सहायक समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा, 2010 सामान्य अध्ययन (Part-II)Total Questions: 6031. एक समबहुभुज में, जिसका प्रत्येक कोण 156° का हो, उसमें भुजाएं होंगी -(a) 10(b) 12(c) 14(d) 15Correct Answer: (d) 15Solution:व्याख्या ((n - 2) x 180)/n = 156180n - 360 = 156n24n = 360n = 360/24=1532. B की आयु A की दोगुनी, किन्तु से आधी है C, A की आयु का आधा है किन्तु D से दोगुना बड़ा है। कौन से दो लोग अधिकतम एवं न्यूनतम आयु वाले हैं?(a) F और A(b) F और D(c) F, और B(d) F और CCorrect Answer: (b) F और DSolution:व्याख्या - B = 2A F = 2B C = 1/2 x A = 2Dअतः F > B > A > C > D33. यदि 15789 को लिखा जाए XTZAL और 2346 को NPSU, तो 23549 को कैसे लिखा जाएगा?(a) NPTSL(b) PNTSL(c) NPTUL(d) NBTSLCorrect Answer: (a) NPTSLSolution:व्याख्या - प्रत्येक संख्या को उसके अक्षर कोड में लिखा गया है।जिस प्रकार - 1 5 7 8 9 X T Z A L उसी प्रकार - 2 3 5 4 9 N P T S Lअतः 23549 को NPTSL लिखा जायेगा। 2346 NP SU34. निम्नलिखित में से कौन-सा अन्य से सुमेलित नहीं है?(a) CHM(b) DIN(c) LPU(d) KOTCorrect Answer: (a) CHMSolution:व्याख्या- CHM में कोई भी वर्ण स्वर नहीं है जबकि DIN, LPU, KOT में स्वर वर्ण I, U, O हैं।35. निम्नलिखित अंकों की श्रृंखला में अन्त में रिक्त स्थान में कौन-सा अंक आएगा?2-3,4-6,7-10, 11-15, 16-21, 22-(a) 25(b) 27(c) 28(d) 29Correct Answer: (c) 28Solution:36. निम्नलिखित आरेख निरूपित करता है : डॉक्टर, पिता एवं आदमी, डॉक्टरों को निरूपित करने वाली आकृति है -(a) वृत्त(b) वर्ग(c) आयत(d) इनमें से कोई भीCorrect Answer: (c) आयतSolution:व्याख्या - आदमी पिता हो सकता है, पिता डॉक्टर हो सकता है अतः आरेख में आयत डॉक्टरों को निरूपित कर रहा है।37. AGLPS...... की श्रृंखला में अगला वर्ण होगा -(a) B(b) R(c) T(d) UCorrect Answer: (d) USolution:व्याख्या- श्रृंखला में एक-एक कम करके जोड़ा गया हैA-G-L-P-S-U+6 +5 +4 +3 +238. अरुण कहता है, "यह लड़की मेरी माता के पौत्र की पत्नी है" अरुण का उस लड़की से क्या सम्बन्ध है?(a) पितामह का(b) पति का(c) पिता का(d) श्वसुर काCorrect Answer: (d) श्वसुर काSolution:39. निम्नलिखित में से वह कौनसी संख्या है जिसमें 13 से भाग देने पर शेष 4 बचता है और 17 से भाग देने पर 11 शेष बचता है?(a) 578(b) 589(c) 654(d) 760Correct Answer: (b) 589Solution:व्याख्या - 589 को 13 से भाग देने पर 4 शेष बचता है जबकि 17 से भाग देने पर 11 शेष बचता है।40. X का मान, जो QCP को एक सरल रेखा बना देगी, वह है -(a) 34 deg(b) 60 deg(c) 68 deg(d) 120 degCorrect Answer: (a) 34 degSolution:3x + 10 + 2x = 180 (सरल रेखा में बना कोण 180 deg होता है।)⇒ 5x + 10 = 1805 x 170 x = 170/5 = 34°Submit Quiz« Previous123456Next »