Correct Answer: (c) खिलाड़ी
Solution:'खेलना' शब्द से बना विशेषण 'खिलाड़ी' होगा। विशेषण- जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताए उसे विशेषण कहते हैं। सार्वनामिक विशेषण- यह, वह, कोई, ऐसा, जैसा इत्यादि। गुणवाचक विशेषण-नया, पुराना, झूठा, सफेद, पीला, चौड़ा इत्यादि। संख्यावाचक विशेषण- चार, कुछ, तीस, सब, तीनों, चारों इत्यादि। परिमाण बोधक विशेषण - दो सेर, सब धन, दस हाथ, चार गज इत्यादि।