सहायक समीक्षा अधिकारी (प्री.) परीक्षा, 2017 सामान्य हिन्दीTotal Questions: 6011. 'विशिख' किस शब्द का पर्यायवाची है ?(a) बुध(b) बाण(c) तरु(d) सरोवरCorrect Answer: (b) बाणSolution:व्याख्या- 'विशिख' शब्द बाण का पर्यायवाची है। बाण के अन्य पर्यायवाची शब्द तीर, शर, शायक आदि हैं।12. निम्नलिखित में 'खर' का पर्याय शब्द नहीं है -(a) दुष्ट(b) गदहा(c) तिनका(d) तेजCorrect Answer: (a) दुष्टSolution:व्याख्या- 'गदहा, तिनका और तेज' तीनों शब्द 'खर' के पर्याय हैं जबकि 'दुष्ट' शब्द 'खल' का पर्याय होता है।13. कौन-सा शब्द 'घोड़ा' का पर्यायवाची नहीं है ?(a) बाजि(b) तुरंग(c) शार्दूल(d) हयCorrect Answer: (c) शार्दूलSolution:व्याख्या- बाजि, तुरंग, हय, अश्व, घोटक आदि घोड़ा के पर्यायवाची शब्द हैं जबकि शार्दूल, शेर का पर्यायवाची शब्द है।14. 'टीका' शब्द का पर्याय है-(a) व्याख्या(b) आलेख(c) टेकुआ(d) तकलीCorrect Answer: (a) व्याख्याSolution:व्याख्या- व्याख्या, भाष्य, वृत्ति, भाषांतरण, विवृत्ति आदि टीका के पर्यायवाची शब्द हैं। जबकि आलेख, टेकुआ तथा तकली तीनों असंगत हैं।15. निम्नलिखित में 'यमुना' का पर्यायवाची शब्द नहीं है-(a) हंससुता(b) अर्कजा(c) कृष्णा(d) कूलंकषाCorrect Answer: (d) कूलंकषाSolution:व्याख्या- हंससुता, अर्कजा तथा कृष्णा तीनों यमुना के पर्यायवाची शब्द हैं। जबकि 'कूलंकषा' शब्द यमुना का पर्याय नहीं है बल्कि नदी का पर्यायवाची शब्द है।16. निम्नलिखित में से 'मीन' का समानार्थी है-(a) झख(b) शिलीमुख(c) अलि(d) षट्पदCorrect Answer: (a) झखSolution:व्याख्या- 'मीन' का समानार्थी शब्द 'झख' है जबकि शिलीमुख, अलि, षट्पद, मिलिंद, भ्रमर, चंचरीक, मधुकर, मधुप आदि भँवरा के पर्यायवाची शब्द हैं।17. निम्नलिखित में से 'केतु' का पर्याय नहीं है-(a) झंडा(b) पताका(c) निशान(d) ग्रहCorrect Answer: (d) ग्रहSolution:व्याख्या- झंडा, पताका, निशान, केतन, ध्वज आदि 'केतु' के पर्यायवाची शब्द हैं। जबकि 'ग्रह' केतु का पर्याय नहीं है।18. 'तलवार' का पर्यायवाची शब्द है-(a) हलवार(b) करवाल(c) धरवार(d) धारदारCorrect Answer: (b) करवालSolution:व्याख्या- खड़ग, असि, कृपाण, तेग, करवाल और शमशीर आदि तलवार के पर्यायवाची शब्द हैं। अन्य असंगत हैं।19. निम्नलिखित में से 'कामदेव' का पर्यायवाची शब्द है-(a) विडौजा(b) पिशुन(c) मार(d) अश्मCorrect Answer: (c) मारSolution:व्याख्या - अनंग, कंदर्प, मन्मथ, मदन, अदेह, रतिपति और मार 'कामदेव' के पर्यायवाची शब्द हैं। 'विडौजा' इन्द्र का, 'पिशुन' कौआ का तथा 'अश्म' पत्थर का पर्यायवाची शब्द है।20. 'धनंजय' का पर्याय है-(a) गुडाकेश(b) धनुर्धर(c) मृत्यंजय(d) सारथीCorrect Answer: (a) गुडाकेशSolution:व्याख्या- अर्जुन, पार्थ, कौन्तेय, गुडाकेश, गांडीवधर आदि घनंजय के पर्यायवाची शब्द हैं।Submit Quiz« Previous123456Next »