सहायक समीक्षा अधिकारी (प्री) पुनर्परीक्षा, 2016 सामान्य अध्ययन (Part-II)Total Questions: 7061. Given below are two statements, one labelled as the Assertion (A) and other as Reason (R): नीचे दो कथन दिए गये हैं जिनमें एक को अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) से चिन्हित किया गया है-Assertion (A): Lucknow's Defence Expo 2020 was the Asia' biggest Expo of defence products.अभिकथन (A): लखनऊ डिफेन्स एक्सपो 2020 एशिया का रक्षा उत्पाद का सबसे बड़ा एक्सपो था।Reason (R): The Expo was organised to portrait India as emerging defence manufacturing hub.कारण (R) : एक्सपो का आयोजन भारत को उभरते हुए रक्षा उत्पादन केन्द्र के रूप में प्रस्तुत करना था।Select the correct answer from the codes given below: नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।(a) Both (A) and (R) true and (R) is the correct explanation of (A)/दोनों (A) तथा (R) सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।(b) Both (A) and (R) are true and (R) is not the correct explanation of (A) / दोनों (A) तथा (R) सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।(c) (A) is true but (R) is false/ (A) सत्य है किन्तु (R) असत्य है।(d) (A) is false but (R) is true/(A) असत्य है किन्तु (R) सत्य है।Correct Answer: (a) Both (A) and (R) true and (R) is the correct explanation of (A)/दोनों (A) तथा (R) सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।Solution:फरवरी 2020 में लखनऊ में डिफेन्स एक्सपो 2020 का आयोजन हुआ था। यह एशिया का रक्षा उत्पाद का सबसे बड़ा एक्सपो था। इस एक्सपो का आयोजन भारत के उभरते हुए रक्षा उत्पादन केन्द्र के रूप में प्रस्तुत करना था। अतः स्पष्ट है कि A तथा R दोनों सत्य हैं तथा R, A की सही व्याख्या है। डिफेंस एक्सपो 2022 का आयोजन अक्टूबर, 2022 को गुजरात के गांधीनगर में हुआ।62. Following are the estimated source of revenue of the Union Budget 2020-21. Match List-I with List-II and select the correct answer from the codes given below. निम्नलिखित केन्द्रीय बजट 2020-21 के अनुमानित आय के स्त्रोत हैं। सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए।List/सूची-1 (Source/स्रोत)List/सूची-II (Percentage of Revenue/प्रतिशत आय)A. Corporate tax निगम कर1. 17 percent 17 प्रतिशतB. Income tax आय कर2. 18 percent 18 प्रतिशतC. Customs सीमा शुल्क3. 7 percent 7 प्रतिशतD. Central Excise केन्द्रीय उत्पाद शुल्क4. 4 percent 4 प्रतिशत ABCD(a)1234(b)4321(c)3412(d)2143 (a) A-1, B-2, C-3, D-4(b) A-4, B-3, C-2, D-1(c) A-3, B-4, C-1, D-2(d) A-2, B-1, C-4, D-3Correct Answer: (d) A-2, B-1, C-4, D-3Solution:सही सुमेलित है-स्रोतप्रतिशत आय(A) निगम कर18%(B) आय कर17%(C) सीमा शुल्क4%(D) केन्द्रीय उत्पाद शुल्क7%63. Given below are two statements, one labelled as Assertion (A) and the other as Reason (R) : नीचे दो कथन दिए गये हैं, जिनमें एक अभिकथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) चिन्हित किया गया है :Assertion (A): For education and culture a Centre for Cultural Resources and Training (CCRT) was set up in 1979.अभिकथन (A) : शिक्षा एवं संस्कृति के लिए सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केन्द्र (सी.सी.आर.टी.) की स्थापना वर्ष 1979 में की गयी थी।Reason (R): The objective of CCRT was to link education with culture.कारण (R) : सी.सी.आर.टी. का उद्देश्य शिक्षा को संस्कृति से जोड़ना था।Choose the correct answer from the codes given below: नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।(a) Both A and R are true and R is the correct explanation of A/दोनों A तथा R सत्य हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता है(b) Both A and R are true and R is not the correct explanation of A/दोनों A तथा R सत्य हैं तथा R, A की सही व्याख्या नहीं करता है(c) A is true but R is false/A सत्य है किन्तु R असत्य है।(d) A is false but R is true/A असत्य है किन्तु R सत्य है।Correct Answer: (a) Both A and R are true and R is the correct explanation of A/दोनों A तथा R सत्य हैं तथा R, A की सही व्याख्या करता हैSolution:भारत सरकार ने संस्कृति मंत्रालय के अधीन सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना मई 1979 में कमलादेवी चट्टोपाध्याय तथा डॉ. कपिल वात्स्यायन के नेतृत्व में किया था। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। इस प्रशिक्षण केन्द्र का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सात्विक शिक्षा प्रदान करना तथा शिक्षा को संस्कृति से जोड़ना है। इस प्रशिक्षण केन्द्र के तीन क्षेत्रीय केन्द्र पश्चिम में उदयपुर, दक्षिण में हैदराबाद तथा पूर्वोत्तर में गुवाहाटी में स्थित है।