Correct Answer: (a) पॉलिएमाइड
Solution:व्याख्या पॉलिएमाइड का उपयोग बुलेटप्रूफ पदार्थों के निर्माण में - किया जाता है। यह एक प्रकार का बहुलक है, जो एमाइड नामक एकलक के आपस में जुड़ने से बनता है। यह प्राकृतिक तथा कृत्रिम दोनों रूपों में पाया जाता है। सिल्क, प्रोटीन, ऊन तथा नाइलान इसके उदाहरण हैं।