सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रीलिम्स) परीक्षा, 2014 सामान्य अध्ययन (Part-I)Total Questions: 7061. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रत्यक्ष कर है?(a) विक्रय कर(b) एक्साइज ड्यूटी(c) कस्टम्स ड्यूटी(d) सम्पदा करCorrect Answer: (d) सम्पदा करSolution:व्याख्या - आयकर, निगम कर, व्यय कर, सम्पदा कर, पूँजी लाभ कर, लाभांश कर, ब्याज कर, उपहार कर इत्यादि प्रत्यक्ष कर के उदाहरण हैं जबकि विक्रय कर, एक्साइज ड्यूटी और सीमा शुल्क अप्रत्यक्ष कर है।62. किस राज्य सरकार के व्यापार का संचालन भारतीय रिजर्व बैंक नहीं करता है?(a) नागालैण्ड(b) जम्मू और कश्मीर(c) पंजाब(d) असमCorrect Answer: (b) जम्मू और कश्मीरSolution:व्याख्या- प्रश्नकाल में जम्मू और कश्मीर राज्य के साथ-साथ सिक्किम राज्य के व्यापार का संचालन भारतीय रिजर्व बैंक नहीं करता था। 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर को भारत का केन्द्र शासित प्रदेश बना दिया गया है। अतः भारत सरकार की नीतियाँ अब वहाँ स्वतः लागू हो गई हैं। वर्तमान में केवल सिक्किम राज्य के व्यापार का संचालन आर.बी.आई. नहीं करता है।63. पेमेन्ट ऑफ ग्रैच्युटी ऐक्ट, 1972 के अनुसार ग्रैच्युटी भुगतान की अधिकतम सीमा क्या है?(a) रु. 3 लाख(b) रु. 7.50 लाख(c) रु. 10 लाख(d) रु. 10.50 लाखCorrect Answer: (c) रु. 10 लाखSolution:व्याख्या प्रश्न के समय पेमेन्ट ऑफ ग्रैच्युटी ऐक्ट, 1972 के - अनुसार ग्रैच्युटी भुगतान की अधिकतम सीमा 3.5 लाख रुपये से बढ़कर 10 लाख रु. कर दी गयी थी। उल्लेखनीय है कि अब यह सीमा 20 लाख हो गयी है।64. 'पैन' के प्रारम्भ में पाँच अंग्रेजी के अक्षर होते हैं, जैसे AFZPK 7190 K, इसमें P दर्शाता है -(a) व्यक्तिगत(b) फर्म(c) अविभाजित हिन्दू परिवार(d) व्यक्तियों का समूहCorrect Answer: (a) व्यक्तिगतSolution:व्याख्या स्थायी खाता संख्या या पैन भारत में दस अंकीय वर्णनात्मक संख्या है जो आयकर विभाग द्वारा लैमिनेटेड कार्ड के रूप में जारी किया जाता है। पैन के प्रारम्भ में दिये गये पाँच अंग्रेजी अक्षरों में से P (Person) अक्षर व्यक्तिगत को दर्शाता है। चौथा अक्षर कार्ड धारक को तथा पांचवां अक्षर कार्ड धारक के सरनेम को दर्शाता है।65. हवाई जहाज के टायरों को चौड़ा करने में निम्नलिखित में से कौन-सी गैस प्रयुक्त होती है?(a) हाइड्रोजन(b) हीलियम(c) नाइट्रोजन(d) निऑनCorrect Answer: (b) हीलियमSolution:व्याख्या - वायुयान के टायरों में भरने के हेतु नाइट्रोजन गैस का प्रयोग किया जाता है। वायुयान के टायरों का दबाव एवं तापमान बहुत उच्च होता है जिससे वायुयान के उतरते एवं रुकते समय टायरों में विस्फोट होने की संभावना प्रबल हो जाती है। नाइट्रोजन गैस का दबाव कम होने के कारण टायरों में विस्फोट की संभावना नगण्य हो जाती है। नोट : आयोग ने इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (b) हीलियम को माना था। किन्तु बाद में संशोधन कर विकल्प (c) को स्वीकार किया।66. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए -कथन (A) : सोते समय तीव्र प्रकाश अवांछनीय होता है।कारण (R) : तीव्र प्रकाश में शरीर में मेलाटोनिन का उत्पादन अधिक होता है।नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर अपना उत्तर दीजिए।(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (A) का सही स्पष्टीकरण (R) है(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं किन्तु (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है(c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है(d) (A) असत्य है किन्तु (R) सत्य हैCorrect Answer: (c) (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य हैSolution:व्याख्या तीव्र प्रकाश में शरीर में मेलाटोनिन का उत्पादन कम होने लगता है, जिससे निद्रा में व्यवधान आता है। इसीलिए सोते समय तीव्र प्रकाश अवांछनीय होता है। शरीर में पीनियल ग्रंथि के द्वारा 'मेलाटोनिन' नामक हार्मोन का निर्माण किया जाता है। पीनियल ग्रंथि एक मटर के आकार की ग्रंथि है और मस्तिष्क के मध्य से ठीक ऊपर स्थित होती है। दिन के दौरान पीनियल निष्क्रिय रहता है और जब सूरज ढल जाता है। और अंधेरा होता है तो एससीएन (SCN) द्वारा पीनियल को सक्रिय कर दिया जाता है और मेलाटोनिन का उत्पादन होने लगता है और यह रक्त में फैल जाती है जिसके कारण नींद आने लगती है।67. 'लाल स्याही' बनाई जाती है -(a) फिनॉल से(b) एनिलीन से(c) कांगो रेड से(d) इओसिन सेCorrect Answer: (d) इओसिन सेSolution:व्याख्या - स्याही एक द्रव है जिसमें बहुत से रंजक होते हैं। लाल स्याही इओसिन से बनाई जाती है।68. भोपाल गैस त्रासदी से सम्बन्धित यौगिक का नाम था -(a) मेथाइल ऐल्कोहॉल(b) फॉस्फाजीन(c) मेथाइल आइसोसाइनेट(d) मेथाइलएमाइनCorrect Answer: (c) मेथाइल आइसोसाइनेटSolution:व्याख्या - भोपाल गैस त्रासदी (1984) मिथाइल आइसोसायनाइट नामक गैस के फैलने से हुई थी।69. फोटोग्राफी में स्थिर करने के रूप में प्रयुक्त होने वाला रासायनिक पदार्थ है -(a) सोडियम थायोसल्फेट(b) बोरेक्स(c) सोडियम टेट्राथायोनेट(d) अमोनियम मोलिब्डेटCorrect Answer: (a) सोडियम थायोसल्फेटSolution:व्याख्या - सोडियम थायोसल्फेट नामक रसायन का प्रयोग फोटोग्राफी में निगेटिव एवं पॉजिटिव के स्थायीकरण में होता है। इसका उपयोग सोने व चाँदी के निष्कर्षण में भी किया जाना है।70. निम्नलिखित में से किस लवण को प्रतिदिन खाद्य-नमक के रूप में उपयोग नहीं करना चाहिए?(a) आयोडीनयुक्त नमक(b) समुद्री नमक(c) सेंधा नमक(d) संसाधिक माधारण नमकCorrect Answer: (b) समुद्री नमकSolution:व्याख्या - समुद्री नमक का प्रतिदिन सेवन मानव के लिए घातक हो सकता है। समुद्री नमक के अधिक उपयोग से उच्च रक्तचाप व किडनी खराब होने की सम्भावना होती है।Submit Quiz« Previous1234567