Correct Answer: (a) Agra/आगरा
Solution:दिये गये विकल्पों में गया, पुरी व वारंगल शहर को विरासत शहरों के समग्र विकास के लिए हृदय (HRIDAY) योजना के अन्तर्गत शामिल किया गया है जबकि आगरा शहर को इसमें शामिल नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने नेशनल हेरीटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑगमेंटेशन योजना (HRIDAY) की शुरुआत 21 जनवरी 2015 को की थी। इसका लक्ष्य देशभर में मौजूद ऐतिहासिक इमारतों का संरक्षण तथा उनका पुनरुद्धार आदि करना है। इसके तहत 12 शहरों का चयन किया गया है जो निम्न हैं वाराणसी, मथुरा, पुरी, अजमेर, अमृतसर, अमरावती, बादामी, द्वारका, गया, कांचीपुरम, वेलकंन्त्री, और वारंगल ।