सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा, 2013 सामान्य हिन्दीTotal Questions: 3011. 'झगड़ा लगाने वाला मनुष्य' एक शब्द में कहा जाता है?(a) जयचन्द(b) शकुनी(c) विभीषण(d) नारदCorrect Answer: (d) नारदSolution:व्याख्या कहा जाता है। 'झगड़ा लगाने वाले मनुष्य' को एक शब्द में 'नारद'12. 'महल के भीतरी भाग' को किस शब्द में जानते हैं?(a) गर्भगृह(b) भीतरी तल(c) अन्तःपुर(d) रनिवासCorrect Answer: (c) अन्तःपुरSolution:व्याख्या - महल के भीतरी भाग को 'अन्तःपुर' के नाम से जाना जाता है। अतः विकल्प (c) शुद्ध है। अन्य विकल्प त्रुटिपूर्ण हैं।13. इनमें कौन सा शब्द तद्भव है?(a) मधुप(b) मधुकर(c) भ्रमर(d) भँवराCorrect Answer: (d) भँवराSolution:व्याख्या - दिये गये विकल्पों में मधुप, मधुकर एवं अमर शुद्ध तत्सम शब्द हैं, जबकि विकल्प (d) में प्रयुक्त शब्द भँवरा तद्भव शब्द है।14. 'मुदरी' का तत्सम रूप है-(a) मुद्री(b) मुन्दरी(c) मुदरिका(d) मुद्रिकाCorrect Answer: (d) मुद्रिकाSolution:व्याख्या दिये गये विकल्पों में मुदरी शब्द का तत्सम रूप - 'मुद्रिका' होता है। शेष विकल्प असंगत हैं।15. 'दीठि' का तत्सम रूप है-(a) द्रष्टि(b) दिष्टि(c) दीष्टि(d) दृष्टिCorrect Answer: (d) दृष्टिSolution:व्याख्या - दीठि शब्द का तत्सम रूप 'दृष्टि' होता है। अन्य तीनों विकल्प के शब्द तत्सम रूप की दृष्टि से अशुद्ध हैं।16. कौन सा शब्द तत्सम है?(a) शुश्रूषा(b) सुन्नर(c) अपजस(d) अच्छरCorrect Answer: (a) शुश्रूषाSolution:व्याख्या - दिये गये चारों विकल्पों में तत्सम शब्द 'शुश्रूषा' है, जबकि अन्य विकल्प सुन्नर, अच्छर और अपजस तीनों शब्द तद्भव हैं। इनके तत्सम शब्द, क्रमशः सुन्दर, अक्षर और अपयश है।17. 'सिंगार' शब्द का तत्सम है-(a) श्रृंगार(b) श्रंगार(c) श्रृंगार(d) शिंगारCorrect Answer: (a) श्रृंगारSolution:व्याख्या सिंगार शब्द का तत्सम रूप 'श्रृंगार' होता है। शेष - विकल्पों के शब्द त्रुटिपूर्ण हैं।18. 'मीठा अमरूद' में 'मीठा' विशेषण किस कोटि का है?(a) परिमाणवाचक(b) गुणवाचक(c) व्यक्तिवाचक(d) संख्यावाचकCorrect Answer: (b) गुणवाचकSolution:व्याख्या- मीठा अमरूद में मीठा 'गुणवाचक' विशेषण है। यह अमरूद के मीठा होने के गुण की चर्चा करता है।19. 'तुम कहाँ पढ़ते हो' में किस कोटि का विशेषण प्रयुक्त हुआ है?(a) गुणवाचक(b) प्रश्नवाचक(c) संख्यावाचक(d) संकेतवाचकCorrect Answer: (b) प्रश्नवाचकSolution:व्याख्या- तुम कहाँ पढ़ते हो में 'प्रश्नवाचक विशेषण' प्रयुक्त - हुआ है, न कि गुणवाचक, संख्यावाचक या संकेतवाचक विशेषण।20. 'लोभी' किस विधि से निर्मित विशेषण है?(a) संज्ञा-विधि(b) सर्वनाम-विधि(c) क्रिया-विधि(d) प्रत्यय-विधिCorrect Answer: (d) प्रत्यय-विधिSolution:व्याख्या 'लोभी' प्रत्यय-विधि द्वारा निर्मित विशेषण है। 'लोभ' संज्ञा शब्द है जिसमें 'ई' प्रत्यय-विधि द्वारा 'लोभी' शब्द बना है। अतः विकल्प (d) सही है।Submit Quiz« Previous123Next »