सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा, 2010 सामान्य अध्ययन (Part-II)Total Questions: 601. निम्नलिखित पादपों में से किसका संग्रह अंग तना नहीं है?(a) गन्ना का(b) अदरक का(c) आलू का(d) शकरकन्द काCorrect Answer: (d) शकरकन्द काSolution:व्याख्या - गन्ना, आलू तथा अदरक तना है जबकि शकरकन्द एक जड़ है जिसे खाया जाता है।2. सूची-1 को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए -सूची-1सूची-II(a) एन्सेफेलाइटिस1. रक्त कोशिकाएँ(b) फाइलेरिया2. मस्तिष्क(c) ल्यूकीमिया3. लसिका पर्व(d) मलेरिया4. अस्थि-मज्जा ABCD(a)4231(b)2143(c)1324(d)2341 (a) A-4, B-2, C-3, D-1(b) A-2, B-1, C-4, D-3(c) A-1, B-3, C-2, D-4(d) A-2, B-3, C-4, D-1Correct Answer: (d) A-2, B-3, C-4, D-1Solution:व्याख्या - एन्सेफैलाइटिस से मस्तिष्क प्रभावित होता है। फाइलेरिया से लसिका पर्व, ल्यूकीमिया से अस्थि मज्जा तथा मलेरिया से रक्त कोशिकाएँ प्रभावित होती हैं।3. निम्नलिखित में से कौन-सा एक युग्म सही सुमेलित है?(a) विटामिन B₁ - रेटिनॉल(b) विटामिन B₂ - राइबोफ्लेविन(c) विटामिन B₆ - नियासिन(d) विटामिन C - कैल्सिफेरॉलCorrect Answer: (b) विटामिन B₂ - राइबोफ्लेविनSolution:व्याख्या विटामिन B_{1} का रासायनिक नाम थायमिन है। इसकी कमी से बेरी-बेरी नामक रोग होता है। विटामिन B_{2} को राइबोफ्लेविन, विटामिन B_{6} को पाइरीडॉक्सिन तथा विटामिन C को एस्कॉर्बिक एसिड कहते हैं।4. निम्नलिखित में से कौन एक कीट नहीं है?(a) खटमल(b) घरेलू मक्खी(c) मच्छर(d) मकड़ीCorrect Answer: (d) मकड़ीSolution:व्याख्या खटमल, मच्छर तथा घरेलू मक्खी कीट हैं जबकि - मकड़ियों की गिनती कीटों में नही होती बल्कि ये बिच्छू की तरह अष्टपाद फैमिली से सम्बन्ध रखती हैं।5. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?(a) नियासिन - पैलाग्रा(b) थायमीन - बेरी-बेरी(c) विटामिन-D - सूखा रोग(d) विटामिन-K - बंध्यापनCorrect Answer: (d) विटामिन-K - बंध्यापनSolution:व्याख्या - विटामिन-K की कमी से रक्त का थक्का नहीं जमता है। थायमीन (विटामिन बी) की कमी से बेरी-बेरी रोग, विटामिन-D की कमी से सूखा रोग तथा नियासिन के कमी से पैलाग्र रोग होता है। बंध्यापन का सम्बन्ध विटामिन-E से है।6. 'परितृप्ति' एवं 'प्यास' के केंद्र मानव मस्तिष्क के निम्नलिखित में से किस भाग में अवस्थित है?(a) अग्र मस्तिष्क में(b) हाइपोथैलेमस में(c) मेड्यूला में(d) ऑप्टिक लोब मेंCorrect Answer: (b) हाइपोथैलेमस मेंSolution:व्याख्या - 'परितृप्ति' एवं 'प्यास' के केंद्र मानव मस्तिष्क के हाइपोथैलेमस भाग में अवस्थित है। हाइपोथैलेमस अन्तःस्रावी ग्रन्थियों से स्स्रावित हार्मोन्स का नियंत्रण करते हैं। अग्रमस्तिष्क, सेरीब्रम व डाइन सिफेलान में बंटा है। सेरीब्रम चेतना शक्ति, बुद्धिमत्ता तथा स्मरण शक्ति का केंद्र है।7. निम्नलिखित में से कौन एक प्राइमेट आधुनिक मानव का निकटतम सम्बन्धी है?(a) गिब्बन(b) गोरिल्ला(c) लंगूर(d) ओरेंग्यूटनCorrect Answer: (b) गोरिल्लाSolution:व्याख्या - आधुनिक मानव का निकटतम प्राइमेट गिब्बन है। यह मानव सदृश लघुत्तम कृति है।8. Rh कारक का नाम सम्बन्धित है एक प्रकार के -(a) कपि से(b) मानव से(c) बंदर से(d) चूहों सेCorrect Answer: (c) बंदर सेSolution:व्याख्या - 1940 ई. में कार्ल लैन्डस्टीनर और ए.एस. वीनर ने रुधिर में एक अन्य प्रकार के एण्टीजन का पता लगाया। इन्होंने रीसस बन्दर में इस तत्व का पता लगाया। इसलिए इसे Rh factor कहते हैं। जिन व्यक्तियों के रक्त में यह तत्व पाया जाता है। उनका रक्त Rh Positive कहलाता है तथा जिनमें नहीं पाया जाता उनका रक्त Rh Negative कहलाता है।9. गेहूँ में रोटी बनाने के गुणों को प्रभावित करने वाला पदार्थ है(a) ग्लूटिन(b) ग्लोबुलिन(c) ग्लाइसीन(d) लायसीनCorrect Answer: (a) ग्लूटिनSolution:व्याख्या - गेहूँ में रोटी बनाने के गुणों को प्रभावित करने वाला पदार्थ ग्लूटिन है।10. फल तथा सब्जियों में मोम के घोल का उपयोग किया जाता है -(a) फल तथा सब्जियों पर चमक लाने के लिए(b) उनका भण्डारण काल बढ़ाने के लिए(c) उनकी पकने की गति में तेजी लाने के लिए(d) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (b) उनका भण्डारण काल बढ़ाने के लिएSolution:व्याख्या फल तथा सब्जियों में मोम के घोल का उपयोग उनका भंडारण काल बढ़ाने के लिए किया जाता है। इस कृत्रिम घोल के लिए पैराफिन नामक मोम का उपयोग किया जाता है।Submit Quiz123456Next »