सहायक समीक्षा अधिकारी (प्री.) परीक्षा, 2016 सामान्य अध्ययन (Part-II)Total Questions: 7031. निम्नलिखित में से कौन उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमन्त्री थीं?(a) श्रीमती राजेन्द्रकुमारी बाजपेयी(b) श्रीमती सुचेता कृपलानी(c) सुश्री मायावती(d) श्रीमती सरोजिनी नायडूCorrect Answer: (b) श्रीमती सुचेता कृपलानीSolution:व्याख्या- श्रीमती सुचेता कृपलानी (सुचेता मजुमदार) उत्तर प्रदेश की प्रथम मुख्यमंत्री के साथ-साथ देश के किसी राज्य की प्रथम मुख्यमंत्री थी। ये वर्ष 1946 में संविधान सभा की सदस्य चुनी गयी तथा वर्ष 1958 से 1960 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव रही। नोवाखली के दंगे के दौरान ये महात्मा गाँधी के साथ थी।32. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?स्थानउत्पाद(a) लखीमपुर खीरीनक्काशीदार काष्ठ शिल्प(b) खुर्जामृत्तिका शिल्प(c) मेरठखेलकूद के सामान(d) जलेसरढलवी घण्टियाँ (a) लखीमपुर खीरी - नक्काशीदार काष्ठ शिल्प(b) खुर्जा - मृत्तिका शिल्प(c) मेरठ - खेलकूद के सामान(d) जलेसर - ढलवी घण्टियाँCorrect Answer: (a) लखीमपुर खीरी - नक्काशीदार काष्ठ शिल्पSolution:व्याख्या- उत्तर प्रदेश में नक्काशीदार काष्ठ शिल्प के लिए प्रसिद्ध स्थलों में मैनपुरी, सहारनपुर, बिजनौर, बुलंदशहर, मिर्जापुर आदि प्रमुख हैं। लखीमपुर खीरी चीनी उत्पादक क्षेत्र है।33. निम्नलिखित में से किस स्थान पर मुड़िया पूर्णिमा मेला का आयोजन किया जाता है?(a) बटेश्वर(b) कन्नौज(c) गोवर्धन(d) सरधनाCorrect Answer: (c) गोवर्धनSolution:व्याख्या- मुड़िया पूर्णिमा मेला प्रति वर्ष आषाढ़ मास की पूर्णिमा अर्थात गुरू पूर्णिमा को गोवर्धन, मथुरा-वृन्दावन में आयोजित किया जाता है।34. सूची । को सूची II के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-सूची- । (जिला)सूची -II (उत्पाद)(a) अलीगढ़1. विद्युत करघा के उत्पाद(b) फिरोजाबाद2.ताले(c) मुरादाबाद3. पीतल के बर्तन(d) टाँडा4. चूड़ियाँ ABCD(a)1234(b)2431(c)2341(d)4321 (a) A-1, B-2, C-3, D-4(b) A-2, B-4, C-3, D-1(c) A-2, B-3, C-4, D-1(d) A-4, B-3, C-2, D-1Correct Answer: (b) A-2, B-4, C-3, D-1Solution:व्याख्या उत्तर प्रदेश के जिले और उनसे सम्बन्धित उत्पादों का सुमेल इस प्रकार है-सूची- 1 (जिला)सूची -II (उत्पाद)अलीगढ़तालाफिरोजाबादचूड़ियाँमुरादाबादपीतल के बर्तनटांडाविद्युत करघा के उत्पाद35. निम्नलिखित में से कौन सा अभयारण्य सही सुमेलित नहीं है?पक्षी विहारस्थान(a) समसपुररायबरेली(b)नवाबगंजइलाहाबाद(c) बखीरासन्त कबीर नगर(d) सण्डीहरदोई (a) समसपुर -रायबरेली(b) नवाबगंज -इलाहाबाद(c) बखीरा -सन्त कबीर नगर(d) सण्डी - हरदोईCorrect Answer: (b) नवाबगंज -इलाहाबादSolution:व्याख्या- नवाबगंज पक्षी अभयारण्य उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में अवस्थित है। यह उत्तर प्रदेश का प्रथम पक्षी विहार है।36. उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस मण्डल में प्रथम समाजवादी अभिनव विद्यालय खोला गया था?(a) इलाहाबाद(b) अलीगढ़(c) आगरा(d) वाराणसीCorrect Answer: (a) इलाहाबादSolution:व्याख्या- इलाहाबाद (प्रयागराज) मंडल के चाका विकास खंड के दाँदूपुर गाँव में 23 अप्रैल, 2016 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश के पहले 'समाजवादी अभिनव विद्यालय' का उद्घाटन किया गया।37. निम्नलिखित अक्षर श्रेणी में लुप्त अक्षर क्रम से है :ab_ _a_ _b _ _ cb(a) bcbcbb(b) abcabc(c) cbbcab(d) accaccCorrect Answer: (c) cbbcabSolution:व्याख्या- श्रेणी के अवलोकन से स्पष्ट है कि श्रेणी abcb के समूह की आवृत्ति है। अतः विकल्प (c) से मान रखने पर श्रेणी पूर्ण हो जाती है- a b c b a b e b a b c b38. यदि SISTER का कूट 212345 हो तथा ARC का 658 हो, तो ARREST का कूट होगा?(a) 655243(b) 655423(c) 655324(d) 655325Correct Answer: (b) 655423Solution:व्याख्या- जिस प्राकरउसी प्रकार सुमेलित करने परअतः ARREST, 655423 से सुमेलित है।39. निम्नलिखित चार्ट में लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए :(a) 25(b) 27(c) 30(d) 32Correct Answer: (c) 30Solution:व्याख्या- दिए गए चार्ट में संख्या श्रृंखला निम्नांकित प्रकार से चल रही है-2+1=3,3+2=5, 5+3=8,8+4=12, 12+5=17, 17+6=23,23+7=30, 30+8=38अतः स्पष्ट है कि लुप्त संख्या 30 है।40. किसी पंक्ति में P बाएँ से 10वें तथा दायीं से 12वें स्थान पर खड़ा है। यदि P और Q अपने स्थान परस्पर बदल लें तो P बाएँ से 18वाँ हो जाता है। P और Q के अतिरिक्त पंक्ति में अन्य व्यक्तियों की संख्या है :(a) 29(b) 27(c) 26(d) 24Correct Answer: (b) 27Solution:व्याख्या- प्रथम शर्त के अनुसार Q के दायी तरफ व्यक्तियों की संख्या 11 है। अतः पंक्ति में कुल व्यक्तियों की संख्या= 18+11=29इस प्रकार पंक्ति में P वQ के अतिरिक्त व्यक्तियों की संख्या=29-2= 27 उत्तरSubmit Quiz« Previous1234567Next »