सहायक समीक्षा अधिकारा (प्रीलिम्स) परीक्षा, 2010 सामान्य हिन्दीTotal Questions: 6051. खाद्य सामग्री जो यात्रा के समय रास्ते में उपभोग के लिए दी जाती है -(a) स्वल्पाहार(b) पथ्य(c) पाथेय(d) उपाहारCorrect Answer: (c) पाथेयSolution:व्याख्या -खाद्य सामग्री जो यात्रा के समय रास्ते में उपभोग के लिए - प्रदान की जाती है, उसे 'पाथेय' कहा जाता है।52. आधी रात का समय -(a) शर्वरी(b) विभावरी(c) निशा(d) निशीथCorrect Answer: (d) निशीथSolution:व्याख्या- आधी रात का समय के लिए प्रयुक्त शब्द 'निशीथ' होता है न कि शर्वरी, विभावरी और निशा।53. जिसके पास कुछ न हो, उसके लिए उपयुक्त शब्द है -(a) अभावग्रस्त(b) अकिंचन(c) दीनहीन(d) महादीनCorrect Answer: (b) अकिंचनSolution:व्याख्या 'जिसके पास कुछ न हो' उसके लिए उपयुक्त शब्द है- - 'अकिंचन' न कि दीन-हीन, महादीन एवं अभावग्रस्त।54. 'जिसे बुलाया न गया हो' वाक्य के लिए प्रयुक्त होने वाला शब्द है -(a) अतिथि(b) अभ्यागत(c) अनाहूत(d) रिश्तेदारCorrect Answer: (c) अनाहूतSolution:व्याख्या - 'जिसे बुलाया न गया हो' वाक्य के लिए उपयुक्त शब्द है - अनाहूत। जबकि अतिथि, जिसके आने की कोई तिथि ज्ञात न हो के लिए प्रयुक्त शब्द है।55. 'मोक्ष की इच्छा रखने वाला' वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है -(a) योगी(b) मुक्तिकामी(c) मुमुक्षु(d) तपस्वीCorrect Answer: (c) मुमुक्षुSolution:व्याख्या - मोक्ष की इच्छा रखने वाला 'मुमुक्षु' कहा जाता है न कि योगी, मुक्तिकामी एवं तपस्वी।56. रंगमंच के पर्दे के पीछे का स्थान कहा जाता है -(a) पृष्ठभूमि(b) नेपथ्य(c) मंचपृष्ठ(d) गुह्यमंचCorrect Answer: (b) नेपथ्यSolution:व्याख्या- रंगमंच के परदे के पीछे का स्थान कहा जाता है - 'नेपथ्य', न कि पृष्ठभूमि, मंचपृष्ठ एवं गुह्यमंच।57. 'हवन में जलाने वाली लकड़ी' के लिए शुद्ध शब्द है -(a) हवनसामग्री(b) वनकाष्ठ(c) शुष्ककाष्ठ(d) समिधाCorrect Answer: (d) समिधाSolution:व्याख्या - हवन में जलाने वाली लकड़ी के लिए शुद्ध शब्द है 'समिधा', न कि हवन सामग्री, वनकाष्ठ एवं शुष्क काष्ठ।58. 'दिशाएं ही जिनका वस्त्र है' उन्हें कहा जाता है -(a) विश्वम्भर(b) दिक्पाल(c) दिगम्बर(d) पैगम्बरCorrect Answer: (c) दिगम्बरSolution:व्याख्या 'दिशायें ही जिनका वस्त्र हैं उन्हें दिगम्बर कहा जाता है', - न कि विश्वम्भर, दिक्पाल एवं पैगम्बर।59. जिसका जन्म कन्या के गर्भ से हुआ हो -(a) कन्यापुत्र(b) कानीन(c) अवैध पुत्र(d) कुमारीसुतCorrect Answer: (b) कानीनSolution:व्याख्या - 'जिसका जन्म अविवाहित कन्या के गर्भ से हुआ हो' उसे 'कानीन' कहते हैं न कि अवैध पुत्र, कन्यापुत्र व कुमारीसुत।60. 'पेट की अग्नि' के लिए शुद्ध शब्द है -(a) दावाग्नि(b) बड़वाग्नि(c) जठराग्नि(d) मन्दाग्निCorrect Answer: (c) जठराग्निSolution:व्याख्या - 'पेट की अग्नि' के लिए शुद्ध शब्द है 'जठराग्नि', न कि दावाग्नि, बड़वाग्नि व मंदाग्नि।Submit Quiz« Previous123456