) ईर्शा(b) ईर्षा(c) इर्षा(d) ईर्ष्याCorrect Answer: (d) ईर्ष्याSolution:व्याख्या - दिये गये विकल्पों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द 'ईर्ष्या' है। शेष विकल्पों के शब्द त्रुटिपूर्ण हैं।48. निम्नलिखित में से अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है -(a) उल्लंघन(b) मनोरथ(c) उज्वल(d) वत्सलCorrect Answer: (c) उज्वलSolution:व्याख्या - दिये गये विकल्पों में उल्लंघन, मनोरथ और वत्सल सही शब्द हैं जबकि विकल्प (c) में दिया गया शब्द उज्वल शब्द अशुद्ध है। इसका शुद्ध वर्तनी होगा- 'उज्ज्वल'।49. शुद्ध शब्द रूप है -(a) दुरनिवार(b) दुर्नीवार(c) दुःनिवार(d) दुर्निवारCorrect Answer: (d) दुर्निवारSolution:व्याख्या - दिये गये विकल्पों में शुद्ध वर्तनी 'दुर्निवार' है। शेष विकल्प त्रुटिपूर्ण हैं।50. 'ऊँटों का जा रहा है' वाक्य में रिक्त स्थान की पूर्ति उपयुक्त (शुद्ध) शब्द से कीजिए।(a) कारवाँ(b) जत्था(c) काफिला(d) बेड़ाCorrect Answer: (c) काफिलाSolution:व्याख्या - दिये गये विकल्पों में 'काफिला' शब्द उपयुक्त है न कि कारवां, जत्था और बेड़ा।Submit Quiz« Previous123456Next »