1. केवल नर रक्त चूसते हैं
2. केवल मादा रक्त चूसती हैं
3. मादा पौधों का रस चूसती हैं
4. मादा की अपेक्षा नर के डैने बड़े होते हैं
5. नर की अपेक्षा मादा के डैने बड़े होते हैं
इनमें से
Correct Answer: (d) केवल 2 और 5 सही हैं
Solution:व्याख्या- नर की अपेक्षा मादा मच्छर के डैने बड़े होते हैं और केवल मादा मच्छर ही रक्त चूसती है, जबकि नर मच्छर अपना पोषण फल फूलों के रस से करते हैं। इस प्रकार प्रश्नगत कथन 2 और 5 सत्य हैं। शेष कथन असत्य हैं।