कथन (A) : उत्तर प्रदेश सबसे अधिक जनसंख्या वाला प्रदेश बना हुआ है (जनगणना 2011 अनंतिम आँकड़े)
कारण (R) : बिहार, पश्चिम बंगाल तथा महाराष्ट्र क्रमशः अवरोही क्रम में उसके नीचे है।
Correct Answer: (c) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है
Solution:व्याख्या-जनगणना 2011 के अन्तिम आँकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक जनसंख्या 19,98,12,341 है। उत्तर प्रदेश के पश्चात् अवरोही क्रम में जनसंख्या क्रमशः महाराष्ट्र, बिहार, और पश्चिम बंगाल की है। अतः कथन (A) सत्य और कारण (R) असत्य है। सर्वाधिक जनसंख्या वाले शीर्ष राज्य हैं-उत्तर प्रदेश (19,98,12,341), महाराष्ट्र (11,23,74, 333), बिहार (10,40,99,452), प. बंगाल (9,12,76,115)।