सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा, 2013 सामान्य हिन्दीTotal Questions: 3021. इनमें कौन सा युग्म विशेषण नहीं है?(a) छोटा-बड़ा(b) हरा-पीला(c) दो-तीन(d) राम-लक्ष्मणCorrect Answer: (d) राम-लक्ष्मणSolution:व्याख्या - दिये गये विकल्पों में 'राम-लक्ष्मण' युग्म विशेषण नहीं है, बल्कि यह विशेष्य युग्म शब्द है; जबकि छोटा-बड़ा, हरा-पीला और दो-तीन युग्म विशेषण हैं।22. इनमें संख्यावाचक विशेषण कौन सा है?(a) सात(b) काला(c) रावण(d) खट्टाCorrect Answer: (a) सातSolution:व्याख्या- दिये गये विकल्पों में सात शब्द संख्यावाचक विशेषण है, जबकि काला तथा खट्टा गुणवाचक विशेषण शब्द हैं।23. 'उत्कर्ष' शब्द का विलोम लिखिए।(a) पतन(b) अपकर्ष(c) अपभ्रष्ट(d) विकर्षCorrect Answer: (b) अपकर्षSolution:व्याख्या - उत्कर्ष शब्द का विलोम शब्द 'अपकर्ष' होता है, न कि विकर्ष, पतन और अपभ्रष्ट।24. 'अन्तर्मुखी' का विलोम लिखिए।(a) जगत्मुखी(b) वाचाल(c) चतुर्मुखी(d) बहिर्मुखीCorrect Answer: (d) बहिर्मुखीSolution:व्याख्या - अंतर्मुखी शब्द का विलोम शब्द 'बहिर्मुखी' होता है, न कि जगतमुखी, वाचाल, चतुर्मुखी।25. 'अतिवृष्टि' का विलोम शब्द है-(a) अल्पवृष्टि(b) लघुवृष्टि(c) अनावृष्टि(d) न्यूनवृष्टिCorrect Answer: (c) अनावृष्टिSolution:व्याख्या अतिवृष्टि का विलोम शब्द 'अनावृष्टि' होता है, न कि अल्पवृष्टि, लघुवृष्टि और न्यूनवृष्टि।26. 'संयोग' का विलोम शब्द है-(a) अयोग(b) वियोग(c) विरह(d) योगहीनCorrect Answer: (b) वियोगSolution:व्याख्या - संयोग का विलोम शब्द 'वियोग' होता है, न कि विरह, अयोग और योगहीन।27. 'राजा' शब्द का विलोम लिखिए।(a) गरीब(b) दरिद्र(c) रंक(d) भिखारीCorrect Answer: (c) रंकSolution:व्याख्या - राजा शब्द का विलोम शब्द 'रंक' हत्ता है, न कि गरीब, दरिद्र और भिखारी।28. 'आकाश' शब्द का विलोम है?(a) धरती(b) नागलोक(c) पाताल(d) समुद्रCorrect Answer: (c) पातालSolution:व्याख्या- आकाश शब्द का विलोम शब्द 'पाताल' होता है, न कि धरती, समुद्र और नागलोक।29. 'सगुण' शब्द का विलोम है?(a) अवगुण(b) अगुण(c) दुर्गुण(d) निर्गुणCorrect Answer: (d) निर्गुणSolution:व्याख्या - सगुण शब्द का विलोम शब्द 'निर्गुण' होता है, न कि अवगुण, अगुण और दुर्गुण।30. 'अपशकुन' का विलोम है-(a) अशकुन(b) शकुन(c) पुण्य(d) पावनCorrect Answer: (b) शकुनSolution:व्याख्या - अपशकुन का विलोम शब्द 'शकुन' होता है, न कि पावन, पुण्य और अशकुन ।Submit Quiz« Previous123