64. "Wangla Festival" is celebrated in the following state : "वांग्ला उत्सव" निम्न राज्य में मनाया जाता है-(a) Mizoram/मिजोरम में(b) Meghalaya/मेघालय में(c) Manipur/मणिपुर में(d) Tripura/त्रिपुरा मेंCorrect Answer: (b) Meghalaya/मेघालय मेंSolution:भारत के पूर्वोत्तर में स्थित मेघालय राज्य में बसने वाले गारों जनजाति समुदाय द्वारा नवंबर के महीने में फसल कटाई के उपलक्ष्य में वांग्ला उत्सव मनाया जाता है। इस उत्सव के द्वारा गारो जनजाति सूर्य देवता का सम्मान करते हैं। ज्ञातव्य है कि गारो जनजाति फसल के अधिदेवता सूर्य को मानते हैं।65. Colour of the tag used on certified seed bags is: प्रमाणित बीज के थैलों पर प्रयोग किये जाने वाले टैग का रंग है-(a) blue/नीला(b) purple/बैंगनी(c) white/सफेद(d) golden yellow/सुनहरा पीलाCorrect Answer: (a) blue/नीलाSolution:कृषकों को फसल उत्पादन हेतु बिक्री किया जाने वाला बीज प्रमाणित बीज होता है। इसका उत्पादन आधारीय बीज से बीज प्रमाणीकरण संस्था की देख-रेख में मानकों के अनुरूप किया जाता है। प्रमाणित बीज के टैग का रंग नीला होता है।66. Which of the following is a social objective of business? निम्नलिखित में से व्यवसाय का सामाजिक उद्देश्य है?(a) Innovation/नवाचार(b) Employment generation/रोजगार सृजन(c) Business coordination/व्यावसायिक समन्वय(d) Risk management/जोखिम प्रबन्धनCorrect Answer: (b) Employment generation/रोजगार सृजनSolution:व्यवसाय का सामाजिक उद्देश्य रोजगार सृजन करना है। वास्तव में एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में एक व्यवसायी से यह आशा की जाती है कि जिन लोगों के साथ वह लेन-देन करता है उन सभी को वह समान अवसर प्रदान करे।67. International Mother Language Day is celebrated on: अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है-(a) March 20/20 मार्च को(b) January 25/25 जनवरी को(c) February 21/21 फरवरी को(d) December 21/21 दिसम्बर कोCorrect Answer: (c) February 21/21 फरवरी कोSolution:अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 21 फरवरी को मनाया जाता है। जबकि 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं 22 दिसम्बर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है।68. Which is the first month of Indian National Calendar?/भारतीय राष्ट्रीय कैलेण्डर का प्रथम महीना कौन-सा है?(a) Phalgun/फाल्गुन(b) Magh/माघ(c) Paush/पौष(d) Chaitra/चैत्रCorrect Answer: (d) Chaitra/चैत्रSolution:भारतीय राष्ट्रीय कैलेन्डर का प्रथम महिना चैत्र (मार्च- अप्रैल) होता है। चैत्र के बाद महीने क्रमशः बैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ, फाल्गुन।69. "Navaratri" is celebrated as Saraswati Pooja in the following state: "नवरात्रि" को सरस्वती पूजा के रूप में निम्न राज्य में मनाया जाता है-(a) Kerala केरल में(b) Karnataka/कर्नाटक में(c) Tamil Nadu/तमिलनाडु में(d) Telangana/तेलंगाना मेंCorrect Answer: (a) Kerala केरल मेंSolution:वरात्रि को सरस्वती पूजा के रूप में केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, तथा कर्नाटक सभी राज्य मनाते हैं। तमिलनाडु एवं केरल में नवरात्रि के नवें दिन को सरस्वती पूजा के रूप में मनाया ता है। जबकि कर्नाटक एवं आंध्र प्रदेश में नवरात्रि के 10वें देन सरस्वती पूजा की जाती है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने का उत्तर (a) माना है।70. With reference to the Indian Culture Portal, which of the following statements is/are correct? भारतीय संस्कृति पोर्टल के सन्दर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है?I. It has been developed by a team from L.I.T. Roorkee/इसे आई.आई.टी. रुड़की की टीम के द्वारा विकसित किया गया है।II. It is the Government's first authorized portal where knowledge and cultural resources of ministry of culture are available in public domain on a single platform/यह सरकार का पहला अधिकृत पोर्टल है, जहाँ संस्कृति मंत्रालय के विभिन्न संगठनों के ज्ञान एवं सांस्कृतिक संसाधनों को सार्वजनिक डोमेन में एक प्लेटफार्म में उपलब्ध कराया गया है।Select the correct answer from the codes given below: नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए।(a) Only I/केवल I(b) Only II/केवल II(c) Both I and II/दोनों 1 तथा II(d) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (b) Only II/केवल IISolution:भारतीय संस्कृति पोर्टल आई.आई.टी. मुम्बई द्वारा विकसित किया गया था। यह सरकार का पहला अधिकृत पोर्टल है, जहाँ संस्कृति मंत्रालय के विभिन्न संगठनों के ज्ञान एवं सांस्कृतिक संसाधनों को सार्वजनिक डोमेन में एक प्लेटफार्म में उपलब्ध कराया गया है।Submit Quiz« Previous1234567