Solution:व्याख्या- माना दो संख्याएं x और y हैंप्रश्न की शर्तों के अनुसार-
X + Y =10--................(i)
X² - Y²=40---............................. (ii)
समी. को सरल करने पर
(X+Y) (X - Y) = 40 ---(iii)
समी. (i) का मान समी. (iii) में रखने पर
10(X - Y) = 40
X-Y = 4 -(iv)
समी. (i) और समी. (iv) को जोड़ने पर
x + y = 10
x - y = 4
+++/ 2x = 14
X = 7 समी. (1) में X = 7 रखने पर
7 + Y = 10
Y = 3 अतः दोनों में बड़ी संख्या 7 होगी।