सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा, 2016 सामान्य अध्ययन (Part-II)Total Questions: 7541. किसी निश्चित कोड में BREAKTHROUGH को EAOUHRBRGHKT लिखा जाता है, उसी कोड में DISTRIBUTION कैसे लिखा जाएगा?(a) STDIBURIONTI(b) STTIBUDIONRI(c) TISTBUONDIRI(d) STTIBUODRIDICorrect Answer: (b) STTIBUDIONRISolution:42. एक आदमी का मुँह पश्चिम की ओर है और वह 45% दक्षिणावर्ती घूमता है और फिर 180° दक्षिणावर्ती घूमता है तदोपरान्त 315° वामावर्ती घूमता है अब उसका मुँह किस दिशा की ओर है?(a) पश्चिम(b) पश्चिम-दक्षिण(c) दक्षिण(d) उत्तरCorrect Answer: (c) दक्षिणSolution:व्याख्या-43. यदि एक संख्या के एक-चौथाई का एक -तिहाई 15 है, तो उस संख्या का तीन-दसवाँ है-(a) 34(b) 46(c) 49(d) 54Correct Answer: (d) 54Solution:व्याख्या- माना वह संख्या x है⇒ x × (1/4) × (1/3) = 15x = 180⇒ 180 × (3/10) = 5444. एक घड़ी को दोपहर में 12 बजे शुरू किया जाता है। घण्टे की सुई का घुमाव 5 बजकर 10 मिनट तक होगा-(a) 145 deg(b) 150 deg(c) 155 deg(d) 160 degCorrect Answer: (c) 155 degSolution:व्याख्या-घण्टे की सुई द्वारा 12 घण्टे में बनाया गया कोण = 360°घण्टे की सुई द्वारा 5[\frac{10}{60}] घण्टे में बनाया गया कोण [=\frac{360}{12}\times\frac{31}{6}=155^{\circ}] Ans.45. एक दो अंकों की संख्या का उसके अंकों की आपस में स्थिति बदलने पर प्राप्त संख्या से अन्तर 36 है उस संख्या के दोनों अंकों के बीच में अन्तर क्या है?(a) 4(b) 9(c) 12(d) 16Correct Answer: (a) 4Solution:व्याख्या- माना दो अंकों की संख्या = 10x + yअभीष्ट अन्तर-10x + y - (10y + x) = 36 10x + y - 10y - x = 36 9x - 9y = 36 x - y = 446. ((2.39)² - (1.61)²)/(3.39 - 1.61) का मान है-(a) 2(b) 4(c) 6(d) 8Correct Answer: (b) 4Solution:व्याख्या-(2.39)²-(1.61)² (2.39-1.61)[\frac{(2.39+1.61)(2.39-1.61)}{(2.39-1.61)}](\frac{(4.00)(0.78)}{(0.78)}=4) Ans.47. यदि 0.75 : X :: 5 : 8, तो X का मान है।(a) 1.12(b) 1.20(c) 1.25(d) 1.30Correct Answer: (b) 1.20Solution:व्याख्या - 0.75 : x :: 5 : 8x = (0.75 × 8) / 5x = 1.20 Ans.48. एक कक्षा के 22 विद्यार्थियों की औसत आयु 21 वर्ष है शिक्षक की आयु सम्मिलित करने पर औसत आयु में 1 वर्ष की वृद्धि हो जाती है, शिक्षक की आयु क्या है?(a) 48 वर्ष(b) 45 वर्ष(c) 43 वर्ष(d) 44 वर्षCorrect Answer: (d) 44 वर्षSolution:व्याख्या- कक्षा के 22 विद्यार्थियों की कुल आयु = 22 × 21 = 462 वर्षशिक्षक की आयु सम्मिलित करने पर कुल आयु = 23 × 22 = 506 वर्ष शिक्षक की आयु = 506 - 462 = 44 वर्ष उत्तर49. एक आदमी के पास कुछ मुर्गियाँ और गायें हैं यदि उनके सिरों की संख्या 48 तथा पैरों की संख्या 140 के बराबर हो, तो मुर्गियों की संख्या है-(a) 24(b) 25(c) 26(d) 27Correct Answer: (c) 26Solution:व्याख्या- माना मुर्गियों की संख्या = x तथा गायों की संख्या = (48-x)प्रश्नानुसार-2x + 4(48-x) = 1402x + 192 - 4x = 140 2x = 52 x = 26 अतः आदमी के पास 26 मुर्गियाँ हैं।50. यदि a का 20% b के बराबर है, तब 20 का b% निम्न में से किसके समान है?(a) a के 4%(b) a के 5%(c) a के 20%(d) a के 25%Correct Answer: (a) a के 4%Solution:व्याख्या - b = a/5=> 20 × (a/5)/100=> 20 ×a/(5×100) = a × 4/100या a का 4%Submit Quiz« Previous12345678Next »