Correct Answer: (a) नाइट्रोजन
Solution:व्याख्या- पृथ्वी के चारो ओर से घिरे वायु के विस्तृत फैलाव को वायुमण्डल कहते हैं। वायुमण्डल की ऊपरी परत के अध्ययन को वायु विज्ञान एवं निचली परत के अध्ययन को ऋतु विज्ञान कहते हैं। आयतन के अनुसार वायुमण्डल में विभिन्न गैसों का मिश्रण इस प्रकार है-नाइट्रोजन 78.07%, ऑक्सीजन 20.93%, कार्बन डाईऑक्साइड 0.03% एवं आर्गन 0.93% ।