सहायक समीक्षा अधिकारी (प्री.) परीक्षा, 2017 सामान्य हिन्दीTotal Questions: 6021. निम्नलिखित शब्दों में वर्तनी की दृष्टि से कौन-सा शब्द अशुद्ध है ?(a) पुष्पांजलि(b) निरापराध(c) भास्कर(d) उज्ज्वलCorrect Answer: (b) निरापराधSolution:व्याख्या - प्रश्नगत विकल्प में उल्लिखित 'निरापराध' वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध है, इसकी शुद्ध वर्तनी 'निरपराध' होता है, जबकि शेष वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध हैं।22. निम्नलिखित में अशुद्ध वर्तनी का शब्द है-(a) वाङ्मय(b) उत्कर्ष(c) वैमनस्य(d) मिथलेशकुमारीCorrect Answer: (d) मिथलेशकुमारीSolution:व्याख्या- प्रश्नगत विकल्प में उल्लिखित 'मिथलेशकुमारी' अशुद्ध वर्तनी युक्त शब्द है, जिसकी शुद्ध वर्तनी जबकि शेष वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध है। मिथिलेशकुमारी' है23. निम्नलिखित में एक शब्द अशुद्ध है-(a) दैहिक(b) नोकरी(c) प्रौढ़(d) पौरुषCorrect Answer: (b) नोकरीSolution:व्याख्या - प्रश्न में उल्लिखित 'नोकरी' अशुद्ध वर्तनी का शब्द है जिनकी शुद्ध वर्तनी 'नौकरी' होती है, जबकि शेष वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध हैं।24. इनमें से अशुद्ध वर्तनी का शब्द है-(a) चरमोत्कर्ष(b) वाङ्मय(c) पुनुरुत्थान(d) हिरण्यकश्यपुCorrect Answer: (c) पुनुरुत्थानSolution:व्याख्या- चरमोत्कर्ष, वाङ्मय दोनों शुद्ध वर्तनी वाले शब्द हैं। जबकि विकल्प (c) और (d) दोनों अशुद्ध हैं। पुनुरूत्थान शब्द अशुद्ध है जिसका शुद्ध रूप है- पुनरुत्थान तथा हिरण्यकश्यपु का शुद्ध रूप हिरण्यकशिपु है। आयोग ने इसे मूल्यांकन से बाहर कर दिया है।25. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है-(a) प्रतिदर्श(b) दृष्टा(c) रचइता(d) अहारCorrect Answer: (a) प्रतिदर्शSolution:व्याख्या- 'प्रतिदर्श' शुद्ध वर्तनी का शब्द है जबकि अहार, रचइता और दृष्टा अशुद्ध वर्तनी के शब्द हैं जिनकी शुद्ध वर्तनी क्रमशः आहार, रचयिता और द्रष्टा होगी।26. निम्नलिखित में अशुद्ध वाक्य है-(a) गौतम ऋषि की पत्नी का नाम अहल्या था।(b) इस कार्य में बहुत विलम्ब हो गया।(c) रसगुल्ला बहुत स्वादिष्ट है।(d) एक गुलाब की माला खरीद लेना।Correct Answer: (d) एक गुलाब की माला खरीद लेना।Solution:व्याख्या- प्रश्न में उल्लिखित वाक्य 'एक गुलाब की माला खरीद लेना' अशुद्ध है क्योंकि इसमें 'एक गुलाब की माला' के स्थान पर 'गुलाब की एक माला' प्रयुक्त होना चाहिए। शेष वाक्यांश शुद्ध है।27. निम्नलिखित में से एक वाक्य अशुद्ध है-(a) इस बात का स्पष्टीकरण करना आवश्यक है।(b) प्याज तीखा होता है।(c) आप इतनी देर में क्यों आये ?(d) प्रत्येक श्रमिक को दो रुपये मिले।Correct Answer: (a) इस बात का स्पष्टीकरण करना आवश्यक है।Solution:व्याख्या-'स्पष्टीकरण' के साथ 'करना' का प्रयोग त्रुटिपूर्ण है इस लिए विकल्प (a) में उल्लिखित वाक्य अशुद्ध है, शेष वाक्य शुद्ध हैं।28. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है-(a) भारत कभी ब्रिटेन के आधीन था।(b) निरपराधी व्यक्ति को दण्ड नहीं मिलना चाहिए।(c) बादशाह ने मुक्तहस्त दान दिया।(d) उसे पैत्रिक सम्पत्ति में हिस्सा नहीं मिला।Correct Answer: (c) बादशाह ने मुक्तहस्त दान दिया।Solution:व्याख्या- प्रश्न में उल्लिखित वाक्यांश 'बादशाह ने मुक्त हस्त दान दिया' के अतिरिक्त शेष सभी अशुद्ध हैं क्योंकि 'आधीन' के स्थान पर 'अधीन' 'निरपराधी' व्यक्ति के स्थान पर 'निरपराध' और 'पैत्रिक' के स्थान पर 'पैतृक शब्द प्रयुक्त होना चाहिए।29. निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य अशुद्ध है ?(a) वह अनेकों मामलों में गवाह था।(b) नूपुर की ध्वनि मनमोहक है।(c) आपकी मनःकामना पूरी हो।(d) मनीषिगण ! मेरी बात पर ध्यान दें।Correct Answer: (a) वह अनेकों मामलों में गवाह था।Solution:व्याख्या- 'वह अनेकों मामलों में गवाह था'। वाक्य अशुद्ध है। जिसका शुद्ध रूप होगा- 'वह अनेक मामलों में गवाह था,' जब कि शेष विकल्प शुद्ध हैं।30. निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-(a) संसारिक समस्याओं में सभी फँसे हैं।(b) निरपराध व्यक्ति को दण्ड क्यों मिला?(c) हिन्दी देवनागरी लिपी में लिखी जाती है।(d) अत्याधिक दुःख सहा नहीं जाता।Correct Answer: (b) निरपराध व्यक्ति को दण्ड क्यों मिला?Solution:व्याख्या- दिये गये वाक्यों में शुद्ध वाक्य 'निरपराध व्यक्ति को दण्ड क्यों मिला? जबकि शेष विकल्प अशुद्ध हैं। जिसका शुद्ध रूप इस प्रकार होगा-अशुद्ध वाक्यशुद्ध वाक्य1. सांसारिक समस्याओं में सभी फंसे हैं।1. सांसारिक समस्याओं में सभी फंसे हैं।2. हिन्दी देवनागरी लिपी में लिखी जाती है।2. हिन्दी देवनागरी लिपि में लिखी जाती है।3. अत्याधिक दुःख सहा नहीं जाता।3. अत्यधिक दुःख सहा नहीं जाता।Submit Quiz« Previous123456Next »