सहायक समीक्षा अधिकारी (प्री.) पुनर्परीक्षा, 2016 सामान्य हिन्दीTotal Questions: 6041. 'जिसका कोई शत्रु नहीं जन्मा है' वाक्यांश के लिए एक शब्द है-(a) अजेय(b) शत्रुजयी(c) अजातशत्रु(d) शत्रुविहीनCorrect Answer: (c) अजातशत्रुSolution:वाक्यांश के लिए एक शब्द है-शब्दवाक्यांशअजातशत्रुजिसका कोई शत्रु नहीं जन्मा है।अजेयजिसे जीता न जा सके।शत्रुजयीजिसने शत्रु को जीत लिया हो।शत्रुविहीनजिसका कोई शत्रु न हो।42. 'खोज करने वाला' इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है-(a) अन्वेषक(b) अनुपम(c) अन्विति(d) निवेशकCorrect Answer: (a) अन्वेषकSolution:'खोज करने वाला' वाक्यांश के लिए एक शब्द 'अन्वेषक' है। अनुपम 'जिसकी उपमा न हो' है, निवेशक निवेश करने वाला/पूँजी लगाने वाला है। अन्विति का अर्थ 'परस्पर सम्बद्धता' या 'एकता' होता है।43. 'जिसकी ग्रीवा सुन्दर हो' वाक्यांश के लिए एक शब्द है-(a) पार्थिव(b) सुग्रीव(c) सुधीर(d) सुनीलCorrect Answer: (b) सुग्रीवSolution:'जिसकी ग्रीवा सुन्दर हो' के लिए एक शब्द 'सुग्रीव' है। 'पृथ्वी से संबंध रखने वाला' के लिए एक शब्द 'पार्थिव' होगा। सुधीर का अर्थ 'धैर्यवान' दृढ़ होता है।44. 'जिसका अनुभव इन्द्रियों द्वारा न हो सके' इस वाक्यांश के लिए एक शब्द है-(a) जीतेन्द्र(b) अतीन्द्रिय(c) एन्द्रिक(d) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (b) अतीन्द्रियSolution:'जिसका अनुभव इन्द्रियों द्वारा न हो सके' के लिए एक शब्द 'अतीन्द्रिय' है। इन्द्रियों को जीतने वाले को जितेन्द्र और इन्द्रियों से सम्बन्धित को 'ऐन्द्रिक' कहा जाता है।45. वाक्यांशों और उनके लिए प्रयुक्त शब्दों के निम्नलिखित युग्मों में सही युग्म का चयन कीजिए।(a) जो स्त्री अभिनय करे- अभिनेता(b) जो व्याकरण जानता हो - व्याकरणिक(c) आँखों से परे -प्रत्यक्ष(d) लौटकर आया हुआ - प्रत्यागतCorrect Answer: (d) लौटकर आया हुआ - प्रत्यागतSolution:शब्द और वाक्यांश का सही रूप है-46. निम्नलिखित में से 'तत्सम' शब्द है-(a) उछाह(b) उजला(c) उल्लू(d) ओष्ठCorrect Answer: (d) ओष्ठSolution:'ओष्ठ' तत्सम शब्द है। अन्य शब्दों का तद्भव-तत्सम रूप है-तद्भवतत्समहोंठओष्ठउछाहउत्साहउजलाउज्ज्वलउल्लूउलूक47. 'परिवा' का तत्सम रूप है-(a) परवा(b) परेवा(c) प्रतिपदा(d) पड़ीवाCorrect Answer: (c) प्रतिपदाSolution:'परिवा' का तत्सम 'प्रतिप्रदा' है। हिन्दी माह के प्रत्येक पक्ष के प्रथम तिथि को प्रतिपदा कहते हैं।48. निम्नलिखित तत्सम तद्भव शब्दों का संगत युग्म है-(a) खर्पट - खोपड़ी(b) सक्तु -सत्य(c) पर्यंक - पलंग(d) घोटक - घड़ाCorrect Answer: (c) पर्यंक - पलंगSolution:'पर्यंक-पलंग' तत्सम तद्भव शब्द युग्म सही है। अन्य युग्मों का शुद्ध रूप है-तत्समतद्भवसक्तुसत्तूसत्यसचघोटकघोड़ाघटघड़ा49. निम्नलिखित में से 'तद्भव' शब्द है-(a) आँसू(b) एकत्र(c) वानर(d) उच्चCorrect Answer: (a) आँसूSolution:'आँसू' तद्भव शब्द है। इसका तत्सम अश्रु होगा। एकत्र, वानर और उच्च तत्सम शब्द हैं। इनका तद्भव क्रमशः है- इकट्ठा, बन्दर, ऊँचा।50. 'कपित्थ' का तद्भव शब्द है-(a) कपूर(b) कैथा(c) केला(d) खजूदCorrect Answer: (b) कैथाSolution:'कपित्थ' का तद्भव 'कैथा' है। अन्य शब्दों का तत्सम है- कपूर- कर्पूर, केला- कदली, खजूर-खजूर।Submit Quiz« Previous123456Next »