सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा 2021 सामान्य अध्ययन Part – II (5.12.2021)

Total Questions: 70

41. Which of the following cities was declared winner in "Social Aspect Category" of the India Smart Cities Awards 2020, which were declared in June 2021? निम्नलिखित में से किस शहर को जून 2021 में घोषित इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 की "सामाजिक पहलू श्रेणी" में विजेता घोषित किया गया था?

Correct Answer: (a) Tirupati/तिरुपति
Solution:जून 2021 में घोषित इंडिया स्मार्ट सिटी अवार्ड 2020 की 'सामाजिक पहलू श्रेणी, में आन्ध्र प्रदेश के तिरुपति शहर को विजेता घोषित किया गया है। वर्ष 2022 में सामाजिक पहलू श्रेणी में बडोदरा प्रथम एवं आगरा दूसरे स्थान पर रहा है।

42. Italy launched its first "Food Mega Park" in India in June 2021 at which of the following place? / जून 2021 में इटली ने भारत में अपना पहला "फूड मेगा पार्क" निम्नलिखित में से किस स्थान पर शुरू किया?

Correct Answer: (b) Fanidhar/फणीधर
Solution:इटली ने जून 2021 में भारत में अपना पहला 'मेगा फूडपार्क' फणीधर (मेहसाणा, गुजरात) में शुरू किया है। इस परियोजना का उद्देश्य दोनों देर्शों में कृषि और उद्योग के बीच तालमेल बनाना है और इस क्षेत्र में नई और अभिन्त कुशल प्रौद्योगिकी के अनुसंधान एवं विकास पर ध्यान केन्द्रित करना है। भारत में 'मेगा फूड पार्क' खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित किया जाता है जिसका उद्देश्य वैश्विक खाद्य व्यापार में भारत की हिस्सेदारी को बढ़ाना है। मेगाफूड पार्क योजना 2008 में शुरू की गई। जिसके तहत कुल 42 मेगाफूड पार्क स्थापित किया जाना है। केन्द्र सरकार ने मार्च 2021 में 'प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम फॉर फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री' की शुरूआत ₹10,900 Cr से की जिसकी अवधि 2021-22 से 2026-27 तक होगी। अप्रैल 2023 तक 24 मेगाफूड पार्क संचालित किए जा रहे हैं।

43. "Shabri Sankalp Abhiyan" is associated with- "शबरी संकल्प अभियान" का संबंध है-

Correct Answer: (d) National Nutrition Mission/राष्ट्रीय पोषण अभियान
Solution:'शबरी संकल्प अभियान' का संबंध राष्ट्रीय पोषण अभियान से है। बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के पहले चरण में उन (29) जिलों में इसकी शुरुआत की गई है, जहाँ कुपोषण की समस्या ज्यादा है। इस योजना के तहत 0-3 वर्ष तथा 3-5 वर्ष के बच्चों का वजन लिया। जायेगा। कुपोषित बच्चों को पीली श्रेणी और अति-कुपोषित बच्चों को लाल श्रेणी में रखा जायेगा। शबरी संकल्प अभियान के द्वारा सरकार की कोशिश है कि एक वर्ष में कुपोषण में 2 प्रतिशत की कमी लायी जाये।

44. Consider the following- निम्नलिखित पर विचार कीजिए-

1. kalaripayattu कलरीपायडु

2. Thang-Ta/थांग-ता

3. Mallakhamba/मलखम्ब

4. Gatka/गतका

Which of the above game/s has been included in "Khelo India Youth Games" Select the correct answer using the code given below-

उपर्युक्त में से किन खेलों को "खेलो इंडिया यूथ गेम्स" में सम्मिलित किया गया है? नीचे दिए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए-

Correct Answer: (d) 1, 2, 3, and 4/1, 2. 3 और 4
Solution:तीसरे खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 10 से 22 जनवरी 2020 के मध्य गुवाहाटी असम में किया गया। केन्द्रीय खेल और युवा कल्याण राज्य मंत्री किरण रिजिजू की घोषणा के अनुसार 4 स्वदेशी खेलों को 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' में सम्मिलित किया गया है। शामिल किए गए चार खेलों का राज्यों से संबंध निम्नलिखित है-

1. कलारीपायडू-करल

2. मलखम्ब-मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र

3. गतका-पंजाब (पारंपरिक युद्ध शैली)

4. थांग-ता- मणिपुर (मार्शल आर्ट)

पांचवें खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 31 जनवरी - 17 फरवरी 2023 तक मध्य प्रदेश में आयोजित किए गए। महाराष्ट्र राज्य इसमें अग्रणी रहा है।

45. Which of the following state started E-ration Card Service in first time?/ निम्नलिखित राज्यों में से किसने ई-राशन कार्ड सेवा सर्वप्रथम प्रारंभ किया?

