सहायक समीक्षा अधिकारी (प्री) परीक्षा 2021) सामान्य हिन्दीTotal Questions: 6011. इनमें से 'प्रथम' का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द होगा-(a) प्रधान(b) गौण(c) अंतिम(d) प्रत्यक्षCorrect Answer: (c) अंतिमSolution:'प्रथम' का उपयुक्त विपरीतार्थ शब्द 'अंतिम' होगा।शब्दविलोमप्रधानगौणप्रथमअंतिमप्रत्यक्षअप्रत्यक्षप्रवरअवर12. निम्नलिखित में एक वाक्य जो शुद्ध है, वह है-(a) उसने मुक्तकण्ठ से बड़ाई की।(b) उसने मुक्तहस्त धन लुटाया।(c) समस्त प्राणिमात्र का कल्याण करो।(d) आपकी आयु चालीस वर्ष है।Correct Answer: (b) उसने मुक्तहस्त धन लुटाया।Solution:निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य 'उसने मुक्तहस्त धन लुटाया' होगा। बाकी विकल्प वाक्य की दृष्टि से अशुद्ध है। अन्य वाक्यों के शुद्ध रूप निम्नलिखित है-• उसने मुक्तकण्ठ प्रशंसा की।• प्राणी मात्र का कल्याण करो।• आपकी अवस्था चालीस वर्ष है।13. 'उत्तराधिकार में प्राप्त सम्पत्ति' लिए एक शब्द है - - इन अनेक शब्दों के(a) धरोहर(b) उत्तराधिकृत(c) रिक्थ(d) परिसम्पत्तिCorrect Answer: (c) रिक्थSolution:उत्तराधिकार में प्राप्त सम्पत्ति के लिए एक शब्द रिक्थ होगा। वह मूल्यवान वस्तु जिस पर किसी का अधिकार हो - परिसम्पत्ति किसी के पास रखी हुई दूसरे की वस्तु या द्रव्य- धरोहर14. 'चोर' का पर्यायवाची शब्द है-(a) खनक(b) उदक(c) धूसर(d) थलचरCorrect Answer: (a) खनकSolution:'चोर' का पर्यायवाची शब्द 'खनक' है। खनक- चोर, दस्यु, रजनीचर, खनक, मोषक, तस्कर, कुम्भिल, कंभिज उदक - पानी, नीर, सलिल, अम्बु, तोय, पय, अमृत, सारंग। धूसर - गदहा, खर, गर्दभ, वैशाखनन्दन, रासभ, चक्रीवान, गधा।15. 'पाण्डु' शब्द विशेषण की दृष्टि से है -(a) केवल विशेषण(b) केवल विशेष्य(c) विशेषण और विशेष्य दोनों(d) उपर्युक्त में से एक भी नहींCorrect Answer: (c) विशेषण और विशेष्य दोनोंSolution:'पाण्डु' शब्द विशेषण और विशेष्य दोनों हैं। विशेषण- संज्ञा अथवा सर्वनाम की विशेषता बताने वाले शब्द विशेषण कहलाते हैं। जैसे - काला, मोटा, सुन्दर। विशेष्य- जिसकी विशेषता बतलायी जाये, वह 'विशेष्य' कहलाता है। जैसे, राम, गाय, घोड़ा।16. निम्नलिखित में एक वर्तनी शुद्ध है-(a) नुपूर(b) स्मर्ण(c) कवयित्री(d) परिस्थितीCorrect Answer: (c) कवयित्रीSolution:कवयित्री शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध है।अशुद्ध शब्दशुद्ध शब्दनुपूरनूपुरस्मर्णस्मरणपरिस्थितीपरिस्थिति17. वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है-(a) परिच्छा(b) परीच्छा(c) परीक्षा(d) परिक्षाCorrect Answer: (c) परीक्षाSolution:'परीक्षा' शब्द वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध है-अशुद्ध शब्दशुद्ध शब्दप्रत्युत्प्रत्युतभाग्यवानभाग्यवान्विधिवतविधिवत्श्रीमानश्रीमान्18. 'बिना पलक झपकाए' के लिए एक शब्द होगा-(a) चकित(b) देखते रहना(c) विपलक(d) निर्निमेषCorrect Answer: (d) निर्निमेषSolution:'बिना पलक झपकाए' के लिए एक शब्द 'निर्निमे होगा।तर्क के द्वारा जो सम्मत है - तर्कसम्मतजिसे नहीं जीता जा सके - अजेयजो अनुकरण करने योग्य हो -अनुकरणीय19. 'अनुरक्ति' का विपरीतार्थक शब्द है-(a) आसक्ति(b) प्रशस्ति(c) विरक्ति(d) प्रकृतिCorrect Answer: (c) विरक्तिSolution:'अनुरक्ति' का विपरीतार्थक शब्द 'विरक्ति' होगा।शब्दविलोमआसक्तिअनासक्तिप्रकृति.विकृतिअनेकताएकताअपकारउपकार20. निम्नांकित में एक वाक्य जो शुद्ध है, वह है-(a) मैं अनेकों बार विदेश गया।(b) इस हीरे का मूल्य नापा नहीं जा सकता।(c) बिना टिकट यात्रा दण्डनीय है।(d) आप केवल इतना ही काम कर दीजिए।Correct Answer: (c) बिना टिकट यात्रा दण्डनीय है।Solution:अशुद्ध- मैं अनेकों बार विदेश गया। शुद्ध - मैं अनेक बार विदेश गया। अशुद्ध - इस हीरे का मूल्य नापा नहीं जा सकता। शुद्ध - इस हीरे का मूल्य आँका नहीं जा सकता। अशुद्ध - आप केवल इतना ही काम कर दीजिए। शुद्ध - आप इतना ही काम कर दीजिए।Submit Quiz« Previous123456Next »