Correct Answer: (b) A-4, B-1, C-2, D-3
Solution:व्याख्या-प्रकृति में कार्बन मुक्त तथा अनेक यौगिकों के रूप में पाया जाता है। कार्बन अपरूपता प्रदर्शित करता है। यह क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय दो अपरुपों में पाया जाता है। हीरा, ग्रेफाइट एवं फुलरीन कार्बन के क्रिस्टलीय अपरूप हैं जबकि चारकोल, कोक इसके अक्रिस्टलीय अपररूप हैं। संगमरमर कैल्शियम (CaCO3) का रूप है, सिलिकॉन के रूप में रेत पाया जाता है, जबकि माणिक्य एल्युमिनियम का खनिज है। एल्युमिनियम मुक्त अवस्था में नहीं पाया जाता है। संयुक्त अवस्था में यह धातु विभिन्न अयस्कों के रूप में पाई जाती है।