Correct Answer: (b) देवराय-II के राज्यकाल में
Solution:व्याख्या - फारसी राजदूत अब्दुल रज्जाक देवराय-11 के समय विजयनगर आया था। वह विजयनगर के बारे में लिखता है कि यह दुनिया के सबसे भव्य शहरों में से एक है। उसने अपने विवरण में विजयनगर राज्य के व्यापार, उद्योगों तथा बंदरगाहों, कृषि, निवासियों के रहन-सहन तथा रीति-रिवाजों, दरबार, नगर व खजाने आदि अनेक बातों का अच्छा वर्णन किया है।