Correct Answer: (d) Delhi/दिल्ली
Solution:ई. राशन कार्ड सेवा सर्वप्रथम दिल्ली में 27 मार्च, 2015 को प्रारम्भ हुई। यह एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से राज्य के किसी भी निवासी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करके राशन कार्ड प्राप्त किया जा सकता है तथा खाद्यान्न की उपलब्धता व लागत की जानकारी ली जा सकती है। इस योजना का उद्देश्य राशन कार्ड वितरण की समस्या का समाधान करना तथा गरीबों की खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। यह योजना पारदर्शिता को बढ़ावा देकर भ्रष्टाचार कम करने में मदद करेगी।

46. Which of the following is not one of the twelve 'HRIDAY' cities chosen for holistic development of heritage cities? निम्नलिखित में से कौन विरासत शहरों के समग्र विकास के लिए चुने गए बारह 'हृदय' (HRIDAY) शहरों में से नहीं है?

Correct Answer: (a) Agra/आगरा
Solution:दिये गये विकल्पों में गया, पुरी व वारंगल शहर को विरासत शहरों के समग्र विकास के लिए हृदय (HRIDAY) योजना के अन्तर्गत शामिल किया गया है जबकि आगरा शहर को इसमें शामिल नहीं किया गया है। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने नेशनल हेरीटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑगमेंटेशन योजना (HRIDAY) की शुरुआत 21 जनवरी 2015 को की थी। इसका लक्ष्य देशभर में मौजूद ऐतिहासिक इमारतों का संरक्षण तथा उनका पुनरुद्धार आदि करना है। इसके तहत 12 शहरों का चयन किया गया है जो निम्न हैं वाराणसी, मथुरा, पुरी, अजमेर, अमृतसर, अमरावती, बादामी, द्वारका, गया, कांचीपुरम, वेलकंन्त्री, और वारंगल ।

47. The main objective of "Sangam Yojana" is- "संगम योजना" का मुख्य उद्देश्य है-

Correct Answer: (a) To increase welfare of handicapped person/ विकलांगों की कल्याण वृद्धि करना
Solution:संगम योजना का मुख्य उद्देश्य "विकलांगों की कल्याण वृद्धि" करने से है। यह योजना 15 अगस्त 1996 को प्रारंभ की गई थी। इसके तहत् ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले विकलांग व्यक्तियों को समूहों में संगठित करके आर्थिक गतिविधियाँ सम्पन्न करने हेतु 15000 रूपये की सहायता प्रदान करने का प्रावधान था।

48. Which among the following states was awarded as the best training state for "Van Dhan Yojana" by the Government of India in August 2021? निम्नलिखित में से किस राज्य को अगस्त 2021 में भारत सरकार द्वारा "वन धन योजना" के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण राज्य के रूप में सम्मानित किया गया?

Correct Answer: (a) Nagaland/न.गालंण्ड
Solution:अगस्त, 2021 में नागालैण्ड राज्य को भारत सरकार द्वारा "वन धन योजना" के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण राज्य के रूप में सम्मानित किया गया। इस दौरान नागालैण्ड को विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वन धन विकास योजना के तहत 7 राष्ट्रीय पुरस्कार मिले। • वन धन योजना की शुरूआन 14 अप्रैल, 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था जिसका मुख्य उद्देश्य जनजातीय आबादी का आर्थिक विकास करना है।.

49. A Pan-India Campaign 'Ek Pahal' launched on September 17, 2021 was related to- 17 सितम्बर 2021 को शुरू किया गया अखिल भारतीय अभियान 'एक पहल' संबंधित था-

Correct Answer: (a) Justice delivery at doorstep/न्याय आपके द्वार से
Solution:17 सितम्बर, 2021 को शुरू किया गया अखिल भारतीय अभियान 'एक पहल' न्याय आपके द्वार से संबंधित था। यह अभियान कानून और न्याय मंत्रालय तथा नालसा द्वारा शुरू किया गया। "एक पहल" अभियान का मुख्य उद्देश्य कानूनी सहायता को मुख्य धारा में लाना और प्रत्येक नागरिक तक न्याय की पहुँच को सुलभ बनाना है। इस अभियान के तहत लोगों को टेली-लॉ इनीशिएटिव के तहत पंजीकरण के लिए प्रोत्साहिन भी किया जायेगा।

50. Which of the countries is signatory to the Abraham Accord? निम्नलिखित में से कौन-कौन से देश अब्राहम समझौता (Abraham Accord) के हस्ताक्षरकर्ता हैं?

Correct Answer: (c) Israel, United Arab Emirates, Bahraim इजरायल, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन
Solution:खाड़ी क्षेत्र के दो देशों वहरीन और संयुक्त अरब अमीरात ने इजरायल के साथ 'अब्राहम समझीता' पर हस्ताक्षर किये हैं। 13 अगस्त 2020 को इजरायल-यूएई शांति समझौते की घोषणा के बाद 11 सितम्बर 2020, को बहरीन-इजरायल समझौते की घोषणा की गई थी। 'अब्राहम समझौता इजरायल और अरब देशों के बीच पिछले 26 वर्षों में पहला शांति समझौता है। गौरतलब है कि इससे पहले 1994 में इजरायल और जार्डन के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये गये थे। अमेरिकी राष्ट्रपति के अनुसार, यह समझौता पूरे अरब क्षेत्र में व्यापक शांनि स्थापना के लिए एक नींव का काम करेगा। इजरायल-यूएई-बहरीन शांति समझौते के अनुसार यूएई और बहरीन द्वारा इजरायल में अपने दूतावास स्थापित करने के साथ पर्यटन, व्यापार, स्वास्थ्य और सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा दिया जायेगा।