Correct Answer: (b) इलाहाबाद
Solution:व्याख्या- प्रश्नगत विकल्पों में इलाहाबाद के अतिरिक्त शेष तीनों निर्यात विकास केन्द्र हैं, जिनसे निर्यात होने वाली वस्तुओं का विवरण निम्नवत है- आगरा सिल्क कारपेट, हस्तशिल्प सामान, संगमरमर उत्पाद, बैग आदि, खुर्जा पॉटरी, सेरॉमिक टाइल्स आदि तथा मेरठ- टेक्सटाइल्स, खेल का सामान, स्वर्ण आभूषण आदि।